Bullet को कड़ी टक्कर देने मार्किट में लांच हो रही Honda की सबसे पावरफुल स्कूटर, जाने इसकी कीमत

भारतीय बाजार में ऑटोमोबाइल के छेत्र में Honda एक जानी मानी कंपनी है जो अबतक ढेरो ऑटोमोबाइल को मार्किट में पेश कर चुकी है और अब यह कंपनी अपनी एक और नई स्कूटर को मार्किट में लांच करने का प्लान कर रही है| आपको जानकारी कर दे की हौंडा की इस स्कूटर में हमें बेहद पावरफुल इंजन देखने को मिलने वाला है| जो अब लॉन्चिंग के लिए पूरी तरह तैयार है तो आइए आपको इस स्कूटर के बारे में डिटेल में जानकारी देते है|

Honda Forza 350 Scooter की इंजन

आपको बता दे की कंपनी ने इस स्कूटर का नाम Honda Forza 350 scooter रखा है जिसे ग्लोबल मार्किट में बहुत पहले ही लांच कर दिया गया है और ग्लोबली यह स्कूटर सभी के दिलो पर र्ज कर रही है| इस स्कूटर में आपको 350cc का इंजन देखने को मिलता है और बुलेट बाइक में भी यही इंजन रहता है| ऐसा कहा जा रहा है की जल्द ही स्कूटर हमें इंडियन मार्किट में देखने को मिल सकती है

Honda Forza 350 Scooter की स्पेसिफिकेशन और माइलेज

honda forza 350 scooter

इसमें लगा हुआ इंजन 30ps की पावर और 31.5nm का टौर्क विकसित करता है अब अगर बात करे की इतनी पावरफुल इंजन वाली स्कूटर का माइलेज क्या रहने वाला है तो आपको बता दे की इसमें भी बुलेट की तरह ही कम माइलेज देखने को मिलेगा मतलब 1liter पेट्रोल में लगभग 30km का माइलेज मिल जायेगा

Honda Forza 350 Scooter की लांच डेट और कीमत

इस स्कूटर की लॉन्चिंग डेट को लेकर कंपनी की ओर से अभी किसी भी प्रकार की कोई भी ऑफिसियल अनाउंसमेंट नही हुई है| लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार इसे अगले साल मार्च में लांच किया जा सकता है| अब बात करते है इसकी कीमत की तो करीब 3.7 लाख रूपये के आस पास इसकी कीमत रहने वाली है

Leave a Reply

%d bloggers like this: