अगर आप भी होली के मौके पर एक शानदार स्कूटर लेने की सोच रहे है तो दोस्तों आज की इस में आपको ऐसे ही स्कूटर के बारे बताने वाले है जिसका नाम Honda Activa 6G है| बता दे की अभी कंपनी की ओर से होली के अवसर पर इस स्कूटर पर अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है|
अगर आप होली के अवसर पर इसे खरीदते है तो आपको यह स्कूटर काफी कम डाउनपेमेंट पर मिल जायेगा| बता दे की इसमें एक से बढ़कर एक बेहतरीन फीचर्स दिए गये है और इसका इंजन भी बहुत पावरफुल है| तो आइए आपको डिटेल में इस स्कूटर पर चल रहे होली ऑफर के बारे में बताते है
Table of Contents
Honda Activa 6G
हौंडा कंपनी की ओर से आने वाली इस नई इस स्कूटर में अच्छे स्पेसिफिकेशन के साथ साथ बेहतरीन फीचर्स भी दिए गये है| और तो और कंपनी ने इसकी कीमत भी काफी कम रखी है|
मिलते है दमदार इंजन

इस स्कूटर में 109.51cc का सिंगल सिलेंडर इंजन लगा हुआ है जो 7.84ps की पावर विकसित करता है| बात करे इसकी माइलेज की तो यह स्कूटर 1liter पेट्रोल में 60km का माइलेज बड़े आसानी से देती है
स्मार्ट सिस्टम से है लैश
अगर बात करे इसकी कीमत की तो इसमें आपको LED हेड लाइट, SCG इंजन स्टार्ट, LED टेल लाइट, रिमोर्ट स्टार्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्ट की और मल्टी फंक्शन यूनिट जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गये है|
कीमत और EMI प्लान
बात करे इसकी कीमत की तो कीमत करीब 93,000 रूपये इसकी कीमत है| लेकिन अगर आप इस स्कूटर को होली के अवसर पर खरीदते है तो आपको यह स्कूटर केवल 11 हजार रूपये के डाउनपेमेंट पर मिलने वाला है| और बाकी के बचे पैसे आप EMI के जरिये चूका सकते है| अगर बात करे की कितना EMI लगेगा तो आपको अगले 3 साल तक हर महीने करीब 2,647 रूपये EMI के तौर पर भरने है|