आज के समय में भारतीय बाजार में स्कूटर की मांग काफी तेज़ हो गई है आज हर कोई स्कूटर ले रहा है|स्कूटर निर्माता कमनियां भी अपने ग्राहकों के लिए एक से एक ऑफर लेकर आ रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा उनकी स्कूटर बीके|इसी कड़ी में tvs कंपनी ने अपने स्कूटर पर होली धमाका ऑफर लेकर आया है
और इस ऑफर के तहत आप टीवीएस कंपनी की दमदार स्कूटर TVS NTORQ 125 को सिर्फ 2,722 रूपये के emi पर अपना बना सकते है
TVS NTORQ 125 स्कूटर डिटेल

इंडिया में TVS NTOR Q 125 स्कूटर को इसके स्टाइलिश लुक और डिजाईन के चलते यह हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती है|आपको इस स्कूटर में 124.8cc का सिंगल सिलिंडर फोर स्टॉक एयर कूलर स्पार्क इग्निशन इंजन देखने को मिलता है और यह इंजन 7000rps पर 9.58ps की पावर विकसित करने में सक्षम है|
क्या है एक्चुअल कीमत
बात करे NTORQ 125 स्कूटर की कीमत की तो इसकी Ex-showroom कीमत करीब 80,986 रूपये है जो On-road 93,733 रूपये तक जाती है|दोस्तों मार्किट में इस स्कूटर के कुल छह वैरिएंट उपलब्द है और हर वैरिएंट की अलग -अलग कीमत है
डाउन पेमेंट और EMI ऑफ़र
अगर आप इस स्कूटर को खरीदना चाहते है तो कंपनी आपको इस स्कूटर पर EMI की सुविधा दे रही है|जी हाँ दोस्तों आप इसे सिर्फ 9 हजार रूपये के डाउन पेमेंट पर खरीद सकते है और बाकी के पैसे आप EMI पर चूका सकते है|बात करे कितना EMI देना होगा तो हर महीने 2,722 रूपये आपको EMI के तौर पर अगले 36 महीने तक भरना होगा|