स्वर्ण मंदिर अमृतसर घूमने की सम्पूर्ण जानकारी – Information About Golden Temple In Hindi

Golden Temple In Hindi– स्वर्ण मंदिर को हरमंदिर साहिब या दरबार साहिब भी कहा जाता है यह सिखों का सबसे प्रमुख गुरुद्वारा है तथा सीखो के पांच तीर्थ स्थलों में भी या सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है स्वर्ण मंदिर भारत के राज्य पंजाब के अमृतसर में स्थित यहाँ का सबसे बड़ा टूरिस्ट अट्रैक्शन(Tourist Attraction) है

जहाँ प्रतिदिन हजारो की संख्या में पर्यटकों की भीड़ देखने को मिलती है जिसमे देश के साथ साथं विदेशी पर्यटक भी काफी मात्र में आते है क्योंकि स्वर्ण मंदिर गोल्डन टेम्पल के नाम से पुरे विश्व में प्रसिद्ध है|

इस गुरूद्वारे का बाहरी हिस्सा सोंने से बने होने के कारण इसे स्वर्ण मंदिर अथवा गोल्डन टेम्पल के नाम से जाना जाता है इसके अलावा  यहाँ मंदिर में कुल चार प्रवेश द्वार बने हैं जो इस बात का संकेत देते हैं की इस मंदिर में सभी धर्मो लोग आ सकते हैं किसी भी प्रकार का यहाँ भेद भाव नही है

Table of Contents

1. स्वर्ण मंदिर का इतिहास – History Of Golden Temple In Hindi

स्वर्ण मंदिर या हर मंदिर साहिब का निर्माण वर्ष 1588 ईस्वी में सिख्खों के चौथे गुरु रामदास जी ने करवाई थी निर्माण के बाद स्वर्ण मंदिर को कई बार नष्ट किया जा चूका है लेकिन भक्ति और आस्था के कारण सिख्खों ने हर बार इसका पुनह निर्माण करवाया

इसे दोबारा 17वीं शताब्दी में महाराजा सरदार जस्सा सिंह अहलुवालिया द्वारा बनवाया गया था इसके बाद 19 सदी में अफगान हमलावरों ने इसे पूरी तरह नष्ट कर दिया था तब महाराजा रणजीत सिंह ने इसे फिर से बनवाया और इसके उपरी हिस्सों पर सोने की परत चढ़वा दी तभी से इसका नाम स्वर्ण मंदिर पड़ गया था

2. स्वर्ण मंदिर जाने के लिए कौन सा समय है सबसे अच्छा – What Is The Best Time To Visit Golden Temple In Hindi

अगर आप गोल्डन टेम्पल घूमने के लिए अमृतसर आ रहें हैं तो हम आपको बता दें की हरमंदिर साहिब को वैसे तो साल के किसी भी समय घूमा जा सकता है लेकिन यहाँ आने का बेस्ट सीजन(Season) अक्टूबर से मार्च का होता है

इस समय आपको घूमने में मज़ा आएगा क्योंकि टेम्परेचर(Temperature) इतना अच्छा होगा मौसम इतना अच्छा होगा की आप आराम से घूम पाएंगे तो विंटर(Winter) में आप यहाँ जा सकते है|

गर्मी में यहाँ काफी गर्मी पड़ती है टेम्परेचर लगभग 40 से 45 डिग्री तक चला जाता है जिसके कारण घूमने में आपको काफी परेशानी हो सकती है इसलिए यहाँ आने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च है

इसे भी पढ़े:- लाल किला घूमने की सम्पूर्ण जानकारी

3. स्वर्ण मंदिर में जाने के नियम कानून – Some Rules You Must Have To Follow Before Visit To The Golden Temple In Hindi

1.स्वर्ण मंदिर में जाने से पहले अपना सर ढकना जरुरी होता है बिना सर ढके आपको अंदर नही जाने दिया जाएगा

2. मंदिर में गुटका, पान, सिगरेट, शराब और मीट लाना या खा कर आना मना है

3. आपका पूरा बदन कपड़ो से ढका होना चाहिए तभी आपको अंदर जाने दिया जाएगा

4. गुरूद्वारे के अंदर की फोटोग्राफी करने की अनुमति नही है इसके लिए आपको अलग से अनुमति लेनी होगी हालांकि आप बाहर की तस्वीरे ले सकते है उसमे कोई आप्पति नही है|

5. यहाँ हर प्रवेश द्वार पर पैर धोने की पूरी व्यवस्था है बिना पैर धोए कोई अंदर प्रवेश नही कर सकता

इसे भी पढ़े:- जाने भारत के भारत के सबसे प्रसिद्ध मंदिर कौन हैं

4. स्वर्ण मंदिर का लंगर – Langar In Golden Temple In Hindi

image source- google, from- commons.wikimedia.org

स्वर्ण मंदिर में साल भर लंगर होता है जिसमे 30 से  40 हज़ार लोगो को प्रतिदिन लंगर खिलाया जाता है गुरूद्वारे में होने वाले इस लंगर में किसी भी जाती मजब के लोग शामिल हो सकते है यहाँ किसी के साथ भेद्द भाव नही किया जाता और सबको एक साथ बैठा कर लंगर परोसा जाता है

लंगर हॉल में एक साथ 5 हजार लोग आराम  से बैठ कर लंगर खा सकते है यहाँ की जो किचन है वो काफी बड़ी है और पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है लोग देश विदेश से यहाँ का लंगर चखने के लिए आते है|

इस लंगर प्रथा की शुरुआत सिख्खों के पहले गुरु गुरुनानक देव जी ने समाज में चल रहे जात-पात के भेद भाव को हटाने के लिए किया था|

5. स्वर्ण मंदिर में दर्शन करने का सही समय – Right Time For Darshan In Golden Temple In Hindi

स्वर्ण मंदिर दर्शन के लिए सुबह 3 बजे से ही खुल जाता है और रात 10 बजे तक चलता है अगर आप पहले दर्शन करना चाहते है तो आपको सुबह सुबह ही यहाँ आना होगा इससे होगा यह की आपको ज्यादा देर तक लाइन में नही लगना पड़ेगा और आप जल्दी दर्शन कर पाएंगे

वही अगर आप थोडा भी लेट आते है तो आपको काफी लम्बी लाइन का सामना करना पड़ेगा और दर्शन करने में 2 से 3 घंटे आराम लग जाएंगे इसलिए जल्दी दर्शन करना चाहते हैं तो सुबह सुबह ही आए|

इसे भी पढ़े:- दिल्ली के 12 सबसे प्रमुख आकर्षण

6. स्वर्ण मंदिर के आस-पास घूमने की जगहें – Places To Visit Near Golden Temple In Hindi

अगर आप गोल्डन टेम्पल घूमने के लिए आये है तो हम आपको बता दें की हरमंदिर के आसपास और भी कई फेमस जगहें है जहाँ आप घूमने के लिए जा सकते है बात करे अमृतसर में गोल्डन टेम्पल के बाद दूसरी प्रसिद्ध जगह की तो मात्र 1 किलोमीटर की दुरी पर स्थित जलियांवाला बाग है जहाँ आपको घूमने अवश्य जाना चाहिए यहाँ

आज भी यहाँ की दीवारों पे गोलियों के निशान साफ-साफ देखे जा सकते है जरनल डायर ने इसी जगह कई मासूम लोगो के ऊपर गोलियां चलवा दी थी अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के अलावा भी कई और प्रसिद्ध गुरूद्वारे है जैसे गुरुद्वारा माता साहिब, गुरुद्वारा शहीद बंगा और गुरुद्वारा लची बार जिसे देखने के लिए आप जा सकते है और अपना Quality टाइम स्पेंड कर सकते है

इसके अलावा स्वर्ण मंदिर के निकट संगमरमर से बना अकाल तख्त भी एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है यह सिख्ख का सर्व्चय सिहांसन जहाँ काफी मात्र में सिख्ख जाते है आपको भी यहाँ जरुर जाना चाहिए

इसे भी पढ़े:- हवा महल घूमने की सम्पूर्ण जानकारी

7. कैसे पहुंचे स्वर्ण मंदिर – How To Reach Golden Temple In Hindi

गोल्डन टेम्पल भारत के अमृतसर शहर में स्थित है और यहाँ पहुँचने के लिए हवाईमार्ग, रेलमार्ग और सड़कमार्ग द्वारा अच्छी सुविधा है तो चलिए हम आपको अच्छे से बताते है इन तीनो माध्यम के द्वारा अमृतसर कैसे पहुंचा जाए|

7.1 वायुमार्ग से कैसे पहुंचे स्वर्ण मंदिर – How To Reach Golden Temple By Air In Hindi

अमृतसर में स्थित राजा सांसी हवाईअड्डा एक अंतराष्ट्रीय हवाईअड्डा है जो भारत के लगभग सभी बड़े शहरों जैसे मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और जयपुर से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है तो काफी आसानी से फ्लाइट के जरीय अमृतसर पहुंचा जा सकता है|

7.2 रेलमार्ग से कैसे पहुंचे स्वर्ण मंदिर – How To Reach Golden Temple By Train In Hindi

अगर आप ट्रेन के द्वारा अमृतसर आना चाहते है तो वो भी आप कर सकते है क्योंकि अमृतसर रेलवे स्टेशन के लिए दिल्ली, मुंबई और कोलकाता से डायरेक्ट ट्रेने आपको मिल जाएंगी इसके अलावा भी देश के अन्य शहरों से अमृतसर के लिए प्रतिदिन ट्रेने चलती है

तो कुल मिलाकर आपको ट्रेन के जरिये अमृतसर पहुँचने में कोई भी परेशानी नही होने वाली है

7.3 सड़कमार्ग से कैसे पहुंचे स्वर्ण मंदिर – How To Reach Golden Temple By Road In Hindi

सड़क मार्ग द्वारा अमृतसर दिल्ली से 465 किलोमीटर, जयपुर से 677 किलोमीटर और लुधियाना से 141 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है इन् शहरों से अमृतसर के लिए कई लग्जरी वॉल्वो बसों की सुविधा उपलब्ध है

इसके अलावा अमृतसर देश के कई विभिन्न शहरों से सड़क मार्ग द्वारा काफी अच्छी तरह जुड़ा हुआ है अगर आप चाहे तो अपनी खुद की गाड़ी से भी ड्राइव कर के यहाँ आ सकते हैं

8. स्वर्ण का पता – Golden Temple Location

9. अमृतसर स्वर्ण मंदिर की तस्वीरें – Some Images Of Amritsar Golden Temple

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल (स्वर्ण मंदिर अमृतसर घूमने की सम्पूर्ण जानकारी – Information About Golden Temple In Hindi) पढ़ कर अच्छा लगा हो तो कृपया निचे कमेंट के जरिये हमें अवश्य बताये इसके अलावा अगर आप इस पोस्ट के सम्बंधित कोई सुझाव देना चाहते है या हमारे द्वारा दी कोई इनफार्मेशन गलत लगे तो वो भी हमें बेझिजक बताए|

और पढ़े:-

Leave a Reply

%d bloggers like this: