Bajaj platina 110 ABS मार्केट में सबसे ज़्यादा माइलेज देने वाली बजाज प्लेटिना को एक ने अन्दाज़ में पेश करने जा रही है जिस्म तमाम नय नय फ़ीचर्स देखने को मिलेंगे साथ ही साथ इसमें एंटी ब्रेक कण्ट्रोलिंग सिस्टम भी मिलेगा इसके साथ इसकी लुक में बहुत चेंज्स की गई है इस बार फुल सूर्त्स लुक के साथ तोड़े मोटे वाले स्पोर्ट्स व्हील को भी ऐड किया गया है।

Bajaj Platina 110 ABS में कलर ऑप्शन
इस नयी प्लेटिना में आपको चार नये प्रकार के कलर देखने को मिलेगी ब्लैक,ग्रे,वाईनरेड और ब्लू।
न्यू Bajaj Platina की क़ीमत
इसकी क़ीमत की बात की जाये तो यह आपको एक्स शोरूम क़ीमत में 73,000 रुपए की आयेगी और ऑन रॉड आते आते 80,000 तक पहुँच जाएगी यह फुल स्पोर्ट्स बाइक होगी।
बजाज प्लेटिना 110 एबीएस एक भारतीय बहुराष्ट्रीय दोपहिया और तिपहिया निर्माता कंपनी बजाज ऑटो द्वारा निर्मित एक मोटरसाइकिल मॉडल है। बाइक सुरक्षा सुविधा के रूप में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस है।
बजाज प्लेटिना 110 एबीएस की कुछ प्रमुख विशेषताओं में शामिल हैं
इसकी इंजन की बात करे तो इसमें आपको 115.45 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन मिल जाता है
इसमें आपको पॉवर में 8.6 बीएचपी @ 7,000 आरपीएम
मिलता है और टर्क 9.81 एनएम @ 5,000 आरपीएम
इसमें आपको 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स
ब्रेक की बात करे तो एबीएस के साथ फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर साथ ही इसमें आपको ड्रम ब्रेक भी मिल हटा है।
इसमें आपको सॉस्पेशन की बात करे तो टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क सस्पेंशन और •Nitrox शॉक एब्जॉर्बर रियर सस्पेंशन
इस गाड़ी में फ्यूल टैंक की छमता 11 लीटर की मिल जाती है।
इस गाड़ी में माईलेजलगभग 70 kmpl (कंपनी के दावे के अनुसार)
बजाज प्लेटिना 110 एबीएस एक कम्यूटर बाइक है, जिसे मिडिल क्लास के लोगो के उपयोग आने के लिए डिजाइन किया गया है और यह अपने आरामदायक सवारी अनुभव, ईंधन की बचत और कम रखरखाव लागत के लिए जानी जाती है। एबीएस फीचर बाइक में सुरक्षा की एक अतिरिक्त परत जोड़ता है, खासकर आपातकालीन ब्रेकिंग (डिस ब्रेक)स्थितियों के दौरान।
यह गाड़ी इस समय सबसे लोकक्रिय बाइक है जो इसी साल जुलाई महीने में लॉंच होगी।