चाइनीज कंपनी BYD ने बढती ईवी मार्किट को देखते हुए अपने इलेक्ट्रिक कार BYD Atto 3 को पिछले वर्ष पेश किया था| आज यह इलेक्ट्रिक कार हर किसी की पसंद बनती नजर आ रही है| बता दे की यह सिंगल चार्ज पे 500+km की रेंज देने में सक्षम है|
Table of Contents
BYD Atto 3 Electric Car
अगर आप भी अपनी पुरानी पेट्रोल और डीजल वाली कार को बेच कर एक नई गाड़ी लेने का प्लान कर रहे है तो इस पोस्ट को आपको जरुर पढना चाहिए| इस पोस्ट में आपको एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार के बारे में जानकारी देने वाले है जो फुल चार्ज पे 521km की रेंज देती है| इसके अलावा इस कार का लुक और डिजाईन भी काफी आकर्षित करने वाला है|
दमदार इंजन और पावर

इसमें 60.48 kw की पावर वाली लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है और यह बैटरी 201php की पावर और 310nm का टौर्क विकसित करता है| इस कार को लेकर कंपनी यह दावा करती है की यह 0 से 100 km/hr की रफ़्तार मात्र 7.3 सेकंड में पकड़ लेती है| इसे आप फ़ास्ट चार्जर के मदद से महज 50 मिनट में 80% तक चार्ज कर पाएंगे|
शानदार सेफ्टी फीचर्स से है लैश
अगर बात करे इस इलेक्ट्रिक कार की फीचर्स की तो इसमें आपको फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, 12.8 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम, TPMS, 360 डिग्री कैमरा, सात एयरबैग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, येम्बियेंट लाइटिंग अलाय व्हील्स और पैनोरमिक सनरूफ जैसे जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलता है|
कीमत और वारंटी पीरियड
अगर कीमत की बात करे तो करीब 33.99 लाख रूपये इसकी ex-showroom कीमत है| अगर आप इस इलेक्ट्रिक कार को खरीदना चाहते है तो आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाके इसे बुक कर सकते है| आपकी जानकारी के लिए बता दे की अब तक इस कंपनी ने कुल 700 यूनिट्स इस इलेक्ट्रिक कार के डिलीवर भी कर चुकी है|
इस कार के कुल चार कलर ऑप्शन मार्किट में उपलब्द है| इसके अलावा इसपे आपको 6 फ्री मेंटेनेस सर्विस, साल का फ्री 4G डाटा सब्सक्रिप्शन और 6 साल का रोडसाइड असिस्टेंस दिया जाता है जो की बहुत बड़ी बात है|