Best Places To Visit In Jaipur In Hindi भारत के सबसे बड़े राज्य राजस्थान मे स्थित जयपुर शहर को ‘पिंक सिटी’ के नाम से भी जाना जाता है जरासल इसे गुलाबी शहर कहे जाने के पीछे भी एक मुख्य कारण है ऐसा कहा जाता है कि उस समय जयपुर के महाराजा राम सिंह ने वेल्स के राजकुमार अल्बर्ट एडवर्ड के भारत आने कि ख़ुशी मे उनके भव्य स्वागत के लिये पुरे शहर को गुलाबी रंग मे रंगवा दिया तभी से इसे गुलाबी शहर के नाम से जाना जाने लगा|
अपनी अदभुत सुन्दरता और यहाँ के एतिहासिक महलों, झीलों,और किलो के कारण जयपुर पर्यटकों को खूब भाता है इसलिए यहाँ देश विदेश से हजारो कि तादात मे श्रधालु यहाँ कि संस्कृति और परम्परा को देखने रोज आते है जयपुर अपने स्वादिष्ट और जटपटे भोजन के लिये भी पुरे भारत वर्ष मे काफी प्रसिद्ध है
यहाँ हर साल कई मेले और तेव्हार भी आयोजित किये जाते है जिसमे एलिफेंटा महतस्व काफी चर्चित है जो हिन्दुओं का एक मुख्य तेव्हार है इसका आयोजन हर साल होली के अवसर पर किया जाता है और अगर आप चाहे तो इसमें भाग भी ले सकते है इसके अलवा आप ऊंट कि सवारी, गुबारों कि सैर और रॉक क्लाइम्बिंग के भी मजे ले सकते है|
आगे इस आर्टिकल मे हम आपको बताएंगे कि क्या है जयपुर का इतिहास यहाँ के प्रमुख पर्यटन स्थल और यहाँ के कुछ प्रसिद्ध खान पान तो चलिए जानते है सब कुछ बिस्तार में|
जयपुर में कम Price में होटल बुकिंग के लिए यहाँ Click करे
Table of Contents
1. जयपुर का इतिहास – History Of Jaipur In Hindi

जयपुर शहर का नाम महाराजा जय सिंह दुतीये के नाम पर रखा गया है इस नगर का निर्माण महाराजा सवाई जय सिंह दुतीये ने सन् 1727 ईस्वी मे कि थी राजा ने इस शहर कि स्थापना अपनी पुरानी राजधानी आमेर कि बढती आबादी और पानी कि समस्या को ध्यान मे रख कर किया था जब इस नगर का निर्माण किया जा रहा था तब इसकी निर्माण योजना बनाते समय इसे नव भागों मे बांटा गया था जिसमे से दो भागों मे राजकिये इमारतें और राज महलों को बसाया गया था
पहले यह नगर गुलाबी नही था बल्कि दुसरे नगरों कि तरह हीं यह नगर भी समान्य था मगर जब वेल्स के राजकुमार अल्बर्ट भारत आने वाले थे तब उनके भव्य स्वागत और इसे दुसरें नगरों से अधिक खुबसुरत दिखने हेतु गुलाबी रंग मे रंग दिया गया था|
2 . जयपुर कैसे पहुँचे – How To Reach Jaipur In Hindi
2.1 फ्लाइट से जयपुर कैसे पहुँचने – How To Reach Jaipur By Flight In Hindi

सांगानेर हवाई अड्डा मेन शहर से 10 किलोमीटर दूर है जहाँ घरेलु टर्मिनल 7 किलोमीटर और अंतराष्ट्रीय टर्मिनल 10 किलोमीटर है लगभग सभी प्रमुख हवाई जहाज जैसे एयर इंडिया, इंडिगो, जेट एयरवेज जयपुर को भारत के विभिन्न शहरों जैसे
दिल्ल्ली, मुंबई, कोलकाता, बंगलुरु, पटना, आगरा, लखनऊ, रांची और भोपाल को अच्छी तरह जोडती है यहाँ से दुबई, शारजाह, मस्कट और कुआला लम्पुर के लिये डायरेक्ट फ्लाइट भी उपलब्द है
2.2 रेल मार्ग से जयपुर पहुँचने का तरीका – How To Reach Jaipur By Train In Hindi

यहाँ कुल 3 रेलवे स्टेशन है जयपुर, गांधीनगर और दुर्गापुर भारतीय रेलवे के माध्यम से जयपुर भारत के लगभग सभी प्रमुख शहरो जैसे दिल्ली, कोलकाता, पटना, बनारस, आगरा, बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, चेन्नई, मधुरा और अयोध्या से बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है|
जयपुर मे लगभग सभी ट्रेने रूकती है और कुछ ट्रेने दुर्गापारा और गांधीनगर भी रूकती है स्टेशन पर उतरने के बाद आप यहाँ से ऑटो, बस या टैक्सी ले कर अपने होटल पहुँच सकते है|
2.3 सड़क मार्ग से जयपुर पहुँचने का तरीका – How To Reach Jaipur By Road In Hindi

सड़क मार्ग से जयपुर NH8, NH11 और NH12 के मध्यम से भारत के सभी प्रमुख शहरो जैसे दिल्ल्ली, मुंबई, आगरा, बीकानेर, अजमेर, उदयपुर और रांची के किसी भी कोने से आप सड़क मार्ग के द्वरा जयपुर आ सकते है| दिल्ली और जयपुर के बिच Ac और Non Ac Volvo बस कि काफी अच्छी सेवा भी उपलब्द है जो ( राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम ) द्वरा मैनेज किया जाता है|
3. जयपुर दर्शनीय स्थल – Best Places To Visit In Jaipur In Hindi
3.1 जयपुर घूमने की जगह जयगढ़ किला – Jaipur Ghumne Ki Jagah Jaygarh Kila In Hindi

जयगढ़ किला जयपुर के ‘चिल का टीला’ पहाड़ियों पर बना एक विराट किला है इस किले को सवाई जय सिंह दुतीये ने सन् 1726 ईस्वी मे आमेर किले कि सुरक्छा के लिये बनवाया था हालांकि पहले इस किले मे राजा और उनके परिवार रहते थे परन्तु बाद मे इसे हतिआर साला मे बदल दिया गया यहाँ पर दुनिया कि सबसे बड़ी तोप जैबाड टॉप है जो 20 फूट लम्बी और 50 टन भारी है जिसे चलाने के लिये चार हाथियों कि मदद ली जाती थी जैगढ़ किले के चारो तरफ केवल हरियाली है जो इसकी खूबसूरती मे चार चाँद लगा देती है अगर आप हतिआरो मे सौख रखते है तो आपको यहाँ जरुर जाना चाहिए क्युकि यहाँ बिभिन्य प्रकार के पुराने हतियार रखे हुए है
3.2 जयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थल हवा महल – Jaipur Paryatan Sthal Hawa Mahal In Hindi

हवा महल जयपुर का एक मुख्य पर्यटन स्थल है इस महल को महाराणा सवाई प्रताप सिंह ने सन् 1799 ईस्वी मे बनवाया था यह महल पिरामिड आकर मे लाल और गुलाबी बलुआ पत्थर से बना है जो जमीन से 50 फीट कि ऊंचाई तक है| हवा महल का नाम इसके अदभुत बनावट से लिय गया है इसमें मौजूद कुल 953 खिड़कियाँ है जहाँ से ठंडी हवा महल मे प्रवेश करतीं है और गर्मियों के दिनों मे भी महल को ठंडा बनाये रखतीं है यह पांच मंजिला ईमारत है जहाँ ऊपर के तिन मंजिल कि चौड़ाई एक कमरे जीतनी है जबकि निचे के दो मंजिल में आँगन है महल के निर्माण का मुख्य उदेश यहाँ कि साही राजपूत महिलाओं को झरोखों मे से सड़क पे हो रहे उत्सव को देखने कि अनुमति देना था हवा महल कि एंट्री फीस भारतियों के लिये 50rs और विदेशियों के लिये 200rs रखा गया है|
और पढ़े:- हवा महल का इतिहास एंव घुमने की जानकारी
3.3 जयपुर में घुमने वाली जगह अल्बर्ट हॉल संग्राहलय – Jaipur Ghumne Ki Jagah Albert Hall Museum In Hindi

जयपुर के राम निवास बाग मे स्थित यह संग्राहलय जयपुर का सबसे पुराना संग्राहलय है अपने आस-पास हरे भरे बगानों से सुसजित अल्बर्ट हॉल कि नीव सन् 1876 मे रखी गई थी जब वेल्स के राजकुमार अल्बर्ट एडवर्ड भारत आये थे| इस संग्राहलय का निर्माण राजा राम सिंह द्वरा करवाया गया था जिसे बाद मे अल्बर्ट एडवर्ड का नाम दे दिया गया
यह बात जान कर आप को हैरानी होगी कि इस संग्राहलय मे 2340 साल पुरानी एक महिला म्मी रखी हुइ है इतिहास मे रूचि रखने वालो के लिये देखने लायक यहाँ बहुत कुछ है|
इसे भी पढ़े – जोधपुर मे घूमने की जगह
3.4 जयपुर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल आमेर का किला – Jaipur Ke Darshaniya Sthal Amer Fort In Hindi

आमेर किले को अम्बर किले के नाम से भी जाना जाता है जिसे महाराजा मान सिंह द्वरा सन् 1592 ईस्वी मे बनवाया गया था जो गुलाबी और पीले बलुआ पत्थरों से मिल कर बना है यह किला अरावली पहाड़ियो कि चोटी पर स्थित जयपुर सिटी से लगभग 11 किलोमीटर कि दुरी पर है किले को दुश्मनों से अधिक सुर्कछित रखने के लिये इसके चारो तरफ से ऊँची और मोटी दीवारें बनी हुइ है जो 12 किलोमीटर मे फैली हुई है यह एक विशाल किला है जहाँ दीवाने आम, सुख महल, मोहन बड़ी, गणेश पोल और शीश महल इसके मेजर अट्रैक्शनस हैं|
शीश महल के बारे मे ऐसा कहा जाता है कि इस महल को राजा ने अपनी रानी के लिये बहुत प्यार से बनवाया था क्युकी रानी को तारों के निचे सोना बहुत पसंद था| जयगढ़ और आमेर किले के बिच एक 2 किलोमीटर लम्बी सुरंग भी है यह किला यूनेस्को के “वर्ल्ड हेरिटेज साईट” मे भी सामिल है
3.5 जयपुर मे देखने लायक जगह सिटी पैलेस – Jaipur Me Ghumne Layak Jagah City Palace In Hindi

सिटी पैलेस जयपुर शहर के बीचो बिच स्थित यहाँ के मुख्य पर्यटक आकर्षणों मे से एक है जिसका का निर्माण महाराजा सवाई जय सिंह दुतीये द्वरा सन् 1729 से 1732 ईस्वी के बिच करवाया गया था इस विशाल महल के अन्दर चन्द्रमहल और मुबारकमहल नामक दो और मुख्य महल है हालाँकि चन्द्रमहल को एक संग्राहलय में बदल दिया गया है परन्तु इसका मुख्य हिस्सा अभी भी एक शाही निवास के रूप में है जहाँ भारतीय और यूरोपियन वास्तुकला का एक सटीक मिश्रण आपको देखने के लिए मिला जाएगा
इस महल के अन्दर भी कई महल, भवन, आँगन, बाग़ और मंदिर है जिसे आपको जरुर देखना चाहिए कहिये आपको बता दें कि सिटी पैलेस कि एंट्री फीस भारतियों के 100 रूपये है तो वही विदेशियों के लिये 400rs रखा गया और यह महल सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहता है|
इसे भी पढ़े- उदयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थल
3.6 जयपुर में घुमने की जगह जंतर मंतर – Jaipur Me Ghumne Ki Jagah Jantar Mantar In Hindi

सिटी पैलेस के बेहद करीब स्थित संगमरमर और स्तानिए पत्थरों से बना इस खुबसूरत भवन का निर्माण भी महाराजा सवाई जय सिंह दुतीये द्वरा सन् 1734 ईस्वी मे करवाया गया था जो कि यूनेस्को के वर्ल्ड हेरिटेज साईट कि सूचि मे भी शामिल है निर्माण का मुख्य कारण समय कि जानकारी, सूर्य उदय एंवम सूर्यास्त्र, ग्रहों और नक्छ्त्रों कि जानकारी के लिये किया गया था यहाँ दुनिया कि सबसे बड़ी सूर्य घडी है जो केवल सूर्य के मात्र रौशनी से ही दिन का समय बताती है जिसका नाम विराट सम्राट यन्त्र है जो गिनिस बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड मे भी शामिल है इसे अलवा यहाँ और कई यन्त्र है जैसे जयप्रकाश यन्त्र, चक्र यन्त्र और राम यन्त्र इत्यादि| जंतर मंतर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक खुला रहता है और इसकी एंट्री फीस भारतियों के लिये 40rs और विदेशियों के लिये 200rs है
3.7 जयपुर का प्रसिद्ध मंदिर गल्ताजी मंदिर – Jaipur Ke Darshaniya Sthal Galtaji Temple In Hindi

जयपुर शहर से मात्र 11 किलोमीटर कि दुरी पर स्थित है गल्ताजी मंदिर जिसे बंदरो का मंदिर भी कहा जाता है क्युकि मंदिर के आस-पास बहुत सारे बन्दर रहते है यह एक एतिहासिक मंदिर है इस मंदिर मे कई और छोटे-छोटे मंदिर है पर मेन मंदिर हनुमानजी का है इसके अलावा मंदिर मे कुल 7 पवित्र कुंड है जिसमे गलता कुंड सबसे पवित्र माना जाता है यह मंदिर देखने मे आपको अन्य मंदिरों से अलग एक भव्य महल या किसी हवेली कि तहर लगेगा| इस मंदिर का इतिहास जान कर आप हैरान हो जाएंगे कहा जाता है कि संत गालब ने इस जगह पर सौ साल तक तपस्या कि थी जिससे प्रसन होकर भगवन ने उन्हें वरदान दिया कि जिस स्थान पर वो बैठे है उस स्थान कि सदेव पूजा कि जाएगी जिसे बाद गालब के सम्मान मे यहाँ मंदिर बनवाया गया| मंदिर मे दर्शन के लिये सुबह 5 बजे से रात 9 बजे के बिच जा सकते है
इसे भी पढ़े – बनारस मे घुमने कि जगह
3.8 जयपुर के प्रमुख दर्शनीय स्थल बिरला मंदिर – Jaipur Ke Prasidh Sthal Birla Mandir In Hindi

इस मंदिर का निर्माण सन् 1988 मे बिरला द्वारा करवाया गया था मंदिर निर्माण के लिये महाराजा ने बिरला को एक रुपये के टोकन पर मंदिर के लिये जमीन दी थी यह मंदिर मोटी डूंगरी पहाड़ी पर स्थित सफ़ेद संगमरमर से बना हुआ है जो भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को सम्रपित है इसीलिए इसे लक्ष्मी नारायण मंदिर के नाम से भी जाना जाता है कृष्ण जन्मास्टमी के दिन यहाँ मंदिर मे काफी रौनक होति है नाहरगढ़ किला
3.9 जयपुर में घुमने वाली स्थान नाहरगढ़ किला – Nahargarh Fort Tourist Places In Jaipur In Hindi

नाहरगढ़ का मतलब है ‘शेर का घर’ इस किले का निर्माण महाराजा जय सिंह दुतीये द्वारा सन् 1734 ईस्वी मे अरावली कि पहाडियों पर करवाया गया था इस किले का नाम पहले सुदरसनगढ़ किला था लेकिन बाद मे इसे नाहर सिंह बोमिया के नाम पर नाहरगढ़ रख दिया गया था किले को शहर कि सुरक्छा का मध्य नजर रखे हुए जमीन से 700 फीट ऊपर पहाड़ी पर बनवाया गया था एक समय यह किला जयगढ़ और आमेर किले के साथ मिलकर जयपुर कि रक्छा करता था आजतक इस किले पर कोई भी आक्रमण नही हुआ है किले मे मौजूद दीवाने आम, शीश महल, मात्वेंद्र पैलेस और वैक्स म्यूजियम है जिन्हें आप देख सकते है यह किला सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहता है और यहाँ कि एंट्री फीस भारतीयों के लिये 20rs और विदेशियों के लिये 70rs है
3.10 जयपुर मे घूमने वाले स्थान जल महल – Jaipur Ghumne Ki Jagah In Hindi

यह मानसागर झील के मध्य मे स्थित एक खुबसूरत और एतिहासिक महल है झील के बीचो-बिच होने के कारण इसे ‘आई बॉल’ भी कहा जाता है इस महल क निर्माण महाराजा सवाई जय सिंह द्वारा करवाया गया था ताकि वह अपनी रानियों के साथ इस महल मे खास वक्त बिता सकें इसी वजह से इस महल को ‘रोमांटिक महल’ भी कहा जाता है| यह महल कुल पांच मंजिला है जिसमे से चार मंजिले तो अक्सर पानी मे ही डूबी रहती है और ऊपर केवल एक ही मंजिल नजर आती है क्या यह खुबसुरत नही है? इस महल के अन्दर जाना सक्त मना है पर शाम के वक्त महल मे हो रही पिली लाइटिंग देखने लायक होति है जिसका लुफ्त आपको जरुर उठाना चाहिए
3.11 जयपुर में देखने लायक जगह चाँद पोल – Jaipur Paryatan Sthal Chand Pol
चाँद पोल जयपुर शहर का एक प्रसिद्ध बाज़ार है जो अपने राजपूत वास्तुकला को काफी अच्छे तरीके से दर्शाता है इस बाज़ार में आप जौर की लोकल चीजो से लेकर हर तरह की शौपिंग कर सकते है तो अगर आप शोपिंग करने के शौकीन लोगो में से हैं तो आपको एक बार यहाँ अवश्य जाना चाहिए
3.12 जयपुर दर्शनीय स्थल कनक वृन्दावन उद्दान – Kanak Vrindavan Garden Jaipur Tourist Places In Hindi
जयपुर की अरावली पहाड़ियों पर स्थित कनक वृन्दावन उद्दान एक बेहद खुबसुरत उद्दान है जहाँ सफ़ेद संगमरमर से बना एक मंदिर है इस मंदिर में भगवन श्री कृष्ण की प्रतिमा स्थापित है जिसके दर्शन सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे के बिच कभी भी कर सकते है क्योंकि यही इस मंदिर और उद्दान के खुलने और बंद होने का समय रहता है
4 जयपुर घुमने का सही समय – Best Time To Visit Jaipur In Hindi

जयपुर मे बहुत जादा गर्मी पड़ती है और इतनी गर्मी मे यहाँ मुख्य किलो और महलो का भ्रमण करना पर्यटकों के लिये इतना आसन नही होता इसलिए जयपुर घुमने का सबसे आदर्श समय (Nov से Feb ) का महीना होत है क्युकि इस समय यहाँ हलकी-हलकी ठण्ड पड़ती है और इस बिच जयपुर घुमना आप के लिये एक अच्छा अनुभव होगा इस समय भीड़ भी थोड़ी अधिक होति है
5. जयपुर के प्रसिद्ध खान पान – Famous Foods Of Jaipur In Hindi

जयपुर अपने स्वादिस्ट और चटपटे भोजन के लिये पुरे भारत वर्ष मे काफी लोकप्रिय है राजस्थानी व्यंजन मे सबसे खास है दाल बाटी चूरमा जिसे आपको अवस्य ही खानी चाहिए अगर आप जयपुर मे घुमने आये है| यहाँ नमक जौहरी बजार मे स्थित है जयपुर कि सबसे प्रसिद्ध मिठाई कि दुकान ‘लक्ष्मी मिस्ठान भंडार’ जहाँ के कुछ लोकप्रिय मिठाई घेवर, मिस्री मावा और मावा कचौड़ी खाने के बाद इसका टेस्ट मानो जुबां से उतरने का नाम ही नही लेगा और इसके अलवा यहाँ राजस्थानी थाली भी खिलाई जाती है जिसमे कई तरह के चूरमे आपको परोसे जाते है| नेहरु बाज़ार और जौहरी बाज़ार ये दोनों ही यहाँ के प्रसिद्ध स्ट्रीट फ़ूड के मार्केट है जहाँ पर जाकर आप तरह-तरह के स्ट्रीट फूड्स के लुफ्त उठा सकते है
और पढ़े :- अयोध्या के 15 प्रसिद्ध पर्यटन स्थल
6. जयपुर में कुछ सस्ते होटल्स – Best Budget Hotels In Jaipur In Hindi

दोतों जो राजस्थान कि ट्रिप है वो इसकी राजधानी जयपुर से ही शुरू होति है तो अगर आप जयपुर शहर को घुमने का मन बना रहें है या जयपुर ही जाने वाले हैं तो यहाँ मैं आपके लिये कुछ बजट फ्रेंडली होटल्स के ऑप्सन लेकर आया हूँ और ये जो होटल्स होंगे वो फॅमिली के लिये बहुत अच्छे होंगे और सेन्टरड लोकेशन पर भी होंगे जिसके कारण आप अपने कमरे से भी यहाँ कि खूबसूरती को देख पाएंगे इसके अलवा इनके रिभिउज़ भी काफी अच्छे हैं|
6.1 बैकपीकर्स हेडकोअट्र्स – Backpackers Headquarter
यह होटल एम आई रोड पे है इसकी दुरी सिटी पैलेस से 2.8 किलोमीटर है, अजमेरी गेट से 1.2 किलोमीटर और बिरला मंदिर से लगभग 3 किलोमीटर कि दुरी पर है दोस्तों पता है ये लोकेशन के हिसाब से उतना अच तो नही है पर इसके रिभिउज़ बहुत जादा अच्छे हैं हालाँकि यह एक हॉस्टल है किन्तु यहाँ फॅमिली के लिये, कपल्स के लिये भी बहुत अच्छे अच्छे कमरे उपलब्द है यहाँ पर आपको फ्री व्येफाये मिलेगा है लेकिन यहाँ पार्किंग उपलब्द नही है तो इस बात का ध्यान रखियेगा पर यहाँ बालकनी और टेरिस है तो ये एक अच्छी चीज है बात करे इसके रेट कि तो यहाँ पर आपको 1000rs से 1200rs के बिच कमरा मिल जाएगा |
6.2 होटल रंगोली – Hotel Rangoli
ये भी एम आई रोड पे है यहाँ पर भी आपको फ्री व्येफाये मिलेगा लेकिन यहाँ पर भी पार्किंग क आप्शन उपलब्द नही है बात करे इसके रेट कि तो यहाँ पर आपको 900rs से 1000rs के बिच आपको कपल्स के लिये कमरा मिल जाएगा अगर बात करे इसके लोकेशन कि तो सिटी पैलेस से 1.6 किलोमीटर, अजमेरी गेट से 1 किलोमीटर,1.2 किलोमीटर बापू बजार से और बिरला मंदिर से 2.7 किलोमीटर कि दूर पर है दोस्तों ये भी लोकेशन के हिसाब से उतना तो बढिया नही है पर भी रेट और रिभिउज़ के हिसाब से काफी अच्छा है ये|
6.3 बॉबी मेन्शन – Bobby Mansion
यह होटल किशन पोल बाज़ार मे है और इसकी लोकेशन कि बात करू करे तो यह 0.7 मीटर सिटी पैलेस से है, 0.9 मीटर बापू बजार और बिरला मंदिर से लगभग 3 किलोमीटर कि दुरी पर है तो लोकेशन के हिसाब से यह काफी अच्छा है यहाँ पर आपको फ्री वायेफाये और पार्किंग मिलेगा साथ ही साथ कमरे मे टी कॉफ़ी मेकर भी मिलता है बात करे यहाँ कि रेट कि तो आपको लगभग 1100rs से 1300rs मे कमरा मिल जाएगा और जितना जल्दी बुक करायेंगें उतना सस्ते मे बुक करा पाएंगे
3.4 न्यू हेरिटेज होटल – New Heritage Hotel
यह होटल आपको फ्लिम कालोनी मे है यहाँ से सिटी पैलेस कि दुरी 0.9 मीटर है अजमेरी गेट से 0.4 मीटर, बापू बजार से 2.5 किलोमीटर और बिरला मंदिर से 3 किलोमीटर है यह होटल आपको लोकेशन, रिभिउज़, बजट और दुसरे फैसिलिटीज के हिसाब से एक बहुत अच्छा आप्शन बन सकता है आप के लिये यहाँ पर आपको फ्री वायेफाये और पार्किंग उपलब्द है इसके अलवा दुसरे फैसिलिटीज जैसे मसाज, स्पा जो कि फ्री मे नही है इसके लिये आपको अगल से पैसे देने होंगे बात करे रेट कि तो आपको 1000rs से 1200rs मे कमरा मिल जाएगा|
7. जयपुर की कुछ तस्वीरें – Some Local Photos Of Jaipur In Hindi



इसे भी पढ़े –
.कोलकाता के प्रमुख पर्यटन स्थल .हिमाचल प्रदेश के प्रमुख राष्ट्रीय उद्दान
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल जयपुर के प्रमुख दर्शनीय स्थल (Best Places To Visit In Jaipur In Hindi) पढ़ कर अच्छा लगा तो कृपया इसे उन दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी अवश्य शेयर करे जो जयपुर घूमने के बारे मे सोच रहें हों या फिर वहां के प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे मे जानने को उत्सुक है|
आपकी जयपुर यात्रा शुभ हो
Quality content bro..
dhanaywad bhai