मार्किट में आते ही TVS की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मचाएगी तहलका मिलेगा 146km की रेंज

अभी कुछ महीने पहले ही TVS कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को ऑनवील किया है जिसमें बेहतरीन फीचर्स के साथ दमदार रेंज देखने को मिलता है| वैसे अगर देखा जाए तो भरतीय बाजार में कई अच्छे इलेक्ट्रिक स्कूटर उपलब्द है लेकिन उनमे कंपनी जो माइलेज देने का वादा करती है उतना मिलता नही है| वही दूसरी तरफ TVS कंपनी है जो हर चीज बिलकुल सटीक देती है जो वो देने का वादा करती है| तो चलिए अब आपको टीवीएस के इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में डिटेल में जानकारी देते है

TVS IQube ST इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलती है 145km की दमदार रेंज

यहाँ जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात हो रही है उसका नाम कंपनी ने Tvs iQube st रखा है| जिसे अभी कुछ महीने पहले ही मार्किट में पेश किया गया है| इसे सिंगल चार्ज पे 145km की दुरी तक चलाया जा सकता है| इसमें 4.56 kwh की लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है| वही इस बैटरी के साथ 4400 w की BLDC मोटर को भी जोड़ा गया है जो मदद करता है बेहतरीन पावर प्रोड्युज़ करने में|

80km/Hr की टॉप स्पीड के साथ मिलती है कई बेहतरीन फीचर्स

146 km range tvs iqube st ev scooter

अगर इसकी टॉप स्पीड की बात करे तो 80km/hr की इसकी टॉप स्पीड रहने वाली है| वही बात करे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की फीचर्स की तो इसमें आपको डिजिटल ओडोमीटर, मोबाइल कनेक्टिविटी, डिजिटल स्पीडोमीटर, स्टार्ट बटन, ब्लूटूथ, LED लाइट और शानदार स्टोरेज कैपेसिटी जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गये है|

मात्र 1.5 लाख रूपये में ले जाए घर

अब अगर बात करे सबसे दिलचस्प टॉपिक यानि इसकी कीमत को लेकर तो इसकी Ex-showroom कीमत करीब 1.5 लाख रूपये होने वाली है| लेकिन आपको बता दे की कंपनी के तरफ से इसपे आपको EMI की सुविधा देखने को मिल जाती है| बात करे कितना EMI देना होगा तो इसकी जानकारी आपको शोरूम पे जाने से मिल जाएगी|

Leave a Reply

%d bloggers like this: