इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेल्स रिपोर्ट: फ़रवरी महीने में इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का रहा बोलबाला

इस टाइम पर भारतीय बाजार में आपको कई कम्पनियां देखने को मिल जाएगी जो अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को बनाने में लगी हुई है| आज की इस पोस्ट में हम यही बताने वाले है की फ़रवरी महीने में किस कंपनी के कितने इलेक्ट्रिक स्कूटर बिक्री हुए और कौन सी कंपनी किस स्थान पर है| बता दे की अभी तक इस लिस्ट में Ola, TVS और Ather कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर्स ने सबको पीछे छोड़ दिया है

Ola Electric Automobile

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में सेल्लिंग के मामले में अभी भी पहले स्थान पर बरकरार है| इस कंपनी ने फ़रवरी महीने में अपने इलेक्ट्रिक के कुल 17,667 यूनिट्स को सेल किया था जो की किसी अन्य कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना में सबसे अधिक है| वही अगर ओला का जनवरी मंथ का सेल रिपोर्ट देखा जाए तो जनवरी में इसने करीब 18,282 यूनिट्स को सेल किया था|

TVS Electric Automobile

feb ev two wheeler sales report 2023

दुसरे स्थान पर TVS ने जगह बनाई है इस कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के कुल 12,573 यूनिट्स को फ़रवरी महीने में बेचा था| इस कंपनी की इलेक्ट्रिक मार्किट में करीब 19 पीसदी की हिस्सेदारी है और यह आंकड़ा समय के साथ बढता ही जा रहा है| ये देख कर ऐसा लग रहा है की निकट भविष्य में यह ओला को भी पछाड़ दे|

Ather Energy Electric Automobile

तीसरे स्थान पर जगह बनाने वाली कंपनी येथर है इसने अभी तक ईवी मार्किट में काफी अच्छा कर के दिखाया है| इस कंपनी ने पिछले महीने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के करीब 10,013 यूनिट्स को सेल किया था इसी कारण यह तीसरे पायदान पर है| बता दे की TVS की तरह ही इस कंपनी ने भी मार्किट में अच्छी पकड़ बना ली है और धीरे धीरे इसकी लोप्रियता बढती ही जा रही है जिसे देखते हुए ऐसा कहा जा सकता है की आने वाले समय में यह और भी अच्छा करने वाली है

Feb EV Two-Wheeler Sales Report 2023

Electric ScooterTotal Sales
Ola Electric 17616
TVS Motors12568
Hero Electric5855
Ampere5835

Leave a Reply

%d bloggers like this: