आज कल बढती पेट्रोल डीजल की कीमतों ने आप नागरिक का जीना हराम कर दिया है इसी कारण अब ज्यादातर लोग पेट्रोल डीजल से छुटकारा पाने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदना पसंद कर रहे है| जिसके चलते अब मार्किट में इसकी डिमांड भी बहुत हो रही है और इसी मांग को देखते हुए साडी ऑटोमोबाइल कम्पनियां अपना – अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में लांच कर रही है|
तो ऐसे में एक बेहद शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में लांच हुई है जिसके बारे में आज की इस पोस्ट में आपको बताने वाले है|
Deltic Legion इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज, बैटरी और मोटर पावर

आपको बता दे की कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Deltic Legion Electric Scooter रखा है| यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 100km की दुरी बड़े आसानी से तय करती है वही इसमें इस्तेमाल होने वाली बैटरी 30Ah की पावर वाली लिथियम आयन बैटरी है और इसी के साथ 280w की BLDC मोटर को भी जोड़ा गया है|
Deltic Legion इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड, ब्रेक और वारंटी
बैटरी | 21Ah लिथियम आयन |
रेंज | 100km |
इंजन | इलेक्ट्रिक |
मोटर | 280w BLDC |
टॉप स्पीड | 25km/hr |
कीमत | 62,400 रूपये ex showroom |
अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड देखी जाए तो 25km/hr की इसकी टॉप स्पीड है| वही इसकी ब्रेकिंग सिस्टम की बात करे तो इसके फ्रंट व्हील में डिस्क और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक लगा हुआ है| कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर आपको 3 साल की वारंटी दे रही है
Deltic Legion इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत
इसमें मिलने वाली वारंटी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सबसे खास बनाती है| अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की बात करे तो इसके ex- showroom कीमत करीब 62,400 रूपये है