Gemopia ने सुपरमैक्स राइडर इलेक्ट्रिक स्कूटर को किया लॉन्च, जानें कीमत

नोएडा के इलेक्ट्रिक व्हीकल जेमपोई कंपनी ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्‍कूटर राईडर सुपर मैक्‍स को भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया है। यह लो स्पीड वाले स्कूटर Ryder का एडवांस वर्जन है जिसमे कई सारे एडवांस फीचर्स दिये गए हैं। इसे जेमपोई कंपनी की एप्लीकेशन के साथ सिंक किया जा सकता है जिसके द्वारा ऐप में स्पीड अलर्ट, सर्विस रिमाइंडर्स इत्यादि के बारे में स्‍कूटर ओनर्स को रियल टाइम अपडेट मिलता रहेगा। अगर आप इसके बारे में और जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़े। इसके माध्यम से आप इसके फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, रंग और कीमत के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। 

राइडर सुपरमैक्स का रंग

जेमोपाई ने राइडर सुपरमैक्स को छह आकर्षक रंगो के साथ मार्केट में लांच किया है।

  •  जैज़ी नियॉन
  •  ब्लेजिंग रेड
  •  स्पार्कलिंग व्हाइट
  •  ग्रेफाइट ग्रे 
  •  फ्लोरेसेंट येलो 
  • Electric ब्लू इत्यादि। 
Gemopia launches Supermax Rider electric scooter, know the price
Gemopia launches Supermax Rider electric scooter, know the price

Ryder SuperMax Scooter का राइडिंग रेंज और टॉप स्पीड

जेमोपाई कंपनी का यह दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 100 km की रेंज देता है और इसके साथ ही 60 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड देगा। 

Ryder SuperMax Scooter स्पेसिफिकेशन

इसके निम्न स्पेसिफिकेशन है-

  • रीडिंग रेंज – 100 Km
  • टॉप स्पीड – 60 Kmph
  • करब वेट -80 kg
  • बैटरी चार्जिंग टाइम – 6 Hrs
  • रेटेड पॉवर – 1600 W
  • मैक्स पॉवर – 2,700 W

Ryder SuperMax Electric Scooter कीमत 

जेमोपाई ने Ryder SuperMax इलेक्ट्रिक स्कूटर को शुरुआती कीमत 79,999 रुपये के साथ मार्केट में लॉन्च किया है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: