इस टाइम पर भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन की डिमांड बढती ही जा रही है आज हर कोई इलेक्ट्रिक वाहन खरीद रहा है| तो अब इसी डिमांड को देखने हुए मार्किट में उपलब्द साडी ऑटोमोबाइल कम्पनियां अपना -अपना इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने में लगी है| और इन इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी अच्छे फीचर्स भी दिए गये है| तो आज की इस पोस्ट में हम आपको ऐसी ही एक बेहद जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने वाले है जिसकी कीमत भी बेहद कम रहने वाली है
Komaki XGT KM Electric Scooter की रेंज, बैटरी और मोटर
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम कंपनी ने Komaki XGT KM Electric Scooter रखा है| इसे सिंगल चार्ज पे 130 किलोमीटर की दुरी तक चलाया जा सकता है| इसमें लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है और साथ ही इसमें BLDC इलेक्ट्रिक मोटर को भी जोड़ा गया है
Komaki XGT KM Electric Scooter की टॉप स्पीड, चार्जिंग टाइम और टायर टाइप

अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड की बात करे तो 45km/hr की इसकी टॉप स्पीड है| वही इसे फुल चार्ज होने में एक नार्मल चार्जर करीब 5 घंटे का समय लगता है जबकि इसके बैटरी को एक फ़ास्ट चार्जर से चार्ज करने पर थोडा जल्दी चार्ज हो जाता है| अगर टायर की बात करे तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको टयूबलेस टायर देखने कको मिलता है|
बैटरी | lithium ion |
इंजन | इलेक्ट्रिक |
मोटर | BLDC इलेक्ट्रिक मोटर |
टॉप स्पीड | 45km/hr |
रेंज | 130km |
कीमत | 42,500 रूपये (ex showroom) |
Komaki XGT KM Electric Scooter की कीमत
अब अगर बात करे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की तो इसकी Ex-showroom कीमत करीब 42,500 रूपये है| इतनी कम कीमत में इतना दमदार रेंज आपको किसी दुसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर में सायद ही देखने को मिलता है