शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर Ampere Magnus EX हुआ लॉन्च, जानें कीमत

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनियों के बीच जबरदस्त काटे की टक्कर चल रही है। हर कम्पनी एक से बढ़कर एक फीचर्स वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने में लगी हुई है। ऐसे मे इलेक्ट्रिक वीइकल बनाने वाली कंपनी एम्पेयर ने अपनी पॉपुलर Ampere Magnus सीरीज का विस्तार करते हुए नया एम्पेयर मैग्नस एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर लंच किया है, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि इसे सिंगल चार्ज में 121 किलोमीटर तक चला सकते हैं। तो आईये जानते हैं एम्पेयर के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और खासियत क्या है। 

Ampere Magnus एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पेसिफिकेशन

Ampere Magnus के निम्न स्पेसिफिकेशन हैं-

  • बैटरी टाइप- Advanced Lithium Battery,Sealed Lead Acid
  • बैटरी रेंज- 60 – 65 Km/Full Charge
  • ट्रांसमिशन- Automatic
  • Brakes- Mechanical drum, drum
  • समय चार्ज- 8- 10 Hours
  • व्हील टाइप- Alloy 
  • स्टार्टिंग मकैनिजम- Electric 
  • मोटर प्रकार- बीएलडीसी
  • बॉडी टाइप- इलेक्ट्रिक बाइक्स
Amazing Electric Scooter Ampere Magnus EX Launched, Know Price
Amazing Electric Scooter Ampere Magnus EX Launched, Know Price

Ampere Magnus EX इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स

इस स्कूटर में 1200 वॉट का पावरफुल मोटर लगा होता है। इसकी लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें पावरफुल एलईडी हेडलाइट, चौड़ी सीट, अधिक लेगरूम स्पेस, एंटी थेफ्ट अलार्म, कीलेस एंट्री,वीइकल फाइंडर सहित कई सारी सुविधाएं हैं। इस स्कूटर में रिमूवेबल बैटरी भी लगी है, जिसे आप आसानी से निकालकर चार्ज कर सकते हैं और फिर से स्कूटर में लगा सकते हैं। 

Ampere Magnus EX इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में एक्स शोरूम  68,999 रुपये कीमत में लॉन्च किया गया है। इस स्कूटर के साथ 3 साल की वॉरंटी भी दी जा रही है,

एम्पेयर मैग्नस एक्स रंग

यह तीन रंगों में मिल रहा हैं-

  •   Metallic Red
  •  Galactic Gray
  •  Graphite Black 

Leave a Reply

%d bloggers like this: