Honda Activa Electric Convert: आज के समय लोगो का रुझान इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ओर अधिक हो गया है लोग अब बढती पेट्रोल डीजल की कीमतों से परेशान होकर इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ जा रहे है जिससे उन्हें थोड़ी राहत मिल सके| आज की इस पोस्ट में हम आपको यह बताने वाले है की कैसे आप अपनी पुरानी Honda Activa स्कूटर को एक इलेक्ट्रिक स्कूटर का रूप दे सकते है वो भी बेहद कम कीमत में| तो चलिए आपको डिटेल में बताते है इसका पूरा प्रोसेस
Honda Activa Electric
दोस्तों Honda Activa भारत की सबसे ज्यादा सेल होने वाली स्कूटर में आती है आज भी इसकी डिमांड जस की तास है आज के समय में बहुत सारे लोग पेट्रोल की कीमतों से छुटकारा पाना चाहते है| तो अगर आप भी ऐसा चाहते है तो अपने इसी स्कूटर को एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में बदल सकते है
कीमत क्या है

आपको बता दे की कंपनी द्वारा इसे कम्प्लीट इलेक्ट्रिक और हाईब्रिड दोनों वैरिएंट में लांच किया गया है|जिसमे Complete Electric मॉडल का प्राइस 18,330 रूपये रखा गया है तो वही Hybride kit आपको 23,०००४ रूपये में मिल रहा है|
क्या होगा रेंज और फीचर्स
इस Electric conversion kit में कंपनी ने 60w और 120w की पावर वाला BLDC मोटर का प्रयोग किया गया है साथ ही इसमें 72w 30Ah का बैटरी पैक लगया जायेगा जिसे आपको अलग से खरीदना होगा और इसकी कीमत 35 हजार रूपये है
इस बैटरी को एक बार फुल चार्ज कर देने से आपको 100km की रेंज मिलती है|आपको बता दे की इस Electric conversion Kit को एक बार लगवा लेने से आपको अगले 3 सालो तक के लिए अपने स्कूटर पर कोई भी खर्चा नही करना होगा