भारत की 12 जानलेवा भुताही जगहें – India’s Most Haunted Places In Hindi

India’s Most Haunted Places In Hindi-भारत एक ऐसा देश है जहाँ कई पुराने किले, महले और गाँव उपस्थित हैं जो ना जाने कितने ही दशकों से विरान पड़े है अक्सर इनके विरान होने के पीछे उस जगह पर होने वाली दर्दनाक मौते और दिए हुए श्राप का कारण है जिसके बाद ईन जगहों को भूतिया बताया जाने लगा आज कोई भी अकेला इंसान यहाँ जाने की हिम्मत तक नही करता भारत में कुछ ऐसी ही जगहें हैं जहाँ की भूतिया बात को सुनकर आपकी रूह तक कांप जाएगी|

हालांकि एक बात देखा गया है कि लोग ईन भुत प्रेत की कहानियों को सुनने के काफी इक्छुक रहते हैं| अगर आप भी भारत की ऐसी ही डरावनी जगहों के बारे में जानने को उत्सुक हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद खास होने वाला है कृप्या इसे ध्यान से पढ़े आपको बहुत आनंद आयेगा

Table of Contents

1. भारत की 12 सबसे भुतहा जगहें – India’s Most Haunted Places In Hindi

1.1 भारत की सबसे खतरनाक भुतिया जगह भानगढ़ का किला – Bhangarh Fort India’s Most Haunted Place In Hindi

image source-google from commons.wikimedia.org

राजस्थान में स्थित भानगढ़ का किला भारत के सबसे खतरनाक भुतिया जगहों में से एक माना जाता है भानगढ़ किला कितना खतरनाक है इस बात का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है की भारत सरकार ने सूर्यास्त के बाद यहाँ जाने से सक्त मना कर रखा है

जरासल इस किले के इतने भयानक होने के पीछे 16वीं शताब्दी की एक दुर्घटना है उस समय इस शहर में रहने वाले एक तांत्रिक को भानगढ़ की राजकुमारी रत्नावती से प्रेम हो गया था वह अपने काले जादू से राजकुमारी को अपने बस में करना चाहता था लेकिन राजकुमारी को तुरंत इस बात की भनक लग गई और उन्होंने उस तांत्रिक को मरवा डाला

लेकिन मरते मरते उस तांत्रिक ने भानगढ़ किले को यह श्राप दिया की यह जल्द ही नस्ट हो जायेगा उस श्राप के बाद इस किले में रहने वाले लोगों की मृत्यु हो गई|

ऐसा कहा जाता है की आज भी उन मरे हुए लोगों की आत्माएं इस किले में भटकती है इसलिए कोई भी पर्यटक सूर्यास्त के बाद यहाँ जाना नही चाहता और किसी को जाने की अनुमति भी नही है

1.2 भारत की सबसे डरावनी जगह कुलधरा गाँव – Kuldhara Village Most Haunted Places In India In Hindi

image source-google from commons.wikimedia.org

यह गाँव भी राजस्थान में स्थित एक डरावना और प्रेत्वाधित गाँव मन जाता है जो पिछले 170 सालो से खंडर पड़ा है हालाकिं पहले यह एक खुशहाल और आबाद गाँव हुआ करता था जहाँ 1291 ईस्वी से पालीवाल ब्राह्मण रहा करते थे जो 1825 में रातो रात कही गायब हो गए तभी से ईन ब्राह्मणों की आहाट यहाँ घूमने आने वाले लोगो को महसूस होती है|

इस गाँव के बारे में ऐसा कहा जाता है की एक बार एक मंत्री जिसका नाम सलीम सिंह था वो हर हाल में इस गाँव की एक सुंदर लड़की से शादी करना चाहता था लेकिन जब गाँव वालो ने इसका विरोध किया तो उसने गांववालों पर दुगना लगान ठोक दिया जिसके कारण वहां के लोगो ने रातो रात इस गाँव को खाली कर कही चले गये|

वो कहाँ गये कैसे गए ये किसी को नही पता मगर जाते जाते उन्होंने इस गाँव को श्राप दिया की फिर कभी यहाँ कोई इंसान नही बस पायेगा बहुत से स्थानीय लोगो ने भी यहाँ हो रही असामान्य गतिविधियों का जिक्र किया है यही कारण है की सूर्यास्त के बाद यहाँ कोई नही जाता

1.3 शनिवारवाडा किला पुणे – Shaniwarwada Fort Pune In Hindi

image source-google from commons.wikimedia.org

पुणे में स्थित शनिवारवाडा किले का निर्माण वीर बाजीराव पेशवा ने 1746 ईस्वी में किया था बताया जाता है कि इस किले में एक छोटे से पेशवे की बेरहमी से हत्या कर डी गई थी स्थानीय लोगो का कहना है की आज भी उस बच्चे के रोने की आवाज़ सुनाई देती है

अक्सर अमावस्या की काली रात में उस बच्चे की दर्द भरी चीखे सुने देती है जो बचाओ बचाओ पुकारती है अब तक कई लोगो ने इस आवाज़ को सुनने का दावा किया है

1.4 मुंबई की खतरनाक जगह मुकेश मिल – Mukesh Mill Mumbai In Hindi

image source-google from commons.wikimedia.org

मुंबई में स्थित यह मिल एक दिन अचानक आग लगने के कारण बंद हो गई तब से यह एक भुतिया मिल में बदल चुकी है कई लोगो ने रात में यहाँ से गुजरते वक्त अजीबो गरीब आवाज़े सुनने का जिक्र किया है बॉलीवुड फिल्मों के शूटिंग के वक़्त कई अभिनेता और डायरेक्टर ने यहाँ हो रही असामान्य गतिविधियों को महसूस किया है

जिसका वो जिक्र भी मीडिया के सामने कर चुके हैं यही कारण है की कोई भी यहाँ शूटिंग करने से इनकार कर देता है  

1.5 भारत की भुतिया जगहों में से एक सुरंग no.33 – Tunnel No.33 Most Haunted Places In India In Hindi

वैसे तो शिमला कई भुतहा जगहों से सम्बंध रखता है यहाँ ऐसी कई जगहें है जो भुतहा मानी जाती है पर इन्मे से सबसे डरावनी और चर्चित सुरंग no.33 है जिसे बरोक नामक एक अंग्रेज को बनवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी पर उसने सुरंग बनवाने में एक बहुत बड़ी भूल कर दी थी की उसने एक ही बार में सुरंग को दोन ओर से बनवाने का कार्य शुरू कर दिया था

लेकिन अंत में जाकर सुरंग के दोनों छोर मिल नही पाए जिसके कारण उसपे एक रुपये का जुर्माना ठोक दिया गया अपनी असफलता से निराश उस अंग्रेज इंजिनिअर ने उसी सुरंग में जाकर अपने आप को गोली मर ली थी

कई लोगो ने उस इंजिनिअर की भटकती आत्मा को सुरंग में देखने का दावा किया है इसलिए लोगो को इस सुरंग में जाने से रोकने के लिए बकायेदा एक चेतावनी बोर्ड भी लगाई गई है

1.6 डुमस बिच गुजरात – Dumas Beach Gujrat In Hindi

image source-google from commons.wikimedia.org

गुजरात के इस बिच की दो बाते काफी चर्चित है यहाँ पाए जाने वाली काली रेत और रात को होने वाली असाधारण गतिविधियां अक्सर रात में यहाँ टहलने वाले लोगों को अजीब सी आवाज़े और लोगो के बात करने की आवाज़े सुनाई देती है

कई बार तो यहाँ टहलने वाले लोग अचानक से गायब भी हो चुके है कहा जाता है कि यहाँ बहुत सरे लोगो ने अपनी जान गवाई है|

1.7 मुंबई की सबसे डरावनी जगह ग्रैंड पाराडी टावर्स – Grand Paradi Towers India’s Most Haunted Places In Hindi

ग्रैंड पाराडी टावर्स मुंबई के सबसे भुतहा जगहों में से एक माना जाता है ये टावर्स ना जाने कितने ही आत्महत्याओं का गवाह है 1998 में एक बुजुर्ग ने अपनी बहु और बेटे से निराश होकर आत्महत्या कर ली थी इसके सात साल बाद ही उसके बेटे और बहु ने भी अपनी बेटी के साथ छत से कूदकर जान दे दी थी अब तक यहाँ बीस से ज्यादा लोग आत्महत्या कर चुके है और ये सिलसिला आज भी बरकरार है

1.8 डिसूज़ा चाव्ल – D’Souza Chawl In Hindi

कई सालो पहले एक औरत यहाँ मौजूद कुएं से पानी निकालते समय गिर गई थी वो औरत मदद के लिए जोर जोर से चीखती चिल्लाती रही पर उसकी मदद कारने कोई नही आया आखिर कर उसने इसी कुएं मे दम तोड़ दिया कई लोगो ने रात के वक्त कुएं से आती हुई रोने की आवाज़ को सुनने का दावा किया है

1.9 ब्रिजराज भवन पैलेस कोटा – Brijraj Bhavan Palace Kota In Hindi

कोटा में स्थित यह महल लगभग 178 साल पुराना है जिसे वर्ष 1980 में एक हेरिटेज होटल में बदल दिया गया था माना जाता है कि इस महल में ब्रिटिश सेना के मेजर पूटौंन की आत्मा निवास करती है जिसे 1857 के विद्रोह में उसके बच्चो समेत गोली मार दी गई थी

हलाकि ये भूत वेव्ज़ा किसी को परेशान नही करता लेकिन इस महल के पहरेदारों का कहना है की रात में जब वे ड्यूटी के बिच सो जाते है तब उन्हें कोई अदृश्य हाथ थप्पड़ मार कर जगता है

1.10 भारत की सबसे भुताही जगह जीपी ब्लाक मेरठ – GP Block Meerut Haunted Places In India In Hindi

मेरठ का जीपी ब्लाक भारत के भुतहा जगहों में से एक है इस जगह पर बहुत असाधारण गतिविधियों देखी जाती है सालो पुरानी यहाँ एक ईमारत है जिसके अंदर कोई नही रहता पर अंदर बहुत अजीब चीजे देखी गई है

अक्सर यहाँ की छत पर एक औरत लाल कपड़ो में दिखाई देती है जो पलक छपकते गायब हो जाती है इसके अलावा चार और लड़के भी एक मुम्बती की रोशनी में शराब पिटे दिखाई देते हैं

1.11 संजय वन दिल्ली – Sanjay Van Delhi In Hindi

 India's Most Haunted Places In Hindi
image source-google from commons.wikimedia.org

संजय वन दिल्ली का एक बहुत बड़ा जंगली छेत्र जहाँ से गुजरने वाले लोगो ने यहाँ पर सफ़ेद साड़ी पहने एक महिला को देखने की बात कही है जो प्रकट होकर पलक छपकते गायब हो जाती है कोई भी इस जंगल से अकेले गुजरने की हिम्मत नही करता है

1.12 दार्जलिंग की भुताही जगह दाव हिल्स – Dao Hills Darjling In Hindi

पश्चिम बंगाल के दार्जलिंग जिले में स्थित दाव की पहाड़ी अपनी भुतहा गतिविधियों के लिए प्रसिद्ध है इस पहाड़ी के घने जंगलो ने कई लोगो की जान ली है जिनकी आत्माए आज भी इस घने जंगलो में भटकती है यही कारण  है की हर कोई इस जंगल को पार करने की हिम्मत नही रखता|

अक्सर जंगल में लकड़ी काटने वालों ने एक सर कटे लड़के की आत्मा को इस जंगल में मंढराते देखा है जो अचानक प्रकट हो जाता है और पल भर में गायब भी हो जाता है

Leave a Reply

%d bloggers like this: