85km रेंज वाली Hero इलेक्ट्रिक स्कूटर को मात्र 72,000 की कीमत पे खरीदे

आज के समय में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड बहुत तेज़ी से बढ़ रही है जिसको देखते हुए हीरो कंपनी ने भी अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero Electric Eddy को मार्किट में उतारा है| इसे सिंगल चार्ज पे 85km की दुरी तक आराम से चलाया जा सकता है| इसके लुक और हलके वजन के कारण यह लोगो की पसंदीदा इलेक्ट्रिक स्कूटर बन चुकी है|

Hero Electric Eddy Scooter

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच करने के पीछे EV की बढती डिमांड को पूरा करना है| इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में बेहतरीन फीचर्स के साथ दमदार बैटरी पैक दिया गया है| इसका टॉप स्पीड बहुत ही कम है जो सिर्फ 25km/hr का है| इसे खासकर उन लोगो के लिए डिजाईन किया गया है जो डेली ड्यूटी जाते हो या आस पास के एरिया में कोई छोटा मोटा काम रहता हो या जिन्हें मार्किट से सामान लाना होता है|

बैटरी और रेंज

hero electric eddy scooter

इसमें आपको 51.2v, 30Ah की पावर वाला लिथियम आयन बैटरी पैक देखने को मिलता है जो सिंगल चार्ज पे 85km की रेंज देने में सक्षम है| इसकी बैटरी के साथ 250w की इलेक्ट्रिक मोटर को कनेक्ट किया गया है| इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज होने में करीब 4 से 5 घंटे का समय लगता है|

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

इसके दोनों ही पहियों में ड्रम ब्रेक दिया गया है| इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के सामने में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे में स्प्रिंग बेस्ड शाक अब्सोर्बर लगा हुआ है जिसके चलते पथरीली रास्तों में भी आपको कम्फर्ट महसूस होगा|


इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात करे तो आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, USB चार्जिंग पॉइंट, डिजिटल फ्यूल गाज, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, पुश बटन स्टार्ट, LED हेड लाइट, डिजिटल ट्रिप मीटर, LED टेल लाइट, फाइंड माय बाइक और LED टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स देखने को मिलते है|

कीमत है इनती

अब बात करते है कीमत की तो करीब 72,000 रूपये इसकी ex-showroom कीमत है| इसे खरीदने के लिए आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा|

Leave a Reply

%d bloggers like this: