Jodhpur Tourist Places In Hindi– ब्लू सिटी के नाम से मशहूर जोधपुर शहर राजस्थान राज्य का दूसरा सबसे बड़ा शहर है जिसकी स्थापना 1459 ईस्वी मे राठौर वंश के राजपूत महाराजा राव जोधा जी ने की थी इन्ही के नाम पर इस शहर का नाम जोधपुर रखा गया जोधपुर शहर प्रसिद्ध है एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल के रूप मे जहाँ पर आपको कई सुंदर महल, किले, मंदिर और उद्दान देखने को मिलते है
इस शहर को राजस्थान राज्य की संस्कृतक राजधानी भी कहा जाता है पुरे शहर मे जगह-जगह पर बसे भाव्य्शाली महल, किले और मंदिर यहाँ की एतिहासिक गौरव की जीवंत कराते हैं आपको बता दें की जोधपुर को राजस्थान के बीचो-बिच स्थित होंने के कारण इसे ‘राजस्थान का दिल‘ भी कहा जाता है|
जोधपुर को भारत मे घूमने लायक जगहों मे सबसे बेस्ट माना जाता है क्योंकि यहाँ घूमने और देखने लायक एक से बढ़ कर एक एतिहासिक स्मारक, उद्दान, महल और झील मौजूद है जिसमे मेहरानगढ़ किला, उमेद भवन पैलेस, मंडोर गार्डन और कायलाना झील काफी प्रसिद्ध है
इसलिए जो भी पर्यटक जोधपुर घुमने आते है वो इन मशहूर जगहों का भ्रमण अवश्य करते है इस शहर को ‘सूर्य नगरी’ भी कहा जाता है क्योंकि यहाँ सूर्य का प्रकाश राजस्थान के दुसरे शहरों के मुकाबले सबसे जादा देर तक रहता है|
तो चलिए आगे जानते है इस आर्टिकल मे जोधपुर की यात्रा के बारे मे और कुछ बेहद प्रसिद्ध घूमने और धर्मिक स्थलों के बारे मे
जोधपुर में कम Price में होटल बुकिंग के लिए यहाँ click करे
Table of Contents
1. जोधपुर का इतिहास – Jodhpur Ka Itihas In Hindi

जोधपुर की स्थापना 1459 ईस्वी मे राठौर वंश के राजपूत महाराजा राव जोधा जी ने की थी करीब 15 साल तक लगातार युद्ध किया और मारवाड़ राज्य को हमेशा के लिये सुरक्छित बना दिया जोधा के वंशजो ने तक़रीबन 490 वर्ष तक जोधपुर पर शासन किया
उस समय तक उदयपुर, जयपुर और बीकानेर जैसे नगरों कि उत्पति भी नही हुइ थी
2. जोधपुर मे घूमने की जगह – Jodhpur Tourist Places In Hindi
2.1 जोधपुर के किले मेहरानगढ़ किला – Jodhpur Ka Kila Mehrangarh Kila In Hindi

मेहरानगढ़ किला देश के सबसे बड़े किलो मे से एक है इस किले का निर्माण सन् 1459 मे राव जोधा ने करवाया था यह किला शहर से तरीबन 410 फीट ऊपर एक पहाड़ी की चोटी पर स्थित है और करीब 5 किलोमीटर के छेत्र मे फैला हुआ है जो अपने चारो तरफ ऊँची दीवारों से घिरा हुआ है
इस किले मे कुल 7 द्वार है जिसके अन्दर मोती महल, शीश महल और फुल महल जैसे कई और महल भी है इसके अलावा जोधपुर के किले मे एक संग्राहलय भी जो राजस्थान के प्रसिद्ध संग्राहलय मे से एक माना जाता है|
मेहरानगढ़ किले को जोधपुर का सबसे बड़ा मुख्य आकर्षण का केंद्र माना जाता है जो यहाँ आने वाले पर्यटकों को खूब आकर्षित करता है आमतौर पर जोधपुर की पहचान मेहरानगढ़ किले से ही होती है तो अगर आप जोधपुर घूमने आये हैं तो इस किले को देखना बिलकुल भी मिस न करे इसके बिना आपकी जोधपुर यात्रा अधूरी रह जाएगी
2.2 जोधपुर मे विश्व प्रसिद्ध स्थान उमेद भवन पैलेस – Umed Bhavan Best Palace To Visit In Jodhpur In Hindi

जोधपुर शहर परिसर के भीतर स्थित यह पैलेस जोधपुर के शाही परिवार का निवास स्थान है जिसका निर्माण महाराजा उमेद सिंह द्वरा वर्ष 1929 से 1943 के बिच करवाया गया था इस महल मे कुल 347 कमरे है जिसे तिन हिस्सों मे बाटा गया है जिसमे एक हिस्सा शाही परिवार के निवास स्थान के रूप मे स्तेमाल किया जाता है दूसरा भाग ताज होटल ग्रुप को दिया गया है तो वही तीसरे भाग को एक संग्राहलय के रूप मे तब्दील कर दिया गया है
उमेद भवन पैलेस पुरे दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे महँगी होटल्स मे से एक है इसे दुनिया की बेस्ट हेरिटेज होटल माना जाता है यह महल बलुआ पत्थरों से बना हुआ अपने अदभुत वास्तुकला के लिये काफी प्रसिद्ध है जो पर्यटकों को काफी रोमांचित करता है
2.3 जोधपुर मे घूमने लायक जगह घंटा घर – Jodhpur Me Ghumne Layak Jagah Ghanta Ghar In Hindi

घंटा घर एक क्लॉक टावर है जिसका निर्माण महाराजा सरदार सिंह ने करवाया था जो सरदार मार्किट मे ही स्थित है यह टावर तक़रीबन 100 साल से भी ज्यादा पुराना है अगर आप चाहे तो इस टावर के ऊपर भी जा सकते है जिसका किराया मात्र 10 रूपये है जहाँ से आप आस पास के बजार और शहर कि खूबसूरती देख पाएंगे हालाँकि पहले इसकी इजाजत नही मिलती थी पर अब इसमें पर्यटको को देखते हुए ऊपर जाने कि अनुमति दे दी गई है|
इसके अलावा आप यहाँ से हाथ कारीगरी से बनाई गई चीजे जैसे जोधपुरी जुते, साड़ियाँ, सूट और बैग्स आदि कि खरीदारी कर सकते है इसके लिये आपको कई दुकाने मिल जाएगी खरीदारी करने का सबसे बढ़िया समय सूर्यास्त के बाद का रहता है
2.4 जोधपुर मे घूमने की जगह मंडोर गार्डन – Jodhpur Me Ghumne Ki Jagah Mandore Garden In Hindi

मंडोर गार्डन जोधपुर कि प्राचीन राजधानी मंडोर मे स्थित है जो किसी समय माड़वाड़ के महाराजाओं की पूर्व राजधानी भी हुआ करती थी इसकी दुरी जोधपुर से लगभग 8 किलोमीटर की है यहाँ कई प्राचीन मंदिर और स्मारक है जो पर्यटकों के लिये एक प्रमुख आकर्षण का केंद्र है
यूँ तो यहाँ कई स्मारक है परन्तु महाराजा अजित सिंह का स्मारक सबसे आकर्षित है जो चारो ओर सुंदर बाग से घिरा हुआ है इसके अलावा यहाँ पर आपको एक संग्राहलय और एक बड़े से हॉल मे हिन्दू देवी-देवताओं की तस्वीरें देखने को मिलेगी जिसे 33 करोड़ देवी-देवताओं का मंदिर भी कहा जाता है
2.5 जोधपुर मे देखने लायक जगह कायलाना झील – Jodhpur Me Dekhne Layak Jagah Kaylana Jhil In Hindi

जोधपुर शहर मे पश्चिम दिशा कि ओर करीब 8 किलोमीटर की दुरी पर स्थित इस बेहद खुबसूरत झील का निर्माण सन् 1872 मे प्रताप सिंह द्वारा करवाया गया था तक़रीबन 84 वर्ग के छेत्र मे फैली हुई यह झील एक मानव निर्मित झील है ऐसा कहा जाता है की पहले इस स्थान पर महल और बाग बगीचे हुआ करते थे
जिसे उस समय के दो शासक भीम सिंह और तत सिंह ने इन महलों को तोड़ कर इस झील का निर्माण करवाया गया था| यह एक बहुत खुबसूरत झील है इसका शांत वातावरण पर्यटकों को काफी पसंद आता है इसलिए जोधपुर आने वाले हर उस पर्यटक के लिये यह एक मनोरम स्थान है
2.6 जोधपुर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जसवंत थाडा – Jodhpur Ke Paryatan Sthal Jaswant Thada In Hindi

यह भव्य स्मारक मेहरानगढ़ किले से बस कुछ ही दुरी पर स्थित है जो महाराजा जसवंत सिंह दुतीय की याद मे बनवाई गई एक सुंदर स्मारक है जिसे महाराजा सरदार सिंह ने अपने पिता महाराजा जसवंत सिंह कि याद मे 1899 ईस्वी मे बनवाया था
जसवंत थाडा को मारवाड़ का ताजमहल भी कहा जाता है यहाँ पर अक्सर गीत-संगीत के कार्यक्रम होते रहते है जिसकी वजह से देश भर से पर्यटक यहाँ आना काफी पसनद करते है जसवंत थाडा मारवाड़ के शाही परिवार के लए दाह संस्कार का स्थान भी है
2.7 जोधपुर मे घूमने की जगह मचिया जैविक उद्दान – Jodhpur Me Ghumne Ki Jagah Machiya Jaivik Garden In Hindi

यह उद्दान जोधपुर शहर से लगभग 9 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है जो काफी बड़ा और खुबसूरत उद्दान है जहाँ आप जंगली बिल्ली, रेगिस्तानी बिल्ली, लोमड़ी, खरगोश और बंदरों को देख सकेंगे अगर आप चाहे तो इन सभी जानवरों को बिलकुल करीब से देखने के लिये फोर व्हीलर वाहन भी किराये पर मिल जाएँगी जिसमे बैठ कर पुरे उद्दान को घुमने का आनंद ले सकते है|
इस उद्दान मे एक किला भी मौजूद है जिसकी ऊंचाई से इस समूचे उद्दान और कायलाना झील कि खूबसूरती भी निहार जा सकती है
2.8 जोधपुर का प्रसिद्ध मंदिर चामुंडा माता मंदिर – Jodhpur Ke Prasidh Mandir Chamunda Mata Mandir In Hindi

यह एक अति प्राचीन और जोधपुर के सबसे पुराने मंदिरों मे से एक है जिसका निर्माण 1460 ईस्वी मे जोधपुर के संस्थापक राव जोधा जी द्वारा करवाया गया था जो मेहरानगढ़ किले के बिलकुल पास मे ही स्थित है इस मंदिर मे ईस्ट देवी कि पूजा की जाती है यहाँ के लोग इस मंदिर को रक्षाकवच मानते है
दशहरा और नवरात्री के समय तो इस मंदिर से काफी रौनक रहती है और इसी समय यहाँ सबसे अधिक श्रद्धालु भी मंदिर के दर्शन के लिये आते है रोजाना इस मंदिर के खुलने का समय सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम 4 बजे से रात 9 बजे के बिच रहता है
4.9 जोधपुर मे घूमने लायक जगह बालसमंद झील -Balsmand Jhil Tourist Places In Jodhpur In Hindi

जोधपुर से तक़रीबन 5 किलोमीटर दूर जोधपुर मंडोर रोड पर स्थित बालसमंद झील एक कृत्रिम झील है जिसका निर्माण 1159 ईस्वी मे गुज्जर प्रतिहार करवाया गया था इस झील के पास कई बगीचे है जहाँ प्रकार के फलों के पेड़ लगे हुए है जो इसके आकर्षण का केंद्र भी है
इसी झील के बिच मे स्थित बालसमंद लेक पैलेस जहाँ शाही परिवार गर्मियों मे अपना वक़्त बिताते थे यह महल राजपुताना वास्तुकला शैली को दर्शाता है इस झील मे आप नाव कि सवारी का आनंद भी ले सकते है
4.10 जोधपुर के किले खेजडला किला – Jodhpur Ka Kila Khejdla Kila In Hindi

खेजडला किले का निर्माण 17 वीं शताब्दी मे जोधपुर के महाराजा द्वारा बनवाया गया था जिसे भारत के राजाओं और रानियों के शानदार महल के रूप मे जाना जाता है तक़रीबन 400 साल पूराने इस पुरे महल मे राजपूत वास्तुकला का एक अनोखा संग्रेह देखने को मिलता है
आप रहने के लिये इसमें रूम कि बुकिंग भी करा सकते है क्योंकि अब इस किले को एक शानदार होटल मे बदल दिया गया है
जोधपुर में कम Price में होटल बुकिंग के लिए यहाँ click करे
4.11 जोधपुर मे घूमने लायक जगह मसुरिया हिल गार्डन – Masuriya Hill Garden Tourist Places In Jodhpur In Hindi

मसुरिया हिल गार्डन जोधपुर शहर मे स्थित एक बड़ा ही खुबसूरत सा उद्दान है जो यहाँ आने वाले हर पर्यटक को अपनी तरफ आकर्षित करने मे कोई कसर नही छोड़ता जो लोग भी यहाँ घूमने आते है वे इस उद्दान की प्रकिर्तिक सुंदरता को देख रोमांचित हो उठते है
4.12 जोधपुर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कैमल सफारी – Camel Safari Best Places To Visit In Jodhpur In Hindi

जोधपुर शहर एक रेगिस्तानी इलाके मे स्थित है जहाँ रेट अधिक मात्र मे पाई जाती है ऐसे मे अगर आप जोधपुर आये और बिना ऊंट की सवारी किये लौटे तो समझिये आपकी जोधपुर यात्रा अधूरी रह जाएगी इसलिए जब भी आप जोधपुर घूमने आये तो ऊंट सफारी का आनंद लेना न भूले
3. जोधपुर कैसे पहुँचे – How To Reach Jodhpur In Hindi
3.1 हवाई मार्ग द्वारा जोधपुर कैसे पहुँचे – How To Reach Jodhpur By Flight In Hindi

जोधपुर हवाई अड्डा जोधपुर शहर मे स्थित है जो देश के सभी प्रमुख शहरों जैसे दिल्ली, बंबई, कोलकाता और जयपुर से हवाई मार्ग द्वारा काफी अच्छी तरह जुड़ा हुआ है यहाँ पहुँचकर आप किसी भी टैक्सी या कैब के सहारे जोधपुर शहर मे पहुँच सकते है
3.2 रेल मार्ग द्वारा जोधपुर कैसे पहुँचे – How To Reach Jodhpur By Train In Hindi

जोधपुर रेलवे स्टेशन देश के तमाम बड़े शहरों जैसे बंबई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, पटना और बनारस से काफी अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है आप कही से भी जोधपुर के लिये ट्रेन लेकर बड़े आराम से पहुँच सकते है
स्टेशन पर उतरने के बाद बाहर किसी भी लोकल परिवहन से आगे के लिये प्रस्थान कर सकते है
3.3 सड़क मार्ग से जोधपुर कैसे पहुँचे – How To Reach Jodhpur By Road In Hindi

सड़क मार्ग द्वारा जोधपुर जाना एक अच्छा बिकल्प है क्योंकि यह शहर सड़क मार्ग के माध्यम से देश के सभी प्रमुख शहरों से बहुत अच्छी तरह जुड़ा हुआ है आप जोधपुर के लिये बस या खुदी की गाड़ी भी लेकर बड़े आराम से पहुँच सकते है
4. जोधपुर की यात्रा का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Jodhpur In Hindi

अगर आप जोधपुर घूमने जा रहे है तो हम आपको बता दें की जोधपुर मे घूमने के लिए सबसे अच्छा समय नवम्बर से फरवरी(November To Febuary) का रहता है इन महीनो का मौसम जोधपुर घूमने के लिए एकदम आदर्श है
5. जोधपुर के प्रसिद्ध खान-पान – Jodhpur Famous Food In Hindi

जोधपुर अपने भव्य महलों और किलों के अलावा पर्यटकों के बिच अपने स्वादिस्ट व्यंजनों के लिये भी प्रसिद्ध है इनमे प्याज़ की कचोरी जिसे लोग सुबह-शाम नाश्ते मे खाते है, दल बाटी चूरमा, लाल मांस, मिर्ची बड़ा, पंचकुटी और मखनिया लस्सी है
जो हर पर्यटक को चकनी ही चाहिए जोधपुर मे स्ट्रीट फ़ूड भी बहुत मशहूर है पाल रोड और सरदापुरा स्ट्रीट फ़ूड के लिये जोधपुर मे काफी मशहूर जगहें हैं
6. जोधपुर का नक्शा – Map Of Jodhpur In Hindi
7. जोधपुर की कुछ तस्वीरें – Some Local Photos Of Jodhpur In Hindi



अगर आपको हमारा यह आर्टिकल ( 12 जोधपुर मे घूमने की जगह – Jodhpur Tourist Places In Hindi) पढ़ कर अच्छा लगा तो कृपया इसे अपने उन दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी अवश्य शेयर करें जो जोधपुर घूमने के बारे मे सोच रहें हों या फिर वहां के प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे मे जानने को उत्सुक हैं
आपकी जोधपुर की यात्रा शुभ हो|