लाल किला की सम्पूर्ण जानकारी – Information About Red Fort In Hindi

About Red Fort In Hindi-भारत की राजधानी दिल्ली मे यमुना नदी के तट पर स्थित ‘लाल किला’ पुरे भारत घूमने वाले स्थानों मे काफी मशहूर माना जाता है जहाँ देश-विदेश से लोग इस किले को देखने और समझने आते है यह किला भारत आने वाले पर्यटकों के लिये एक खास पर्यटन स्थल है

लाल किला एक एतिहासिक किला है जिसका निर्माण सन् 1648 ईस्वी मे मुगाक साम्राज्य के पांचवे मुग़ल शासक शाहजहाँ ने बनवाया था|करीब 200 वर्षो तक लाल किले पर मुग़ल वंश के शासको का राज था और इसी बिच यह मुगलों का औपचारिक और राजनीतिक केंद्र भी था

वर्ष 1947 मे आजादी के बाद से हर साल इस किले पर 15 अगस्त के दिन भारत के प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा फहराया जाता है

अगर आप भी लाल किला घूमने के लिये जा रहे हैं तो पहले इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ लें क्योंकि इस आर्टिकल मे हम तमाम वो सारी जानकारी देने जा रहे हैं जो लाल किला भ्रमण के समय आपको पता होने चाहिए   

Table of Contents

1. लाल किला इतिहास -History Of Red Fort In Hindi

लाल किले का इतिहास 
 Red Fort Delhi History In Hindi

लाल किले का निर्माण सन् 1648 ईस्वी मे मुग़ल वंश के पांचवे शासक शाहजहाँ ने करवाया था जिस पर मुग़ल वंश के शासको ने तक़रीबन 200 वर्षो तक अपना शासन किया इस बिच यह किला मुगलों के मुख्य किले के रूप मे था पूरी तरह लाल बलुआ पत्थरों से बना होने के कारण इसे ‘लाल किला’ कहते है

इस विशाल किले को बनाने मे 10 साल का समय लगा था और इसके वास्तुकार उस्ताद अहमद लाहौरी था जिसने इस किले का डिजाईन किया था इसे बनाने का फैसला तब किया गया था जब शाहजहाँ ने अपनी राजधानी को आगरा से दिल्ली परिवर्तित करने का फैसला किया

वास्तविक रूप से इस किले को पहले ‘किला-ए-मुबारक’ कहा जाता था शाहजहाँ के शासन काल मे इस स्थान को शाहजहानाबाद कहा जाता था जिसे आगे चलकर दिल्ली कहा जाने लगा|

सन् 1752 ईस्वी मे मुगलों ने अपने आप को कमजोर देखते हुए मराठों से संधी कर ली और उन्हें दिल्ली के गद्दी का रक्षक बना दिया 1803 ईस्वी मे अंग्रेजो ने मराठों को हरा कर दिल्ली पर अपना कब्ज़ा जमा लिया और लाल किले के कई मूल्यवान वस्तुओं को तबाह और लुट कर उन्हें इंग्लैंड के मूजियम मे भेज दिया गया

जिसमे प्रसिद्ध कोहिनूर हीरा, शाहजहाँ का शराब का प्याला और बहादुर शाह जाफर का ताज शामिल था जो आज भी लंदन मे रखा हुआ है|

सन् 1947 मे आजादी के बाद भारत के प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु ने इस किले पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और तब से हर साल 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री लाल किले पर राष्टीय ध्वज लहराकर देश को संबोधित करते हैं

2. लाल किले के आकर्षण का केंद्र – Attractions Of Red Fort Delhi In Hindi

2.1 लाहौरी दरवाजा – Lahouri Darwaja

लाहौरी दरवाजा 
 Lahouri Darwaja

यह लाल किले का मुख्य दरवाजा है जिसका मुख लाहौर शहर के तरफ होने के कारण इसे यह नाम दिया गया यह दरवाज़ा इतना आकर्षक था की शाहजहाँ ने इसे एक सुनदर महिला के रूप मे बताया|

हर साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत के प्रधानमंत्री यहाँ राष्टीय ध्वज तिरंगा फहराते हैं और देश को संबोधित करते है

2.2 दिल्ली दरवाज़ा – Delhi Gate

दिल्ली गेट भी एक सार्वजनिक प्रवेश द्वार ही है जिसकी बनावट, रूप, रंग सब कुछ बिलकुल लाहौरी दरवाजे के समान ही है यहाँ पत्थर से बने दो बड़े हाथी एक दुसरे के आमने-सामने बने खड़े हुए दिखाई देते है

2.3 पानी दरवाज़ा – Pani Darwaza

यह दरवाज़ा लाल किले के दक्षण पूर्व मे नदी के तट पर स्थित होने के कारण इसका नाम पानी दरवाज़ा पड़ा|

2.4 मुमताज़ महल – Mumtaj Mahal

शाहजहाँ ने इस महल का निर्माण अपनी प्रिय बेगम मुमताज़ के लिये करवाया था यह महल सफ़ेद संगमरमर से बना हुआ है पहले यह महल महिलाओं के रहने का स्थान था लेकिन अब इसे एक संग्रहालय मे बदल दिया गया है

जिसके अंदर मुग़ल कल की कई कलाकिर्तियाँ जैसे तलवारें, पर्दे, पोशाक और पेंटिंग मौजूद हैं जिसे आज भी संभालकर कर रखा गया है|

2.5 रंग महल – Rang Mahal

मुमताज़ महल कि तरह हीं शाहजहाँ ने इस महल को भी अपनी रानियों के लिय बनवाया था पहले रंग महल को ‘पैलेस ऑफ़ कलर्स’ के नाम से जाना जाता था इस महल के बीचों बिच पानी का एक फव्वारा भी है जो कमल के फुल के आकार मे बना है

2.6 हीरा महल – Hira Mahal

हीरा महल का निर्माण बहादुर शाह जाफर ने सफ़ेद संगमरमर से बनवाया था ऐसा कहा जाता है की बहादुर शाह जाफर ने इस महल के अंदर कोहिनूर हीरे से भी कही ज्यादा कीमती हीरे को छुपाया था|

2.7 हमाम – Hamam

हमाम वो स्थान था जहाँ पहले के राजा महाराजा स्नान करते थे यह एक बहुत बड़ा स्नान करने का जगह हुआ करता था जहाँ बड़े-बड़े बाथटब जैसे नहाने के कुंड बने थे

2.8 दीवाने-ए-आम – Diwan-e-Aam

 दीवाने-ए-आम 
 Diwan-e-Aam

लाल किला के अंदर दीवाने-ए-आम एक कोर्ट हुआ करता था जहाँ राजा कई अहम फैसले लिया करते थे और आम जनता से रूबरू होकर उनके समस्याओं को सुनते और उन्हें हल भी करते थे| दीवाने-ए-आम कि दीवारों पर बेहद खुबसूरत गैलरी बनी गई है जो देखने में काफी आकर्षक हैं

2.9 चट्टा चौक – Chatta Chouk

चट्टा चौक एक ऐसा स्थान है जहाँ मुग़ल काल के समय बाज़ार लगता था इस बाज़ार में शाही वंश के लोगो के लिए ज्वेलरी, रेशमी कपडे और अन्य आइटम बेचा जाता था

2.10 दीवान-ए-खास – Diwan-e-Khas

About Red Fort In Hindi

दीवान-ए-खास – सफ़ेद संगमरमर से बना दीवान-ए-खास वो जगह था जहाँ रजा अपने कुछ खास मंत्री मंडल के साथ जरुरी चर्चा करते थे या यूँ कहे तो एक तरह से यह राजा का व्यक्तिगत सभा कक्ष था

2.11 नौबत खाना – Noubat Khana

नौबत खाना को बनाने का मेन कारण संगीतकारों के लिए था क्योंकि उस समय यहाँ अकसर किसी न किसी प्रकार के गीत संगीत के कार्यक्रम चलते रहते थे|

नौबत खाना को नक्कर खाना भी कहा जाता था यह लाहौरी दरवाज़े के पूर्व दिशा में स्थित है

3. लाल किला किसने बनवाया और कब – Lal Kila Kisne Banvaya Tha

लाल किला किसने बनवाया और कब - Who Built Red Fort And When In Hindi

लाल किले के निर्माण कार्य की शुरुआत मुग़ल वंश का पांचवा शासक शाहजहाँ ने वर्ष 1638 ईस्वी मे मुहरम के महीने मे करवाई जो 1648 मे बन कर तयार हुआ इसे बनाने मे 10 साल का समय लगा था और इसका वास्तुकार उस्ताद अहमद लाहौरी था  

3.1 लाल किला कितने एकड़ में है?

लाल किला कुल 256 एकड़ के विशाल चेत्रफल में फैला हुआ है जिसके अंदर कई आकर्षण के केंद्र जिसमे मुमताज महल, लाहौरी दरवाज़ा, दिल्ली दरवाज़ा, दीवान-ए-आम और दीवान-ए-खास आदि मौजूद हैं

3.2 लाल किला का नाम क्या है?

आपकी जानकारी के लिए बता दें की लाल किले का वास्तविक नाम किला-ए-मुबारक था मुग़ल काल में लोग इसे किला-ए-मुबारक या मुबारक किला कहते थे लेकिन बाद में अंग्रेजो ने इसे लाल रंग से रंग दिया और रेड फोर्ट का नाम दिया जिसे वहां के लोकल लोग लाल किला कहने लगे

3.3 लाल किला का वास्तुकार कौन था?

लाल किले का वास्तुकार उस्ताद अहमद लाहौरी था जिसने इस किले का डिज़ाइन किया था इसके अलावा प्रसिद्ध ताज महल का डिज़ाइन भी इसी के द्वारा किया गया था 

3.4 लाल किला कहाँ स्थित है?

लाल किला भारत की राजधानी दिल्ली में नेताजी सुबाष मार्ग, चांदनी चौक, नई दिल्ली में स्थित है

4. लाल किला कैसे पहुंचे – How To Reach Read Fort In Hindi

4.1 हवाई जहाज से लाल किला कैसे पहुंचे – How To Reach Red Fort By Flight In Hindi

 About Red Fort In Hindi

लाल किला भारत की राजधानी दिल्ली मे होने के कारण हवाई जहाज से यहाँ बड़े आसानी से पहुँच सकते है क्योंकि दिल्ली का इंदिरा गाँधी अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा देश के सभी शहरों से काफी अच्छी तरह जुड़ा हुआ है|

दिल्ली हवाई अड्डे से आप किसी भी कैब या टक्सी से लाल किले के लिये जा सकते है

4.2 ट्रेन से लाल किला कैसे पहुंचे – How To Reach Red Fort By Train Hindi

ट्रेन से लाल किला कैसे पहुंचे 
 How To Reach Red Fort By Train Hindi

वैसे तो दिल्ली मे कई रेलवे स्टेशन मौजूद हैं पर अगर आप सीधे लाल किला जाना चाहतें है तो ऐसे मे आपका लाल किले के सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन ओल्ड दिल्ली उतरना उचित रहेगा क्योंकि यहाँ लाल किला काफी नजदीक है

4.3 सड़क मार्ग से लाल किला कैसे पहुंचे – How To Reach Red Fort By Road In Hindi

Red Fort Delhi In Hindi

देश की राजधानी होने के कारण दिल्ली सड़क मार्ग द्वारा सफ़र के लिये बसों का एक अच्छा नेटवर्क है जो भारत के लगभग हर शहर से जुड़ा हुआ है जिसकी मदद से आप लाल किला पहुँच सकते है

5. लाल किला घूमने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Red Fort In Hindi

मौसम के हिसाब से देखा जाये तो दिल्ली मे लाल किला घूमने का सबसे बढ़िया समय अक्टूबर से फरवरी महीने के बिच का रहता है इस समय दिल्ली मे हलकी ठंड पड़ती है जिससे सूर्य का तापमान दिन के समय कम रहता है

इस बिच हलकी धुप और हलकी ठंड का मजा लेते हुए लाला किला घूमना निश्चय ही आपको एक आनंद की अनभूति देगा  

6. लाल किला टिकट प्राइज – Entry Fees Of Red Fort In Hindi

अगर आप लाल किला घूमने जा रहे है तो हम आपको बता दें कि यहाँ भारतियों के लिये प्रवेश शुल्क मात्र 35 रूपये लगता है तो वही विदेशियों के लिये 500 रूपये रखा गया है जबकि 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिये कोई प्रवेश शुल्क नही लगता है|

लाल किले मे प्रतिदिन शाम के वक़्त लाइट और साउंड शो भी होते हैं जिन्हें देखने के लिये आपको प्रवेश शुल्क के साथ अलग से 60 रूपये देने होंगे और बच्चों के लिये 20 रूपये अगर आप वीकेंड पर (शनिवार और रविवार) आते है तो 60 के जगह 80 रूपये देने होंगे

7. लाल किले में प्रवेश का समय – Timing Of Red Fort In Hindi

लाल किला सुबह 9:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक खुला रहता है आप इस बिच यहाँ घूमने आ सकते हैं इसके अलावा शाम 7 बजे से यहाँ लाइट और साउंड शो कि भी शुरुआत होती है जो हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में रहती है

जिसे देखने आप सकते है यह काफी भव्य होता है|आपको बता दें की लाल किला हप्ते में खाली सोमवार के दिन बंद रहता है

8. लाल किले के बारे में कुछ दिलचस्प बातें – Some Intresting Facts About Red Fort In Hindi

लाल किले के बारे में कुछ दिलचस्प बातें 
 Some Intresting Facts About Red Fort In Hindi
Red Fort Delhi In Hindi

 

1.लाल किले पर 1947 में आजादी के बाद से हर साल 15 अगस्त के दिन भारत के प्रधानमंत्री द्वारा राष्टीय ध्वज फहराया जाता है

2.लाला किले को पहले किला-ए-मुबारक कहा जाता था

3.लाल किला साल 2007 में यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर घोषित किया गया था

4.लाल किला के अंदर कई खुबसूरत इमारतें भी है जिसमे लाहौरी गेट, दिल्ली गेट, रंग महल, दीवाने-ए-आम और दीवाने-ए-खास शामिल है

5.लाल किला के लोकप्रियता के कारण दुनिया भर से लाखों लोग इसे देखने आते है

6.लाल बलुआ पत्थरों से बना होने के कारण इसे लाल किला कहते है

7.लाल किले के दो मुख्य प्रवेश द्वार है लाहौरी गेट और दिल्ली गेट

8.कोहिनूर नामक प्रसिद्ध हीरा पहले इसी लाल किले में था जिसे अंग्रेज अपने साथ लंदन ले गए

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल (लाल किला घूमने की सम्पूर्ण जानकारी –About Red Fort In Hindi ) पढ़ कर अच्छा लगा तो कृप्या इसे उन दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी अवश्य शेयर करें जो लाल किला घूमने के बारे मे सोच रहें हों| 

आपकी दिल्ली यात्रा शुभ हो|

1 thought on “लाल किला की सम्पूर्ण जानकारी – Information About Red Fort In Hindi”

Leave a Reply

%d bloggers like this: