Yamaha Fascino 125 स्कूटर को सिर्फ 6,000 रूपये के डाउन पेमेंट पर ले जाएं घर

यामाहा कंपनी भारत की एक जानी मानी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी है जो स्पोर्ट्स बाइक बनाने के लिए पूरी दुनिया में फेमस है|भारतीय बाजार में यामाहा ने अपनी एक अलग ही पहचान बना रखी है जिसके कारण इसके बाइक या स्कूटर को कस्टमर्स पसंद करते है|इस कड़ी में कंपनी ने अब अपनी एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया है जिसका लुक और डिजाईन सभी के दिलो को छू रहा है|और बता दे की इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप मात्र 6 हजार रूपये में घर ला सकते है तो आइए आपको बताते है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में डिटेल में

Yamaha Fascino 125 Fi-Hybrid की इंजन

तो आज हम जिस स्कूटर के बारे में बताने वाले है उसका नाम yamaha fascino 125 fi-hybrid है और इसे कुछ समय पहले ही इंडियन मार्किट में उतारा गया है|आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस स्कूटर को पहले ही लांच किया गया था लेकिन एक बार फिर इसमें कुछ नए अपडेटेड करके इसे दोबारा पेश किया गया है|इस अपडेट में E20 और OBD2 इंजन को इसमें जोड़ा गया है|

इसमें आपको 125cc का सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिलता है जो 8.2ps की पावर और 10.3nm का टौर्क विकसित करता है|तो अगर आप इसे ऊंचाई पर चढाते है तब भी इसमें कोई दिक्कत नही आने वाली है|

Yamaha Fascino 125 Fi-Hybrid की फीचर्स

buy yamaha fascino 125 fi hybrid emi downpayment plan

अगर बात करे इसकी फीचर्स की तो इसमें आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स दिए गये है जैसे लास्ट पार्किंग वेन्यू, ब्लूटूथ कनेतिविटी, राइडर रैंकिंग, मालफंक्शन नोटिफिकेशन, फ्यूल कंज्यूमर ट्रेकर और डैशबोर्ड फीचर इसके अलावा एक और खास फीचर दिया गया है और इस फीचर के जरिये आप इस स्कूटर को अपने मोबाइल से कनेक्ट कर सकते है|

Yamaha Fascino 125 Fi-Hybrid की कीमत

अगर कीमत की बात करे तो इस स्कूटर की Ex-showroom कीमत इंडियन मार्किट में करीब 92,253 रूपये होने वाली है|लेकिन आपको बता दे की अभी कंपनी ने इस स्कूटर पर ऑफर दे रही है और ऑफर के जरिये आप इसे महज 6 हजार रूपये के डाउनपेमेंट पर अपने घर ले जा सकते है|लेकिन आपको हर महीने इस स्कूटर का EMI भरना होगा

Leave a Reply

%d bloggers like this: