भारत के सबसे प्रसिद्ध मंदिर – Famous Temples Of India In Hindi

Famous Temples Of India In Hindi-भारत एक ऐसा देश है जिसे करोडो देवी देवताओं का घर माना जाता है इसलिए यहाँ के हर राज्य हर शहर और गली में किसी न किसी भगवान का मंदिर अवश्य ही मिल जायेगा इनमे से कुछ तो अति प्राचीन हैं तो वही कुछ हाल ही में बने है

इन मंदिरों में हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते है और भगवान से अपनी मन चाही मुराद मांगते है भारत के सनातन संस्कृति में मंदिरों का बड़ा महत्व है|

इस आर्टिकल में हम आपको भारत की इन्ही कुछ प्रसिद्ध मंदिरों के बारे में जन्कारू देने जा रहे है

Table of Contents

1. भारत के प्रसिद्ध मंदिर अक्षरधाम मंदिर – Akshardham Temple Famous Temples Of India In Hindi

 भारत के प्रसिद्ध मंदिर अक्षरधाम मंदिर - Akshardham Temple Famous Temples Of India In Hindi
image source-google, image by commons.wikimedia.org

स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर दिल्ली में यमुना नदी के तट पर स्थित्त एक विशाल हिन्दू मंदिर है जिसकी स्थापना 6 नवम्बर 2005 को की गई थी मंदिर के अंदर भगवान स्वामीनारायण की मूर्ति स्थापित है यह मंदिर भारतीय संस्कृति और क्लाकिर्तियों को दर्शाता है तथा यह दुनिया का सबसे बड़ा हिन्दू मंदिर है

ये इतना विशाल है की इसमें कुल 234 पिल्लर, 9 गुम्बद और करीब 20000 साधुओं और आचार्य की मूर्तियाँ है इसके अलावा मंदिर में कुल 148 हाथी बनाये गये है इस मंदिर का नाम ‘गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में भी शामिल है|

अगर आप अपने परिवार के साथ दिल्ली आये है तो कृप्या इस भव्य मंदिर को  देखने जरुर जाये शाम के समय यहाँ वाटर और लाइट शो भी होतें है जिसमे एक इंसान के पैदा होने से मृत्यु तक के जीवन काल को पानी और रौशनी के अदभुत मिलाप से दशाया जाता है

2. इस्कॉन मंदिर दिल्ली – Isckon Temple Delhi In Hindi

इस्कॉन मंदिर दिल्ली - Isckon Temple Delhi In Hindi
image source-google, image by commons.wikimedia.org

दिल्ली के पूर्व में स्थित प्रसिद्ध इस्कोन मंदिर को “हरे राम हरे कृष्णा मंदिर” भी कहा जाता है जो भगवान श्री कृष्ण को समर्पित है इसकी स्थापना वर्ष 1998 में ‘अच्युत कनिव्द‘ ने की थी इस मंदिर की वास्तुकला काफी बारीकी से की गई है जो देखने लायक है

मंदिर के परिक्रमा परिसर में भगवान श्री कृष्ण और राधा की मूर्तियाँ है इस मंदिर में आपको हर समय हरे राम हरे कृष्ण की ध्वनि सुनाई देती है जिसे सुनकर आप पूरी तरह से भगवान की भक्ति में लिन होजाएंगे|

मंदिर के ठीक सामने बहुत सारी दुकाने उपलब्द है जहाँ से आप पूजा की समाग्री खरीद सकते है इस मंदिर में एक संग्राहलय भी है जहाँ रामायण और महाभारत के ग्रन्थ रखे हुए है यहाँ भगवान श्री कृष्ण का जन्मदिन यानि जन्माष्टमी को बड़े धूम धाम से मनाया जाता है इस दिन यहाँ भक्तो की भीड़ उमड़ी रहती है

इसे भी पढ़े:- दिल्ली के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल

3. भारत का प्रसिद्ध धाम केदारनाथ मंदिर – Bharat Ka Prasidh Dham Kedarnath Temple In Hindi

भारत का प्रसिद्ध धाम केदारनाथ मंदिर - Bharat Ka Prasidh Dham Kedarnath Temple In Hindi
image source-google, image by commons.wikimedia.org

भगवान शिव को समर्पित केदारनाथ धाम एक प्राचीन शिव मंदिर है जो उतराखंड राज्य के रुद्रप्रयाग जिले में हिमालय पर्वत की गोदी में स्थित देश के 12 ज्योतिर्लिंगों और पंच केदारं में से एक है कहा जाता है की वर्तमान में जो केदारनाथ मंदिर दिख रहा है उसका निर्माण जगत गुरु आदि शंकराचार्य जी ने 8वीं शताब्दी में करवाया था

हालाँकि सबसे पहले इसे पांडवो ने आज से हजरों साल पहले बनवाया था जो समय के साथ लुप्त हो गया था यह मंदिर हिन्दू धर्म के सबसे पवित्र और पावन मंदिरों में से एक है जहाँ सच्ची श्रध्दा और भक्ति भावना से किये गये दर्शन से भक्तों को मोक्छा की प्राप्ति हो जाती है|

श्री केदारनाथ मंदिर को ‘पंच केदार’ भी कहा जाता है जिनके नाम कुछ इस तरह से है केदारनाथ, रुद्रनाथ, तुंगनाथ, कल्पेश्वर और मधेश्व्रय ये मंदिर तीनो तरफ से पहाड़ की ऊँची चोटियों से घिरा हुआ है पहाड़ो के अलावा यहाँ कुल पांच नदियों का संगम है और

ये नदियाँ मंदाकिनी, छिरगंगा, मधुगंगा, सरस्वती और स्वर्नगौर है परन्तु मंदाकिनी को छोड़ अब बाकि सारी नदियाँ लुप्त हो गई है केदारनाथ मंदिर ‘नवम्बर से मई‘ के बिच 6 महीने के लिए बंद रहता है

4. भारत का प्रसिद्ध तीर्थस्थल बद्रीनाथ मंदिर – Famous Temples In India In Hindi

भारत का प्रसिद्ध तीर्थस्थल बद्रीनाथ मंदिर - Famous Temples In India In Hindi

भारत के उतराखण्ड राज्य में चमोली जनपद नामक स्थान पर हिमालय की बर्फ से ढकी पर्वत शिंख्लाओ से घिरा हुआ है बद्रीनाथ मंदिर हिन्दू धर्म का एक पवित्र तीर्थस्थल है जिसकी यात्रा के बिना सारी तीर्थ यात्राएँ अधूरी मानी जाती है

समुद्र ताल से लगभग 10,279 फिट की ऊंचाई पर अलकनंदा नदी के समीप गढ़वाल पहड़ी पर यह पुनः भूमि स्थित है भगवान विष्णु को समर्पित इस मंदिर में उनके ‘बद्रीनारायण‘ रूप की पूजा होती है जहाँ प्रतिवर्ष लाखो की तादात में श्रद्धालु आते है|

कहा जाता है की चीन ने भारत पर आक्रमण कर इस मंदिर को तबाह नहस कर दिया था और मंदिर में स्थित मूर्ति को नारद कुण्ड में दल दिया था जिसे जगत गुरु आदि शंकराचार्य ने 8वीं शताब्दी मे वहां से निकालकर गरुड़ गुफा में पुनह स्थापित किया

5. अमरनाथ गुफा मंदिर, जम्मू – Amarnath Temple Jammu In Hindi

अमरनाथ गुफा मंदिर, जम्मू  - Amarnath Temple Jammu In Hindi
image source-google, image by commons.wikimedia.org

धर्मिक और ऐतिहासिक द्रष्टि से अति महत्वपूर्ण अमरनाथ मंदिर हिन्दुओं का एक प्रमुख तीर्थस्थल है भगवान शिव को समर्पित यह मंदिर श्रीनगर से लगभग 145 किलोमीटर दूर हिमालय पर्वत की गोद में स्थित एक प्रकिर्तिक मंदिर है प्रकिर्तिक का अर्थ है जिसकी उत्पति स्वंम हुई हो इस गुफा में स्थित शिवलिंग को बाबा बर्फानी और अमरेश्वर भी कहा जाता है

श्री अमरनाथ गुफा की लम्बाई 160 फुट और चौड़ाई करीब 100 फुट है इसी गुफा में भगवान शिव ने माता पार्वती को अपने अमर होने का रहस्य बताया था आषाढ़ पूर्णिमा से शुरू होकर पुरे सावन महीने तक चलने वाली इस गुफा में दर्शन के लियए हजारो लाखों श्रद्धालु यहाँ आते है

6. श्री राम जन्मभूमि अयोध्याजी – Shri Ram Janmbhoomi Ayodhyaji In Hindi

श्री राम जन्मभूमि अयोध्याजी - Shri Ram Janmbhoomi Ayodhyaji In Hindi
image source- google

श्री राम जन्मभूमि अयोध्या मे सबसे पवित्र दर्शनीय स्थल है जो रामवाट नामक पर्वत पर स्थित है जिसकी दुरी अयोध्या रेलवे स्टेशन से मात्र 2 किलोमीटर है दोस्तों यह वही जगह है जहाँ भगवान श्री रामचंद्र जी का जन्म हुआ था बहुत पहले यहाँ भगवान श्री राम का मंदिर भी हुआ करता था जिसे राजा विक्रमादित्य ने बनवाया था

लेकिन बाद मे इस मंदिर को अफगान से आया हुआ मुग़ल शासक बाबर ने तोड़वा दिया और उस जगह मस्जिद बना डाली जिसे 1992 मे कारसेवको द्वरा पुनः धवस्त कर दिया गया जिसके लिये बहुत विवाद भी चला और करीब 500 वर्षो के लंबे इंतजार के बाद आज उसी रामलला का भव्य मंदिर बनने की शुरुआत हो चुकी है

जो आने वाले कुछ वर्षो मे बन कर तयार भी हो जाएगा यह सभी हिन्दुओं के लिये एक बड़े ही गर्व कई बात है आपको एक बार तो अपने जीवन मे इस जगह के दर्शन करने ही चाहिए

इसे भी पढ़े:- अयोध्या के 15 प्रमुख दर्शनीय स्थल

7. कशी विश्वनाथ मंदिर – Kashivishwnath Temple Varanasi In Hindi

कशी विश्वनाथ मंदिर - Kashivishwnath Temple Varanasi In Hindi
image source-google, image by commons.wikimedia.org

बनारस कि यह यात्रा काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किये बिना आपके लिये अधूरी ही रह जाएगी ऐसा समझिये क्योंकि जो कोई हिन्दू बनारस आता है वह सबसे पहले काशी विश्वनाथ मंदिर मे ही जाता है क्योंकि यह मंदिर हिन्दुओ के लिये सबसे पवित्र दर्शनीय स्थल है|

यह मंदिर भगवान शिव को सम्रपित है और देश के सभी 12 ज्योतिर्लिंगों मे से एक है रोजाना तक़रीबन हजारो कि तादात मे श्रद्धालु यहाँ आते है और पवित्र गंगा में स्नान कर मंदिर के दर्शन करते है माना जाता है कि ऐसा करने से मनुष्य को मोक्छ कि प्राप्ति होती है

अगर आप मंदिर मे दर्शन के लिये जाना चाहते है तो एकदम सुबह-सुबह जाये नही तो फिर इतनी भीड़ हो जाती है कि आपको घंटो इंतजार करना पड़ सकता है मंदिर सुबह 4 बजे के बाद खुल जाता है

इसे भी पढ़े:- वाराणसी के 13 प्रसिद्ध धार्मिक स्थल

8. वैष्णो देवी मंदिर, जम्मू – Vaishno Devi Temple Jammu In Hindi

 वैष्णो देवी मंदिर, जम्मू - Vaishno Devi Temple Jammu In Hindi

जम्मू राज्य के कटरा में त्रिकुटा नामक पहाड़ी पर स्थित है माता वैष्णों देवी का मंदिर जिसे भारत का एक अति महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है और सभी पवित्र मंदिरों में से एक माना जाता है माता रानी का यह मंदिर 5200 फिट की ऊंचाई और कटरा से लगभग 12 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है

जहाँ गुफा के अन्दर देवी काली, सरस्वती और लक्ष्मी जी की मूर्तियाँ स्थापित है जिन्हें वैष्णों देवी या माता रानी कहा जाता है|

यहाँ देश भर से प्रति वर्ष 1 करोड़ से भी अधिक श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए आते है ये तिरुमला वेंकटेश्वर मंदिर के बाद देश का दूसरा सबसे ज्यादा देखे जाने वाला तीर्थस्थल है

9. भारत के प्राचीन मंदिर महाबोधि मंदिर – Mahabodhi Temple In Hindi

. भारत के प्राचीन मंदिर महाबोधि मंदिर - Mahabodhi Temple In Hindi
image source-google, image by commons.wikimedia.org

बिहार के गया शहर से करीब 13 किलोमीटर दूर गंगा नदी के मैदानी भाग में स्थित महाबोधि मंदिर दुनिया भर से बौद्ध धर्म को मानने वाले लोगो के लिए एक बहुत बड़ा स्थान है ये मंदिर उसी स्थान पर निर्मित है जहाँ भगवान गौतम बौद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी कहा जाता है की जिस पीपल के पेड़ के निचे बुध भगवान बैठा करते थे

वो पेड़ आज भी यहाँ मौजूद है जिसे बौद्ध वृक्ष कहा जाता है यह मंदिर बौद्ध गया का सबसे महत्पूर्ण स्मारक तथा भारतीय वास्तुकला का एक उत्कृष्ट नमूना है इसके अलावा ये बौद्ध धर्म के चार पवित्र स्थानों में से एक है

10.भारत के ऐतिहासिक मंदिर दक्षिणेश्वर मंदिर – Famous Temple Of India In Hindi

भारत के ऐतिहासिक मंदिर दक्षिणेश्वर मंदिर - Famous Temple Of India In Hindi
image source-google, image by commons.wikimedia.org

हुगली नदी के तट पर स्थित यह मंदिर कोलकाता के सबसे प्रमुख धार्मिक स्थलों मे से एक माना जाता है जो काली माता को सम्रपित है इस मंदिर का निर्माण वर्ष 1847 ईस्वी मे रानी रासमणि ने करवाया था ऐसा कहा जाता है कि माँ काली ने ही इस मंदिर निर्माण के लिये रानी रासमणि को स्वप्न दिए थे|

इस मंदिर के निर्माण मे कुल 9 लाख रूपए कि लागत और 8 साल लगे तब जाकर यह भव्य मंदिर तयार हुआ इस मंदिर मे माँ काली के अलवा भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति और भोलेनाथ के 12 शिवलिंग स्थापित है

जो भी भक्त इस मंदिर आते है वे इन 12 शिवलिंगों पर गंगा जल से अविषेक अवश्य करते है

इसे भी पढ़े:- कोलकाता के प्रमुख पर्यटन स्थल

11. भारत के प्रसिद्ध मंदिर कालीघाट मंदिर – Bharat Ke Prasidh Mandir Kalighat Temple In Hindi

Famous Temples Of India In Hindi
image source- google, image by commons.wikimedia.org

यह मंदिर कोलकाता के कालीघाट मे स्थित काली माता को सम्रपित है जिसे पुरे भारत वर्ष मे माता काली की आस्था और भक्ति का प्रमुख केंद्र माना जाता है हिन्दू पौराणिक कथाओं के अनुसार इसी स्थान पर माता सती की दाहिने पैर कि ऊँगली गिरी थी इसलिए इस स्थान को देश 51 शक्तिपिठो मे से एक माना जाता है|

इस बड़े ही अदभुत और सुंदर मंदिर के अन्दर माँ की प्रतिमा लाल और काले रंग के पत्थर मे दिखाई देंगी जिसमे माँ काली की जिवा बाहर निकली हुइ है और वे भगवान शिव के छाती पर पैर रखी हुइ हैं और उनके गले मे नरमुंडो की माला तथा हाथ मे कुल्हाड़ी लिये दिखाई देंगी

यह एक ऐसा मंदिर था जहाँ केवल हिन्दू ही नही बल्कि अंग्रेज भी दर्शन के लिये आते थे अगर आप यहाँ आने चाहते है तो मेट्रो और ट्राम के द्वरा बड़ी आसानी से पहुँच सकते है यह मंदिर हावड़ा रेलवे स्टेशन से मात्र 7 किलोमीटर कि दुरी पर है

मंदिर सुबह 5 बजे से 12 बजे तक तथा संध्या 5 से रात 10 बजे तक खुला रहता है

12. स्वर्ण मंदिर, अमृतसर – Bharat Ke Pramukh Mandir Golden Temple In Hindi

स्वर्ण मंदिर, अमृतसर - Bharat Ke Pramukh Mandir Golden Temple In Hindi

अमृतसर में स्थित स्वर्ण मंदिर जिसे हरमन्दिर नाम से भी जाना जाता है जो सिख धर्म के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में सबसे खास माना जाता है इसकी स्थापना सन् 1574 ईस्वी में सिख्खों के चौथे गुरु राम दस जी ने की थी

इस गुरूद्वारे के सबसे उपरी हिस्से को करीब 400 किलो सोने की लागत से बनवाया गया है जिसके कारण इसे स्वर्ण मंदिर का नाम दिया गया|

यहाँ देश ही नही बल्कि दुनिया भर से हर धर्म के लोग आते है साथ ही यहाँ आने वाले भक्तो के लिए लंगर की सुविधा भी उपलब्द है

13. भारत के प्राचीन मंदिर कोणार्क सूर्य मंदिर – Konarak Sun Temple In Hindi

भारत के प्राचीन मंदिर कोणार्क सूर्य मंदिर - Konarak Sun Temple In Hindi
image source-google, image by commons.wikimedia.org

कोणार्क सूर्य मंदिर भारत के उड़ीसा राज्य के कोणार्क नामक शहर में स्थित हिन्दू देवता सूर्य देव को समर्पित है जिसका निर्माण पूर्वी गंगा सम्राज्य के महाराजा नरसिंह देव प्रथम ने 1250 ईस्वी पूर्व बनवाया था

वैसे तो इस मंदिर का जादातर भाग अब खंडहर हो चला है लेकिन कुछ भाग अभी भी बचे हुए है एक रथ के आकार में बना हुआ ये मंदिर जिसमे किमती धातुओ के पहिये और घोड़े भी बने हुए है इस मंदिर का मुख पूर्व दिशा की ओर बनवाया गया है ताकि सूर्य की पहली किरण सीधे मंदिर पर ही पड़े|

भगवान सूर्य के रथ के आकार में बने इस मंदिर के पहिये धुप घडी का काम करते है जिसकी सहायता है से हम समय का पता भी लगा सकते है ये अदभुत मंदिर यूनेस्को के ‘वर्ल्ड हेरिटेज साईट’ की सूची में भी शामिल है

इसे भारत के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक माना जाता है जहाँ हजारो की तादात में लोग इस अति प्राचीन भव्य मंदिर को देखने आते है

14. लोटस टेम्पल, दिल्ली – Lotus Temple Famous Temples In India In Hindi

लोटस टेम्पल, दिल्ली - Lotus Temple Famous Temples In India In Hindi

दिल्ली के प्रमुख आकर्षणों में से एक लोटस टेम्पल एक सफ़ेद कमल के फूल के समान दिखने वाला ये दिल्ली के नेहरु प्लेस में स्थित है इस खुबसूरत मंदिर का निर्माण वर्ष 1986 में करवाया गया था इसका वास्तुकार एक कनाडाई व्यक्ति था जिसका नाम फारिवोज साहबा था|

लेकिन जानने वाली बात यह है की इस मंदिर के अंदर न तो कोई मूर्ति है और न ही किसी प्रकार की पूजा पाठ होती है क्योंकि यह एक बहाई उपासना मंदिर है|

15. भारत के ऐतिहासिक मंदिर सोमनाथ मंदिर – Bharat Ke Pramukh Mandir Somenath Temple In Hindi

भारत के ऐतिहासिक मंदिर सोमनाथ मंदिर - Bharat Ke Pramukh Mandir Somenath Temple In Hindi

सोमनाथ मंदिर गुजरात के स्वराष्ट्र में प्रभाषपाटन में स्थित एक प्राचीन तीर्थस्थल है और भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगो में सबसे पहला ज्योतिर्लिंग है हिन्दू धर्म में इस मंदिर को बहुत पवित्र माना जाता है कहा जाता है की सोमनाथ तीर्थ के दर्शन मात्र से ही मनुष्य पापो से मुक्त हो जाता है और मृत्यु के बाद सीधे स्वर्ग को पधारता है|

अब तक इस मंदिर को जिहादियों द्वारा 17 बार नष्ट किया जा चूका है और हर बार इसका पुनह निर्माण हुआ है

Leave a Reply

%d bloggers like this: