Ather कंपनी के स्कूटर पर मिल रहा है 42,000 रूपये का छूट, रेंज 150km

Ather 450x Discount offer: अगर आप भी एक अच्छे इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में है तो आपको बता दे की अभी Ather Energy की ओर से कस्टमर्स को बम्बर ऑफर दिया जा रहा है|कंपनी ने इस स्कूटर पर करीब 42 हजार रूपये तक का डिस्काउंट दे रही है|तो चलिए दोस्तों आपको बताते है की कैसे आप इस ऑफर का फैयदा उठाते हुए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद सकते है|

क्या है Ather इलेक्ट्रिक का बंपर ऑफर

ather 450x discount offfer

दरसल इस ऑफर को कंपनी ने उन लोगो के लिए लेकर आई है जो अपनी पुरानी स्कूटर को बेच कर नई स्कूटर को लेना चाहते है|यह कंपनी आपकी पुरानी गाड़ी के बदले आपको एक्सचेंज ऑफर दे रही है जिसके चलते आपको बेहद सस्ते में एक नई स्कूटर मिल जाएगी|

यह ऑफर आपको केवल ather के 450x मॉडल पर ही देखने को मिल रहा है कंपनी इसे 150km की रेंज के साथ एक्सचेंज ऑफर में पेश की है और इस पर लोन की सुविधा भी है जिसमे आपसे कोई भी मासिक क़िस्त नही लिया जायेगा

मात्र 68 हजार रूपये में मिल रही गाड़ी

वैसे बात करे तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की Ex-showroom कीमत 11,8897 रूपये है पर अगर आप अपनी पुरानी गाड़ी को इससे एक्सचेंज करते है तो आपको 42 हजार रूपये का डिस्काउंट मिल जायेगा|साथ ही इसपे 4 हजार का एक्सचेंज बोनस आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदते समय मिलता है तो अगर इन सभी ऑफर को माइनस किया जाए तो Ather Electric स्कूटर की कीमत मात्र 68,800 रूपये हो जाती है

Leave a Reply

%d bloggers like this: