मात्र 42,500 रूपये में खरीदे 130km रेंज देने वाली komaki स्कूटर

इस टाइम पर भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन की डिमांड बढती ही जा रही है आज हर कोई इलेक्ट्रिक वाहन खरीद रहा है| तो अब इसी डिमांड को देखने हुए मार्किट में उपलब्द साडी ऑटोमोबाइल कम्पनियां अपना -अपना इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने में लगी है| और इन इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी अच्छे फीचर्स भी दिए गये है| तो आज की इस पोस्ट में हम आपको ऐसी ही एक बेहद जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने वाले है जिसकी कीमत भी बेहद कम रहने वाली है

Komaki XGT KM Electric Scooter की रेंज, बैटरी और मोटर

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम कंपनी ने Komaki XGT KM Electric Scooter रखा है| इसे सिंगल चार्ज पे 130 किलोमीटर की दुरी तक चलाया जा सकता है| इसमें लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है और साथ ही इसमें BLDC इलेक्ट्रिक मोटर को भी जोड़ा गया है

Komaki XGT KM Electric Scooter की टॉप स्पीड, चार्जिंग टाइम और टायर टाइप

komaki xgt km electric scooter with 130km range

अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड की बात करे तो 45km/hr की इसकी टॉप स्पीड है| वही इसे फुल चार्ज होने में एक नार्मल चार्जर करीब 5 घंटे का समय लगता है जबकि इसके बैटरी को एक फ़ास्ट चार्जर से चार्ज करने पर थोडा जल्दी चार्ज हो जाता है| अगर टायर की बात करे तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको टयूबलेस टायर देखने कको मिलता है|

बैटरीlithium ion
इंजनइलेक्ट्रिक
मोटरBLDC इलेक्ट्रिक मोटर
टॉप स्पीड45km/hr
रेंज130km
कीमत42,500 रूपये (ex showroom)

Komaki XGT KM Electric Scooter की कीमत

अब अगर बात करे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की तो इसकी Ex-showroom कीमत करीब 42,500 रूपये है| इतनी कम कीमत में इतना दमदार रेंज आपको किसी दुसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर में सायद ही देखने को मिलता है

Leave a Reply

%d bloggers like this: