अगर आप भी कम कीमत में एक बेहद शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर की खोज में है तो आज आपकी तलाश खत्म हुई समझिये क्योंकि इस मामले में okaya faast f2f इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए सबसे बेस्ट है| इस याप महज 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज कर पाएंगे और आसानी से 70 से 80 km की दुरी तक राइड कर सकते है| इस आर्टिकल के माध्यम से आपको इसकी कीमत के बारे में बतायेंगे साथ ही यह भी बतायेंगे की कैसे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप मात्र 9000 की डाउनपेमेंट पर घर ले जा सकते है|
Okaya Faast F2F इलेक्ट्रिक स्कूटर की आँन रोड कीमत

अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की आँन रोड कीमत देखी जाए तो दिल्ली में इसकी आँन रोड कीमत करीब 94,999 रूपये है जबकि ex-showroom कीमत 83,999 रूपये है| अब ये तो दिल्ली की कीमत है आपके शहर में हो सकता है ये कीमत थोड़ी ऊपर निचे हो| बता दे की मार्किट में यह कुल 6 रंगों में उपलब्द है और अभी इसमें केवल एक ही वैरिएंट आता है|इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के बाद आपको पेट्रोल के झंझट से हमेशा के लिए छुटकारा मिलने वाला है साथ ही इससे हमारे पर्यावरण को भी कोई नुकसान नही होगा|
अप्रैल के महीने में मात्र 9000 के डाउनपेमेंट पर इसे अपने घर ले जाएं
अगर आप भी ऑफर का फायदा उठाते हुए इसे अप्रैल महीने में मात्र 9000 के डाउनपेमेंट पर घर लेकर जाना चाहते है तो ऐसे में आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर तीन तरह के क़िस्त देखने को मिल जाते है जो की है 12, 24 और 36 महीने का अगर आप हमसे जानना चाहते है की आपको कौन सा क़िस्त का चयन करना चाहिए तो हम तो आपको यही सुझाव देंगे की आप 12 महीने अवधी वाला क़िस्त ले क्योंकि की जितना कम समय का अवधी रहेगा उतना ही आपका फायदा होगा आपको बताते है कैसे|
मन लीजिये आपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 36 महीने emi वाले अवधी पर खरीद लिया तो आपका टोटल लोन अमाउंट हो जायेगा 85,999 रूपये हर महीने 2,856 रूपये emi के हिसाब से जिस पर बैंक आपसे 12% का इंटरेस्ट लेगा तो इस तरह आपको कुल 1,02,816 रूपये देने होंगे तो इस तरह इन 36 महीने में 16,817 रूपये आपको अधिक देने होंगे जबकि 12 महीने क़िस्त पर आपको सिर्फ 5,693 रूपये अधिक देने होंगे|