सिंगल चार्ज में 180km रेंज! आ गया दो बैटरी वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, Ola को छोड़ा पीछे

आज की इस पोस्ट में जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने वाले है उसे फुल चार्ज में 180km की दुरी तक चलाया जा सकता है| इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको ड्यूल बैटरी पैक देखने को मिलता है| बता दे की इसका नाम komaki Ly pro इलेक्ट्रिक स्कूटर है| तो चलिए आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स और रेंज के बारे में डिटेल में जानकारी देते है|

Komaki LY Pro Electric Scooter

इसे komaki नामक कंपनी ने लांच किया है जिसमे आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ दमदार रेंज दिया गया है| इसमें सबसे खास है एडवांस एंटी-स्किड तकनीक जो आपको सड़क हादसे से बचाने में आपकी मदद करेगा|

शानदार रेंज देने का दावा

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 62v 32Ah पावर वाले लिथियम आयन बैटरी पैक देखने को मिलता है| इसमें लगे दोनों बैटरी में पहले को फुल चार्ज करने पर 85km की रेंज और दोनों को फुल चार्ज कर देने से 180km की रेंज देखने को मिलती है| इसके बैटरी को चार्ज करने के लिए कंपनी आपको फ़ास्ट चार्जर का सपोर्ट देती है वही नार्मल चार्जर से भी यह स्कूटर सिर्फ 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है|

कीमत और फीचर्स

अगर इसके फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको LED लाइट्स, साउंड सिस्टम, तीन गिएर मोड्स, ऑनबोर्ड नेविगेशन, ब्लूटूथ, LED दिस्प्र्ल और कालिंग ऑप्शन जैसे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते है| इसमें आपको 12 इंच के टयूबलेस टायर देखने को मिलता है|

बैटरी62v 32Ah lithium ion
इंजनइलेक्ट्रिक
रेंज180km
टॉप स्पीड55km/hr
कीमत137500 रूपये (ex-showroom)

अब बात करते है इसकी कीमत की तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का कीमत 1,37,500 लाख रूपये के आस पास ex-showroom देखने को मिलता है| अगर आप इसे खरीदना चाहते है तो आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट से इसे खरीद सकते है

Leave a Reply

%d bloggers like this: