Best Places To Visit In Kolkata In Hindi कोलकाता ‘सिटी ऑफ़ जॉय’(City Of Joy) के नाम से भी मशहूर ये शहर हुगली नदी के पूर्वी तट पर स्थित पश्चिम बंगाल कि राजधानी है जो दिल्ली के बाद भारत का दूसरा सबसे बड़ा शहर है कोलकाता मे स्थित ‘ईडन गार्डन’(Eden Garden) दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है
भारत मे सबसे पहले मेट्रो ट्रेन कोलकाता मे ही चली थी इसके अलावा यही एक ऐसा शहर है जहाँ कि सड़को पर आज भी ‘ट्राम’ चलती है|भारत की सबसे बड़ी और बेहद ही शानदार पुस्तकालय भी कोलकाता मे ही मौजूद है पुरे भारत का अगर कोई सबसे ज्यादा बिजिएस्ट रेलवे स्टेशन है तो वो है हावड़ा रेलवे स्टेशन और ये भी कोलकाता मे ही मौजूद है
दुर्गा पूजा तो पुरे भारत वर्ष मे मनाई जाती है पर कोलकाता जितनी धूम-धाम से यह कही और नही मनाई जाती देश के अलग-अलग कोने से लोग यहाँ के पंडाल और मूर्तियों को देखने आते है इसके अलवा यहाँ कि बंगाली साड़ी और खाने मे रस्सोगुला तो पुरे विश्व भर मे प्रसिद्ध है ऐसा कोई इंसान नही होगा जो कोलकाता आए और यहाँ के रस्सगुले न चखे|
कोलकाता आने वाले पर्यटकों के लिये यहाँ घुमने लायक बड़ी ही खुबसूरत जगहें मौजूद है जैसे विक्टोरिया मेमोरियल, हावड़ा ब्रिज, दक्षिनेस्वर मंदिर और बेलूर मठ इत्यादि
तो आगे जानेंगे इस आर्टिकल मे इन्ही जगहों के बारे मे बिस्तर पूर्वक साथ ही मे जानेंगे कोलकाता का इतिहास, कोलकाता के प्रमुख पर्यटन स्थल, कोलकाता मे घुमने लायक जगह एवं कोलकाता के कुछ प्रसिद्ध खान पान|
Table of Contents
1. कोलकाता का इतिहास – History Of Kolkata In Hindi

कोलकाता को पहले कलकता कहा जाता था जो की ब्रिटिश काल मे भारत की राजधानी हुआ करती थी इसकी स्थापना जॉब चामोर्क ने वर्ष 1690 ईस्वी मे की थी कोलकाता लंदन के बाद ब्रिटिश सम्राज्य का दूसरा सबसे बड़ा शहर माना जाता था|
सन् 1912 तक यह भारत की राजधानी रही लेकिन बाद मे ब्रिटिश शासन ने भारत की राजधानी कोलकाता से दिल्ली स्थानीकरण कर दिया जब 1947 मे भारत का विभाजन हुआ तब कोलकाता को भारत का हिसा बना लिय गया
2. कोलकाता के प्रमुख पर्यटन स्थल – Best Places To Visit In Kolkata In Hindi
2.1 कोलकाता मे देखने लायक जगह विक्टोरिया मेमोरियल – Kolkata Me Dekhne Layak Jagah Victoriya Memorial In Hindi

जब भी हम कोलकाता शहर के बारे मे सोचते है हमारे दिमाग मे यहाँ के कुछ दो-तीन प्रमुख पर्यटन स्थलों की छवी अपने आप आ जाती है और उन्ही मे से एक विक्टोरिया मेमोरियल भी है जो की रानी विक्टोरिया को समर्पित है|
सफ़ेद मकराना संगमरमर से बने इस महल का निर्माण लार्ड कर्ज़न ने 1906 से 1921 के बिच करवाई थी महल के चारो तरफ झील और बाग-बगीचे है जो यहाँ आने वाले पर्यटकों को खूब भाता है विक्टोरिया मेमोरियल के अन्दर एक शानदार संग्राहलय भी है जहाँ 3 हजार से भी ज्यादा वस्तुए रखी हुई है|
रात के समय जब इसकी लाइटिंग होती है तब दिन से कई गुना ज्यादा खुबसूरत दिखने लगता है अगर आप विक्टोरिया जाने का मन बना रहे है तो यहाँ शाम के समय मे जाना अधिक लाभ दायक होगा क्योंकि इस समय आपको मुस्जिक के साथ वाटर शो भी देखने को मिलेगा|
2.2 कोलकाता मे घुमने की जगह हावड़ा ब्रिज – Kolkata Me Ghumne Ki Jagah Hawrah Bridge In Hindi

यह भी कोलकाता के प्रमुख पर्यटन स्थलों मे से एक है जो देश ही नही पूरी दुनिया मे मशहूर है क्योंकि यह दुनिया का इक्लौता ऐसा ब्रिज है जो बिना पिलर के बना हुआ है इसके निचे कही भी किसी प्रकार का पिलर नही दिखेगा सायद इसीलिए इसे तैरता हुआ पूल भी कहा जाता है|
अभी तक इस ब्रिज को लेकर कई फिल्मो कि शूटिंग भी हो चुकी है इस ब्रिज का निर्माण कार्य सन् 1937 मे शुरू हुआ था जो 1942 तक बन कर तैयार हुआ जिसे बनाने मे लगभग 265000 टन स्टील कि कुल लागत आई
यह ब्रिज मुख्य तौर पर हावड़ा और कोलकाता को एक साथ जोड़ता है इस ब्रिज पर प्रतिदिन हजारो कि संख्या मे गाड़िया आती जाती रहती है पर फिर भी इसमें अभी तक कोई दरारे नही आई है|
जादातर टूरिस्ट मे यह देखा गया है कि या तो वे हावड़ा ब्रिज के ऊपर या निचे हुगली नदी मे किसी नाव पर चढ़कर अपनी एक फोटो अवश्य लेते है ताकी वे अपनी इस यात्रा को और भी यादगार बना सके
सन् 1965 मे इस ब्रिज का नाम बदलकर रबिद्र सेतु रख दिया गया था किन्तु आज भी इसकी लोकप्रियता तो हावड़ा ब्रिज के नाम से ही है रात को रंग-बिरंगी लिघ्तो मे चमचमाती हुइ इसकी खूबसूरती देखने लायक होती है
2.3 कोलकाता के प्रमुख दर्शनीय स्थल दक्षिनेस्वर मंदिर – Kolkata Ke Pramukh Darshaniya Sthal Daksineswar Temple In Hindi

हुगली नदी के तट पर स्थित यह मंदिर कोलकाता के सबसे प्रमुख धार्मिक स्थलों मे से एक माना जाता है जो काली माता को सम्रपित है इस मंदिर का निर्माण वर्ष 1847 मे रानी रासमणि ने करवाया था ऐसा कहा जाता है कि माँ काली ने ही इस मंदिर निर्माण के लिये रानी रासमणि को स्वप्न दिए थे|
इस मंदिर के निर्माण मे कुल 9 लाख रूपए कि लागत और 8 साल लगे तब जाकर यह भव्य मंदिर त्यार हुआ इस मंदिर मे माँ काली के अलवा भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति और भोलेनाथ के 12 शिवलिंग स्थापित है जो भी भक्त इस मंदिर आते है वे इन 12 शिवलिंगों पर गंगा जल का अविषेक अवश्य करते है
2.4 कोलकाता के दर्शनीय स्थान बेलूर मठ – Belur Math Kolkata Tourist Places In Hindi

बेलूर मठ हावड़ा जिले मे स्थित हुगली नदी के तट पर विराजमान है इस मठ मे जाकर आपको बेहद शांति का अनुभव प्राप्त होगा चालीस एकड़ मे फैले इस मठ का निर्माण स्वामी विवेकानंद जी ने वर्ष 1898 मे करवाया था और उन्होंने अपने जीवन के अंतिम दिन इसी मठ मे गुजारे थे|
बेलूर मठ परिसर मे माँ सरदा देवी, राम कृष्ण परमहंस और स्वामी विवेकानंद के मंदिर है इसके अलवा यहाँ स्वामी विवेकानंद का कक्छ भी है जहाँ वे रहा करते थे और इसी कक्छ मे वर्ष 1902 मे स्वामी विवेकानंद ने महासमाधि ली थी अगर आप बेलूर मठ जाये तो इन जगहों का भ्रमण अवश्य करे
2.5 कोलकाता के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल अलीपुर चिड़ियाघर – Kolkata Ke Prasidh Paryatan Sthal Alipur Zoo In Hindi

अलीपुर चिड़ियाघर विक्टोरिया मेमोरियल से काफी नजदीक है लोग इसे कोलकाता चिड़ियाघर के नाम से भी जानते है यह भारत का सबसे पुराना चिड़ियाघर है यहाँ आपको रॉयल बंगाल टाइगर, मगरमच्छ, शेर, हाथी, जिराफ्फ़, मोर और प्रकार के पंछी देखने को मिलेंगे
अगर आपके साथ यात्रा मे बच्चे भी है फिर तो उनके लिये यह एक मजेदार जगह होगी एक बात है कि दुसरे चिड़ियाघरों कि तरह इसमें अन्दर वाहन से घुमने की कोई सुविधा उपलब्द नही है आपको पूरा चिड़ियाघर पैदल ही घूमना पड़ेगा
यहाँ कि एंट्री फीस 5 साल तक के बच्चो के लिये 10 रूपये है तो वही बड़ो के लिये 30 रूपये लगता है
2.6 कोलकाता के प्रमुख धार्मिक स्थल काली घाट मंदिर – Kalighat Temple Kolkata Tourist Places In Hindi

यह मंदिर कोलकाता के कालीघाट मे स्थित काली माता को सम्रपित है जिसे पुरे भारत वर्ष मे माता काली की आस्था और भक्ति का प्रमुख केंद्र माना जाता है हिन्दू पौराणिक कथाओं के अनुसार इसी स्थान पर माता सती की दाहिने पैर कि ऊँगली गिरी थी इसलिए इस स्थान को देश 51 शक्तिपिठो मे से एक माना जाता है|
इस बड़े ही अदभुत और सुंदर मंदिर के अन्दर माँ की प्रतिमा लाल और काले रंग के पत्थर मे दिखाई देंगी जिसमे माँ काली की जिवा बाहर निकली हुइ है और वे भगवान शिव के छाती पर पैर रखी हुइ हैं और उनके गले मे नरमुंडो की माला तथा हाथ मे कुल्हाड़ी लिये दिखाई देंगी यह एक ऐसा मंदिर था जहाँ केवल हिन्दू ही नही बल्कि अंग्रेज भी दर्शन के लिये आते थे
अगर आप यहाँ आने चाहते है तो मेट्रो और ट्राम के द्वरा बड़ी आसानी से पहुँच सकते है यह मंदिर हावड़ा रेलवे स्टेशन से मात्र 7 किलोमीटर कि दुरी पर है मंदिर सुबह 5 बजे से 12 बजे तक तथा संध्या 5 से रात 10 बजे तक खुला रहता रहता है
2.7 कोलकाता मे देखने लायक जगह ईडन गार्डन – Kolkata Ka Sabse Famous Jagah Eden Garden In Hindi

वर्ष1864 मे बना यह क्रिकेट स्टेडियम देश का दूसरा सबसे बड़ा तथा पुराना क्रिकेट स्टेडियम है जिसकी छमता लगभग 68,000 लोगो के बैठने की है कुछ समय पहले तक यह देश का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम हुआ करता था लेकिन अहमदाबाद मे दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनने के बाद(छमता 110000) यह दुसरे स्थान पर चला गया|
भारत मे सबसे पहले क्रिकेट मैच इसी स्टेडियम वर्ष 1934 मे खेला गया था पहले ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम एक फुटबॉल स्टेडियम हुआ करता था लेकिन अब यह औपचारिक तौर पर एक क्रिकेट स्टेडियम है जहाँ क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी-20 मैच खेला जाता है
2.8 कोलकाता के पर्यटन स्थल बोटैनिकल गार्डन – Botanical Garden Tourist Places In Kolkata In Hindi

यह गार्डन अपने बरगद के पेड़ के लिये पूरी दुनिया मे मशहूर है जो कि हावड़ा के शिवपुर नामक जगह मे स्थित है करीब 261 एकड़ मे फैला हुआ यह गार्डन देश का सबसे बड़ा बोटैनिकल गार्डन है वर्ष 1786 मे कर्नल रोबर्ट किड ने इसकी स्थापना की थी जिसे पहले इंडियन बोटैनिकल गार्डन के नाम से जाना जाता था लेकिन अब इसका नाम बदलकर आचार्य जगदीश चन्द्र बोटैनिकल गार्डन रख दिया गया है|
आपको पता है हमारे देश मे सबसे पहले चाय यही उगाई गई थी इस गार्डन मे बसा बरगद का पेड़ यहाँ आने वाले पर्यटको के लिये आकर्षण का प्रमुख केंद्र बन चूका है क्योंकि कि यह दुनिया का सबसे फैलावदार पेड़ माना जाता है जो कि करीब 330 मीटर मे फैला हुआ है बरगद के पेड़ के अलवा भी इस गार्डन मे और कई विभिन्न प्रकार के पौधे मौजूद हैं
2.9 कोलकाता मे घुमने लायक जगह मार्बल पैलेस मेन्शन – Marble Palace Mansion Best Places To Visit In Kolkata In Hindi

यह हवेली कोलकाता के घुमने लायक जगहों मे से एक है इस हवेली का निर्माण सन् 1835 ईस्वी मे एक अमीर बंगाली व्यापारी राजा राजेंद्र मलिक द्वरा करवाई गई थी इस हवेली की सभी दीवारें, फर्श और मूर्तियाँ संगमरमर से बनी हुइ है
इस हवेली के अन्दर एक मंदिर भी है जो केवल परिवार के सदस्यों के लिये है इसके अलवा इसमें अन्दर झील, लॉन, रॉक गार्डन और एक चिड़ियाघर भी शामिल है जो भारत का प्रथम चिड़ियाघर है जिसे राजेंद्र मालिक ने ही खोला था
2.10 कोलकाता का प्रसिद्ध मंदिर कोलकाता जैन मंदिर – Kolkata Ka Prasidh Mandir Kolkata Jain Mandir In Hindi

यह मंदिर जैन धर्म के भगवान पाशुनाथ को समर्पित है जिसे जैन धर्म के चार पवित्र तीर्थ स्थलों मे से एक माना जाता है इस मंदिर को वर्ष 1867 ईस्वी मे रायब्द्री दास बहादुर ने बनवाया था और इसकी प्रतिष्टा श्री कल्याण सुरेश्वर जी महाराज ने की थी यह कोलकाता का सबसे प्रसिद्ध जैन मंदिर है जहाँ हर वर्ष हजारो कि तादात मे टूरिस्ट आते है|
मंदिर के बाहर एक फूलो का बगीचा है जहाँ अलग-अलग प्रकार के सुंदर और खुबसूरत फुल लगे हुए है इस मंदिर के बाहर लगे फुब्बारे तो मानो इसकी खूबसूरती मे चार चाँद लगा देते है मंदिर कि फर्से संगमरमर से बनी हुई है और अन्दर लगी विभिन्न प्रकार कि लाइटे इस मंदिर को रोशनी से भर देती है मंदिर के बाहर एक छोटा सा ज्ल्लासय भी है जहाँ आप विभिन्न प्रकार की मछलियाँ देख सकते है
2.11 कोलकाता मे घुमने की जगह भारतीय संग्राहलय – Kolkata Me Ghumne Ki Jagah Indian Museum In Hindi

यह संग्राहलय भारत का सबसे बड़ा और पुराना संग्राहलय जो इटैलियन वास्तुकला मे निर्मित है जिसकी स्थापना वर्ष 1814 ईस्वी मे हुई थी जो कोलकाता मे जवाहरलाल रोड के किनारे स्थित है|यह संग्राहलय 6 भागो मे बटा हुआ है पुरातत्व प्रभाग, कला प्रभाग, मानव शास्त्र प्रभाग, भूगमे प्रभाग, जंतु प्रभाग और वनस्पति प्रभाग जिनमे 1 लाख से भी अधिक वस्तुएं रखी गई है यहाँ हथियार, आभूषण, प्राचीन वस्तुएं, कंकाल और सुनदर मुग़ल चित्रों का अनोखा संग्रह है
अगर आप भारतीय इतिहास की जानकारी प्राप्त करने मे रूचि रखते है तो आपको यहाँ अवश्य जाना चाहिए इसमें भारतियों के लिये 10 रूपये तो वही विदेशियों के लिये 150 रूपये एंट्री फीस लगता है तथा इसके खुलने का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रहता है
2.12 कोलकाता मे देखने लायक जगह बिरला तारामंडल – Birla Planitorium Tourist Places In Kolkata In Hindi

कोलकाता के मैदान नामक जगह से बेहद नजदीक चौरंगी रोड पर स्थित बिरला तारामंडल दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा तारामंडल है जिसका उद्घाटन 2 जुलाई 1963 को जवाहरलाल नेहरू द्वरा किया गया था यह तारामंडल एक मंजिला गोलाकार संरचना है जो भारतीय वास्तुकला शैली मे निर्मित है जिसे बनाने के लिये लगभग 2 मिलियन रूपए की लागत आई थी
इसके अन्दर जाने के बाद आपको एक गोल से हॉल मे बैठा जाएगा जहाँ 3d स्टाइल मे तारे और सौरमंडल के ग्रहों के बारे मे जानकारी दी जाती है जिन्हें देख बचे तो बचे बड़े भी रोमांचित हो जाते है इसका मुख्य उदेश्य बचो और बड़ो मे खगोल विज्ञानं के बारे मे दिलचस्पी बढ़ाना और ज्ञान का बिस्तर करना है
2.13 कोलकाता में घूमने की जगह इको पार्क – Kolkata Me Ghumne Ki Jagah Eco Park In Hindi

कोलकाता के न्यू टाउन(New Town) शहर मे स्थित इको पार्क इको टूरिजम(Eco Tourism) को बढ़ावा देने के लिये बनाया गया है जो लगभग 480 एकड़ के छेत्र मे फैला हुआ भारत के सबसे बड़े पार्क होने का दर्जा हासिल है
आज के समय इको पार्क कोलकाता का सबसे प्रमुख आकर्षण और मनोरंजन का केंद् बन चूका है यहाँ के कुछ प्रमुख आकर्षण गुलाब उद्दान जहाँ विभिन्न प्रकार के गुलाब के फुल उगते है तितली उद्दान यहाँ हर प्रकार के तितलियों की प्रजातियाँ पाई जाती है इसके अलवा संगीत फव्वारा, बंगला हाट और बाउल ग्राम है जिन्हें आप देख सकते है
अपने परिवार के साथ पुरा दिन बिताने के लिये यह एक मजेदार जगह है शाम के समय फाउंटेन शो भी आप देख सकते है इको पार्क की एंट्री फीस मात्र 30 रूपये प्रति व्यक्ति है
3. कोलकाता कैसे पहुंचे – How To Reach Kolkata In Hindi
अगर आपने कोलकाता घुमने का मन बना ही लिय है तो हम आपको बता सड़क, रेल और फ्लाइट इन तीनो के माध्यम से आप बड़ी आसानी से कोलकाता पहुँच सकते है चलिए हम आपको इन तीनो माध्यम के बारे मे बिस्तार से बताते है|
3.1 हवाई मार्ग से कोलकाता कैसे पहुँचे – How To Reach Kolkata By Flight In Hindi

कोलकाता का मुख्य हवाई अड्डा नेताजी सुबाष चन्द्र बोस अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा है जो देश के लगभग सभी प्रमुख शहरो जैसे मुंबई, दिल्ली, बनारस, जयपुर और पटना आदि से बहुत अच्छी तरह जुड़ा हुआ है इसके अलवा विदेश के लिये यहाँ से अंतराष्ट्रीय उड़ने भी होती है
3.2 रेल मार्ग से कोलकाता कैसे पहुँचे – How To Reach Kolkata By Train In Hindi

कोलकाता मे तीन प्रमुख रेलवे स्टेशन है हावड़ा, सियालदह और चितपुर रेलवे स्टेशन है और यह तीनो ही भारत के किसी भी रेलवे स्टेशन से अच्छी तरह जुड़े हुए है तो आप कही से भी यहाँ बड़े ही आराम से पहुँच सकते है और अपनी कोलकाता की इस यात्रा को सफल बना सकते है
3.3 सड़क मार्ग से कोलकाता कैसे पहुंचे – How To Reach Kolkata By Road In Hindi

अगर आप कोलकाता सड़क मार्ग के माध्यम से आना चाहते है तो हम आपको बता दें की कोलकाता भारत के लगभग सभी प्रमुख शहरो से बहुत अच्छी तरह जुड़ा हुआ है आप किसी भी शहर से बस सेवा लेकर यहाँ आराम से पहुँच सकते है सभी शहरो से कोलकाता के लिये अच्छी बस सेवा है
इसके अलवा अगर आपके पास अपनी कोई वाहन है तो आप उससे भी यहाँ पहुँच सकते है
4. कोलकाता मे घुमने के लिये सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Kolkata In Hindi

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता मे घुमने का सबसे अच्छा समय Oct से feb के बिच माना गया है क्योंकि इस समय कोलकाता मे तोड़ी ठण्ड पड़ती है जो घुमने के लिये यहाँ के वातावरण को काफी अनुकूल बनाती है इस समय यहाँ की सबसे लोकप्रिय पूजा दुर्गा पूजा भी मनाई जाती है जिसे आप घुम सकते है
लेकिन कोशिश करे की गर्मियों के दिनों मे यहाँ घुमने न आए क्योंकि कोलकाता मे बहुत अधिक गर्मी पड़ती है और इस बिच यहाँ घूमना आसान नही होता
5. कोलकाता का प्रसिद्ध खान पान – Famous Food Of Kolkata In Hindi

भारत के हर राज्य अपने-अपने स्वादिस्ट व्यंजन के लिये जाने जाते है हम बात कर रहे है पश्चिम बंगाल के प्रसिद्ध खान पान के बारे मे यूँ तो यहाँ हर प्रकार के व्यंजन मिल जाएंगे आपको पर यहाँ के बंगाली लोगो का सबसे प्रसिद्ध भोजन मछली औए चावल रहता है
बंगाली लोग इसे बड़े ही चाव से खाते है बंगाल के रसगुल्ले तो पुरे भारत वर्ष मे लोकप्रिय है बंगाली लोग इसे ‘रोशोगुल्ला’ कहते है इसके अलवा यहाँ प्रोन मलाई, प्रान्स करी, बेगुनी भाजा, मिस्टी दोई, संदेश और भटकी पातूरी है जो यहाँ के प्रसिद्ध खाने वाले व्यंजनों मे सुमार है जीने आप चख सकते है
6. कोलकाता की कुछ तस्वीरें – Some Local Photos Of Kolkata In Hindi




अगर आपको हमारा यह आर्टिकल कोलकाता के प्रमुख पर्यटन स्थल (Best Places To Visit In Kolkata In Hindi) पढ़ कर अच्छा लगा तू कृपया इसे उन दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी अवश्य शेयर करे जो कोलकाता घूमने के बारे मे सोच रहें हों या फिर वहां के प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे मे जानने को उत्सुक है|
आपकी कोलकाता यात्रा शुभ हो
1 thought on “कोलकाता के 13 प्रमुख पर्यटन स्थल – Best Places To Visit In Kolkata In Hindi”