Simple One Ev scooter की 3 बड़ी कमियां, खरीदने से पहले जान लें

लोगों के बीच इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर जागरूकता लगातार बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी भी लगातार लोगों के हित में नए-नए प्रोडक्ट लॉन्च कर रहे हैं। ऐसे में सिंपल वन की E-Scooter जो लगभग 2 सालों से अपने ग्राहकों को तारीख पर तारीख दे रही हैं लेकिन अभी कुछ दिनों से यह खबर निकल कर आ रही हैं की अप्रैल में इसका इवेंट होने वाला है । अगर आप भी यह स्कूटर लेने वाले हैं तो यह आपको जानना जरूरी है की इस स्कूटर में 3 बड़ी क्या खामिया हैं जो डेलिवरी के बाद देखने को मिलेगा। 

LFP बैटरी की जगह NMC बैटरी का प्रयोग 

शुरु में जब सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर आया था तो उसमे LFP बैटरी लगाने का वादा किया गया था जो C4V ब्रांड का होता है और काफी अच्छी क्वालिटी का होती हैं। इसी कारण अधिक से अधिक ग्राहकों ने इसे बुक किया था। कुछ दिनों पहले simple one के CEO द्वारा यह कहा गया की NMC बैटरी का प्रयोग किया जायेगा। इन दोनों बैटरी में काफी डिफ्रेंस हैं NMC बैटरी में 800 से 1000 साइकिल होते है जबकि LFP बैटरी में 1500 से 2000 साइकिल होते है। 

3 major drawbacks of Simple One Ev scooter, know before buying
3 major drawbacks of Simple One Ev scooter, know before buying

सर्विस प्रॉब्लम

जितने भी इलेक्ट्रिक स्कूटर होते है उनमें सबसे कॉमन प्रॉब्लम आफ्टर सेल्स सर्विस होती है क्योंकि यहीं पर सारी कंपनी अपने ग्राहकों को धोखा देने का काम करती है क्योंकि अगर कहीं कुछ भी समस्या आती है तो आपको सिंपल वन के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है यह देखने वाली बात हैं कि सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर इसको कैसे हैंडल करती है। 

Bugs की प्रॉब्लम

Bugs की प्रॉब्लम सिर्फ सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में ही नहीं बल्कि सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर में देखने को मिलती हैं। 

Leave a Reply

%d bloggers like this: