देखने में कितना आकर्षक है Bajaj Chetak का इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कितने रंगों में खरीद सकते हैं आप

ये स्कूटर पहले पेट्रोल इंजन के साथ आता था लेकिन अब यह इलेक्ट्रिक बन चुका है। इस कारण से Bajaj Chetak के साथ हम सभी की काफी यादें जुड़ी हुई है। आज इस अर्टिकल के माध्यम हम आपको बताने वाले हैं इस बजाज इलेक्ट्रिक स्कूटर में कौन कौन से फीचर्स मिलते हैं, इसकी कीमत क्या है, इसकी टॉप स्पीड क्या है तथा यह चार्जिंग में कितना समय लेती है। 

Bajaj Chetak स्पेसिफिकेशन

Bajaj Chetak के कुछ महत्त्वपूर्ण स्पेसिफिकेशन नीचे दिये गये है।

  • बैटरी टाइप- lithium-ion
  • बैटरी रेंज- 95 Km/Full Charge
  • चार्जिंग टाइम – 5 Hours
  • फ्यूल- Electric
  • गियर्स- Automatic
  • लंबाई- 1970 mm
  • चौड़ाई- 745 mm
  • ऊंचाई- 1145 mm
  • व्हील टाइप- Alloy
  • स्टार्टिंग मकैनिजम- Self Start
  • राइडिंग मोड- 3
  • टॉप स्पीड – 60 km/h 
  • ब्रकेस – Disc तथा Drum
  • फ्रंट – single-sided trailing arm
  • रियर – single shock absorber

बजाज चेतक फीचर्स

bajaj chetaks electric scooter is so attractive to see know in how many colors you can buy

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिवर्स गियर मोड, की लेस फंक्शन के साथ-साथ कॉम्बो ब्रेक जैसे फीचर्स मौजूद हैं। यह पूरी तरह से डिजिटल एलसीडी स्क्रीन पर कम बैटरी का संकेत हैं।

बजाज चेतक एक ऑल मेटल बॉडी इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसमें 3 राइडिंग मोड मिलते हैं। डीआरएल लाइट लगी रहती हैं जो एक अलग ही लुक देती है। इसके अलावा इसमे 4 kW BLDC इलेक्ट्रिक मोटर लगा होता है। 

बजाज चेतक कीमत

बजाज चेतक के 2 वेरिएंट हैं अर्बन और प्रीमियम। अर्बन की एक्स शोरूम कीमत 1,38,992 रुपये है तथा प्रीमियम वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 1,39,316 रुपये हैं। 

बजाज चेतक रंग

बजाज चेतक 6 आकर्षक रंगों में उपलब्ध है-

  • इंडिगो मेटैलिक
  • वेलुट्टो रोसो
  • ब्रुकलिन ब्लैक
  •  हेजलनट
  •  सिट्रस सर तथा
  • साइबर व्हाइट इत्यादि। 

Leave a Reply

%d bloggers like this: