बाइक बिक्री अप्रैल 2023 : बीते महीने अप्रैल में Royal Enfeild ने 18 प्रतिशत की करी वृद्धि

भारतीय बाज़ार में भी पिछले बीते हुए अप्रैल में रॉयल इनफील्ड की बिक्री बढ़ी हुई है, जो कि अप्रैल 2022 के तुलना में 18प्रतिशत की वृद्धि हुई अप्रैल 2023 के महीने में रॉयल इनफील्ड ने 73, हज़ार मोटरसाइकिलों की बिक्री की जबकि पिछले बीते साल 2022 में रॉयल एनफ़ील्ड 62,000 मोटरसाइकिल की बिक्री हुई थी कंपनी ने इस बिक्री के मामले में 18प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है भारतीय बाज़ार में कंपनी ने पिछले महीने 68 हज़ार बाइक की बिक्री की जबकि अप्रैल 2022 में यही संख्या 53,852 बाइक्स की थी।

bike sales april 2023 royal enfield grew by 18 percent in april last month

इस मामले में रॉयल इनफील्ड की Hunter जो कि हाल ही में लॉन्च हुई एक स्पोर्ट्स बाइक है इस कारण से इसकी बिक्री को देखकर ही अप्रैल महीने में रॉयल इनफील्ड की बिक्री अधिक हुई है रॉयल एनफ़ील्ड के सी ई ओ B गोविंदराजन ने एक बयान में यह कहा कि हम वित्तीय वर्ष 2024 की शुरुआत आत्मविश्वास के साथ करेंगे भारत में यह एक वैश्विक मोटरसाइकल ब्रांड के रूप में अपनी स्थिति को बनाए रखेंगे हमने हाल ही में अपनी Hunter और स्क्रैम 411 को हाल ही में भारतीय बाज़ारों में लॉन्च किया है मुझे यक़ीन है कि ये बाइक अपने आप में अच्छा प्रदर्शन दिखाकर रखेगी और इन बाज़ारों में अपनी लोकप्रियता बनाने में मज़बूती बनायें रखेंगी।

इसे भी पढ़े: रातों रात लीक हुआ Maruti Jimny का फ़ीचर्स, जाने Thar के मुक़ाबले कितनी की गई बदलावों

रॉयल एनफील्ड की ओर से अगला ख़बर यह है कि अगला बाइक को लॉन्च होने वाला है वही हिमालयन 450 होगा जिसे हाल ही में लॉन्च किया जाएगा यह भारतीय सड़कों पर फिर से परीक्षण करते हुए देखा गया बाइक की तस्वीर इसे उत्पादन के लिए तैयार मॉडल होने में और छाप कर देती है बाइक में मज़बूती मौजूदा मॉडल की तुलना में यह पूरी तरह से के तरीक़े से नए डिज़ाइन के रूप में लॉन्च होगा जिसमें आधुनिकता फ़ीचर के साथ कोई कमी नहीं होगी हम उम्मीद करते हैं कि यह तो यारों काफ़ी धन आप के लिए अच्छा से बीते।

इसे भी पढ़े: गोबर से चलेंगी Maruti Suzuki की कारें, जाने कितनी हाईजी सेफ और कितना मिलेगा रेंज

Leave a Reply

%d bloggers like this: