Bounce Infinity E1 Scooter Electric Scooter: आज कल बढती ईंधन की कीमतों ने हर आम नागरिक को परेशान किया है ऐसे में अब एक बेहद ही सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में पेश हुआ है जिसे खरीदकर आप भी ईंधन की बढती कीमतों से छुटकारा पा सकते है|कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Bounce Infinity E1 रखा है जो काफी पावरफुल बैटरी और बेहद दमदार रेंज के साथ आती है|
इसके अलावा आपको इसमें बेहतरीन फीचर्स के साथ बैठने के लिए कम्फरटेबल सीट और सपोर्ट लुक दिया गया है|एक बार इसे फुल चार्ज कर देने से यह 65km की दुरी आसानी से तय करती है|और बता दे की इस दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के लिए आपको लाखो रूपये भी खर्च नही करने क्योकि यह एक मोबाइल की कीमत पर मिल रही है
Bounce Infinity E1 Scooter Electric Scooter
दोस्तों इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक से बढ़कर एक फीचर्स और अन्य चीजे दी गई हैं| मार्किट में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बहुत की कम कीमत के साथ पेश किया गया ताकि इसे है कोई खरीद सके और अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर का सपना पूरा कर सके
पावरफुल बैटरी से लैश

इसमें 60v लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है जो 65km की रेंज देने में सक्षम है|इस बैटरी को फुल चार्ज होने में करीब 6 से 8 घंटे का वक़्त लगता है वही इसकी टॉप स्पीड की बात करे तो 25kmph की है
कीमत कितनी है
इसकी कीमत की बात करे तो 79,999 रूपये में यह बैटरी के साथ मिलती है तो वही 59,999 रूपये में यह बिना बैटरी के मिलती है इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को किराय पर भी लिया जा सकता है
बैटरी | 60v, lithium ion |
टॉप स्पीड | 25 kmph |
इंजन | इलेक्ट्रिक |
रेंज | 65km |
कीमत | 59,999rs |