मार्केट में परचम लहरा रहीं Mahindra की न्यू Scorpio, सेल्स के मामले में TaTa की कार को दी टक्कर

भारतीय बाज़ार में इन दिनों बढ़ती कार की क्रेज़ को देख सभी डैंग हो गयें है और सभी कार ख़रीदने के लिया ज़्यादा इक्छुक नज़र आ रहें है। इसी में से एक इन दिनों Mahindra की गाड़ियाँ मार्केट में काफ़ी तेज़ी से बुक की जा रही है लेकिन इस वेटिंग पेरियड से सभी तंग हो गयें है, लेकिन इन गाड़ियों की इतनी तगड़ी डिमांड है कि लोगों के बीच वेटिंग पीरियड लगभग 20 महीने तक का बढ़ चुका है। मार्च 2023 के महीने में नई स्कॉर्पियो ने XUV700, हेक्टर, हैरियर, सफारी और अल्कजार सहित कई एसयूवी को पीछे छोड़ दिया है।

mahindras new scorpio is ruling the market giving competition to tatas car in terms of sales

इन दिनों महिंद्रा कार की पसंद करने वालों की संख्या में उछाल देखने को मिल रहा हैं और दिन-प्रतिदिन इसकी लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है। पिछले महीने स्कॉर्पियो की बिक्री इतनी तगड़ी रही है कि इसने टाटा सफारी, टाटा हैरियर और एमजी हेक्टर को भी पीछे छोड़ दिया है। चलिए जानते हैं कि मार्च महीने की सेल्स रिपोर्ट में क्या है।

Mahindra Scorpion ने इन गाड़ी की सेल्स को छोड़ा पीछे

महिंद्रा ने पिछले साल 2022 में नई स्कॉर्पियो एन और स्कॉर्पियो क्लासिक को लॉन्च किया था केआर दोनों मॉडल लोगों द्वारा काफ़ी पसंद किया जाने वाला मॉडल हैं, इन नए मॉडलों को खरीदारों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। लोगों के बीच इन गाड़ियों की इतनी तगड़ी डिमांड है कि वेटिंग पीरियड भी लगभग 20 महीने तक का बढ़ चुका है। मार्च 2023 के महीने में नई स्कॉर्पियो ने XUV700, हेक्टर, हैरियर, सफारी और अल्कजार सहित मध्यम आकार की श्रेणी में सभी SUV को आओने टक्कर से दूर रखने में उच्चतम श्रेणी को हासिल किया है।

मार्केट में Mahindra ने पेश की अपनी न्यू स्कॉर्पियो की सेल्स रिपोर्ट

मार्च 2023 में महिंद्रा ने स्कॉर्पियो एन और स्कॉर्पियो क्लासिक की कुल 8,788 गाड़ियों की बिक्री की, जबकि पिछले साल इसी महीने में 6,061 इकाइयां की बिक्री हुई थी। स्कॉर्पियो नेमप्लेट ने सालाना आधार पर 44.99 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। एसयूवी ने महीने-दर-महीने बिक्री में 26.45 प्रतिशत की वृद्धि को हाशिल की है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: