OLA की ऐसी – तैसी करने मार्किट में पेश हुआ Supermax इलेक्ट्रिक स्कूटर, जाने इसकी कीमत

ओला इस टाइम पर काफी पॉपुलर कंपनी बन चूका है आज जिससे भी पूछो वो आपको ओला के बारे में बता देगा इसका मेन कारण है की इस कंपनी ने अपनी ब्रांडिंग का प्रचार बहुत ज्यादा किया इसलिए आज हर किसी के जुबान पे ओला का नाम रहता है| लेकिन दोस्तों आपको यह जानकर हैरानी होगी की इंडियन मार्किट में Ola से बेहतर कम्पनियां है जो काफी अच्छा प्रोडक्ट पेश कर रही है लेकिन जानकारी न होने के कारण हम ओला को ही एक मात्र विकल्प मन बैठे है मगर ऐसा है नही|

आज की इस पोस्ट में हम आपको Ola से भी बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने वाले है जो कम कीमत में आपको दमदार रेंज प्रोवाइड कर रही है|

Gemopai Ryder Supermax Electric Scooter की रेंज, बैटरी और मोटर

आज जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने वाले है उसका नाम Gemopai Ryder Supermax Electric Scooter है और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कुछ दिनों पहले ही लांच किया गया है| यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 100km की रेंज देने में सक्षम है| इसमें 1.8kwh का लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है और साथ ही में 2.7 kwatt का इलेक्ट्रिक मोटर भी लगया गया है

Gemopai Ryder Supermax Electric Scooter की टॉप स्पीड, वारंटी और ब्रेक

gemopai ryder supermax electric scooter with 100 km range

इसमें आपको 60 km/hr की टॉप स्पीड देखने को मिलती है| कंपनी आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पे 3 साल की वारंटी भी देती इस बिच अगर इसमें कोई भी दिक्कत आती है तो कंपनी द्वारा ही आपको ठीक करके दिया जायेगा| अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की ब्रेकिंग सिस्टम की बात करे तो इसके फ्रंट में डिस्क तथा रियर में ड्रम ब्रेक देखने को मिलता है

बैटरी1.8 kwh lithium ion
रेंज100km
इंजनइलेक्ट्रिक
मोटर2.7 kwatt
टॉप स्पीड60 km/hr
कीमत79,090 रूपये (Ex -showroom)

Gemopai Ryder Supermax Electric Scooter की कीमत

अब बात करते है सबसे दिलचस्प टॉपिक की यानि इसकी कीमत को लेकर तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की Ex- showroom कीमत करीब 79,090 रूपये है

Leave a Reply

%d bloggers like this: