इलेक्ट्रिक स्कूटरों को पानी में क्यो नही चलाना चाहिए, अगर इलेक्ट्रिक स्कूटरों को पानी में चलाते हैं तो क्या खराबी हो सकती हैं । कुछ ऐसे भी स्कूटर हैं जिनको पानी में चलाने पर भी कोई खराबी नही होती हैं। इन सभी सवालों का जबाब पाने के लिए इस अर्टिकल को अंत तक पढ़े।
इलेक्ट्रिक स्कूटरों को पानी में क्यों नहीं चलना चाहिए
इलेक्ट्रिक स्कूटरों में लीड एसिड बैटरी नही तो Lithium-Ion बैटरी दी जाती हैं। अगर यह बैटरी पानी में भीग जाती है या बैटरी के अंदर पानी चला जाता है तो उस स्थिति में स्कूटर की बैटरी खराब हो सकती हैं। या बैटरी फूल सकती हैं जिससे फटने का खतरा बन सकता हैं। IP67 Rating वाली बैटरी अगर रहता है तो उसे पानी से कोई खतरा नही होता है।

IP67 Rating आखिर क्या है और इस तरह के स्कूटर की बैटरी पानी में खराब क्यों नही होती है
IP67 Rating उन बैटरी को मिलती है जो पानी में चलाने पर भी खराब नही होते है उन पर पानी का कोई खास असर नही होता है। यदि आपके पास यदि IP67 Rating के साथ में आने वाले स्कूटर हैं तो आप बिना किसी दिक्कत के उसे पानी में भीगा सकते हैं।
इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बैटरी को पानी से बचाने में बैटरी Container कारगर
अभी जो भी न्यू स्कूटर आ रहा हैं उसमे जहां बैटरी को रखा जाता है वहां container को मेटल की बॉडी से कवर कर दिया जाता है। आपको पानी में स्कूटर को चलाते समय यह ध्यान देना है यदि पानी बैटरी container से उपर जाता है तो बैटरी में पानी जा सकता है और बैटरी खराब हो सकती हैं।