मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीएसए कंपनी Royal Enfield को टक्कर देने के लिए अपने गोल्ड स्टार बाइक को लॉन्च कर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बाइक को 650cc सेगमेंट में लॉन्च किया जा सकता है। जिससे Royal Enfield के अलावा Continental GT और Super Meteor जैसी बाइक्स को भी चुनौती मिल सकती है तो आईये जानते हैं इस गोल्ड स्टार बाइक के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में ।
BSA Gold Star फीचर्स
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कहाँ जा रहा है की बीएसए की गोल्ड स्टार बाइक में 649cc का इंजन होगा जो सिंगल सिलेंडर फोर वॉल्व के साथ आयेगा। इसके अलावा इंजन से बाइक को 44 bhp और 55 न्यूटन मीटर का टार्क भी मिलेगा। इस बाइक की फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 12 लीटर होगी। और इसका वजन 213 kg होगा। बाइक में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टेलिस्कोपिक फोर्क्स जैसे कई न्यू फीचर्स मिल सकते हैं।
BSA Gold Star स्पेसिफिकेशन

इसके निम्न स्पेसिफिकेशन हैं-
- इंजन के प्रकार- Liquid-cooled, सिंगल cylinder, DOHC, 4 valves per cylinder इत्यादि।
- नंबर ऑफ सिलिंडर्स- 1
- अधिकतम शक्ति- 6000 rpm
- अधिकतम टोर्क- 4000 rpm
- आगे के ब्रेक- डिस्क
- पीछे वाले ब्रेक- डिस्क
- ईंधन क्षमता- 12
- बॉडी टाइप- क्रूज़र बाइक्स इत्यादि।
BSA Gold Star की कीमत
फिलहाल कंपनी ने इस बाइक की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इसे 3.5 लाख से लेकर 6 लाख रुपए तक की शुरूआती कीमत में मार्केट में लॉन्च करेंगी।