सिंगल चार्ज पे 180 km की रेंज देती Komaki की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर

komaki LY Pro launch: ईवी मार्किट जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है साडी कम्पनियां अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश कर है और इसी कड़ी में कोमाकी ने भी एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश कर दिया है जिसका नाम Komaki LY Pro है| इसमें काफी फीचर्स दिए गये है| कंपनी का कहना है की फुल चार्ज पे इसमें 160 से 180 km के बिच रेंज देखने को मिलता है|

Komaki LY Pro Electric Scooter

बता दे की इसे बेहतरीन फीचर्स, सेफ्टी के मामले में हाई स्टैंडर्ड्स और लम्बे बैटरी पावर के साथ मार्किट में उतारा गया है| इसमें इस्तेमाल की बैटरी पर आपको 3 साल का वारंटी दिया जाता है|

बैटरी और पावर

komaki ly pro electric scooter with 180 km range

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको रिमुवेबल 62v, 32Ah की पावर वाली लिथियम आयन ड्यूल बैटरी पैक देखने को मिलता है और साथ में 3000 w की इलेक्ट्रिक मोटर को भी कनेक्ट किया गया है|

शानदार रेंज और टॉप स्पीड

बता दे की komaki ly pro कंपनी का सबसे प्रीमियम लेवल का इलेक्ट्रिक स्कूटर है| सिंगल चार्ज पे इसका ड्यूल बैटरी 160 से 180 km की रेंज देने में सक्षम है वही बात करे टॉप स्पीड की तो 60km/hr का रहता है|

जबकि सिंगल बैटरी पर यह 80 से 85 km की रेंज देने में सक्षम है और टॉप स्पीड 85 km/hr का रहता है| इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज होने में करीब 5 घंटे का वक़्त लगता है

स्मार्ट फीचर्स से है लैश

अगर बात करे इसके फीचर्स की तो इसमें आपको तीन राइडिंग मोड्स, पार्किंग असिस्ट, नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रिवर्स असिस्ट, टीएफटी स्क्रीन, एएमपी कंट्रोलर, कालिंग ऑप्शन और LED फ्रंट पिकर्स जैसे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते है|

कीमत है इतनी

अब अगर बात करे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइसिंग की तो 1.37 लाख रूपये इसकी ex-showroom कीमत है जी की दिल्ली का है| अगर आप इसे लेना चाहते है तो इसके लिए आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाके इसे बुक करना होगा|

Leave a Reply

%d bloggers like this: