हिमाचल प्रदेश के 5 प्रमुख राष्ट्रीय उद्दान – Major National Parks Of Himachal Pradesh In Hindi

Major National Parks Of Himachal Pradesh In Hindi देवताओं कि भूमि के नाम से मशहूर हिमाचल प्रदेश भारत के उतर दिशा मे स्थित एक बहुत खुबसूरत और ढेरो पर्यटक स्थलों से भरा राज्य है यहाँ के कुछ शहर जैसे शिमला, कुल्लू, मनाली और पालमपुर शैलानियों के सबसे आकर्षक पर्यटन स्थल है

हिमाचल बर्फ की सफ़ेद चादर से ढका हुआ किसी स्वर्ग से कम नही क्या आपको पता है की केरेला के बाद हिमाचल प्रदेश भारत का ऐसा दूसरा राज्य है जहाँ पर भ्रस्टाचार कि मात्र बहुत कम है इसके अलावा पुरे एशिया मे हिमाचल प्रदेश ही ऐसा एक जगह है जहाँ आप नेचुरल आइस स्केटिंग का मजा ले सकते है

आज के समय मे हिमाचल प्रदेश पुरे भारत मे पर्यटकों के लिये आकर्षण का केंद्र बना हुआ है जहाँ जाने कि काफी सारे लोग चाह रखते है हिमाचल के झील, सफ़ेद बर्फ से ढके पहाड़ और घने जांगले किसी भी पर्यटक का मनमोहने के लिये काफी है

अगर आप भी अपनी छुटियाँ बिताने के लिये हिमाचल प्रदेश जैसे खुबसूरत शहर मे जाने कि सोच रहे है और यहाँ के सभी राष्ट्रीय उद्दानो के बारे मे जानना चाहते हैं तो हम आपको इस आर्टिकल मे इसी के बारे मे बिस्तार पूर्वक बताने जा रहे है-

1. राष्ट्रीय उद्दान क्या है – National Park Kya Hai In Hindi

National Park Kya Hai In Hindi

राष्ट्रीय उद्दान एक ऐसी जगह है जहाँ वन के पशु पक्छियों को पिंजरे मे कैद न कर उन्हें जंगल के प्राकृतिक मे रखा जाता है और ये सभी सरकारी निगरानी मे होते है जहाँ इंसान सरकारी नियमो का पालन करते हुए वन मे घूम और इन्हें देख सकते है

2. राष्ट्रीय उद्दान क्यों बनाये जाते है – National Park Kyon Banaye Jate Hai

राष्ट्रीय उद्दान इसलिए बनाये जाते है क्योंकि यहाँ पशु पक्छियों कि विभिन्न प्रजातियों के संरक्षण पर काफी जोर दिया जाता है जिससे की ये जो ख़त्म होने वाले वनजीव है उनका संरक्षण किया जा सके ताकि हमारी प्राकृतिक बैलेंस रहे  

3. ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क – Great Himalayan National Park In Hindi

Major National Parks Of Himachal Pradesh In Hindi
image source- google image by kusum thakur from commons.wikimedia

ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क भारत के प्रमुख राष्ट्रीय उद्दानो मे से एक है जो हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मे स्थित हिमालय पर्वत द्वारा तीनो तरफ से घिरा हुआ है ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क को औपचारिक रूप से 1999 मे राष्ट्रीय उद्दान घोषित किया गया था और साल 2014 मे इसे यूनेस्को द्वारा वर्ल्ड हेरिटेज साईट का दर्जा मिला

इस पार्क मे लगभग 375 से भी अधिक पशु पक्छियों के प्रजतिओं का निवास स्थान है जिसमे 181 पक्छी, 127 कीड़े, 31 स्तनधारी, 17 मोलस्क , 11 ऐनीलिड 9 उभयचर और 3 सरीसृप शामिल है अ

गर आप हिमाचल जैसे खुबसूरत राज्य मे आये है तो इस नेशनल पार्क का भ्रमण अवश्य करें द ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क हर रोज सुबह 10 बजे से शाम 5:30 बजे तक पर्यटकों के खुला रहता है

3.1 ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क का प्रवेश शुल्क – Entry Fees Of Great Himalayan National Park In Hindi

अगर आप ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क को घुमने आय है तो हम आपको बता दे कि यहाँ की एंट्री फीस –

  • भारतियों के लिये – 50 रूपये प्रति व्यक्ति
  • और भारतीय छात्र के लिये – 30 रूपये प्रति व्यक्ति
  • विदेशियों के लिये – 200 रूपये प्रति व्यक्ति
  • और विदेशी छात्र के लिये – 100 रूपये प्रति व्यक्ति

इसके अलावा यहाँ के कैम्पिंग चार्ज –

  • 2 व्यक्तियों के लिए- 100 रूपये
  • और 4 व्यक्तियों के लिए 250 रूपये

4. सिम्बलवाडा नेशनल पार्क – Simbalwada National Park In Hindi

सिम्बलवाडा नेशनल पार्क 
 Simbalwada National Park In Hindi
image source- google image by surajit das from commons.wikimedia

सिम्बलवाडा नेशनल पार्क हिमाचल प्रदेश मे सिमौर जिले के पांवटा मे घने जंगलो के बिच स्थित है यहाँ के सबसे लोकप्रिय राष्ट्रीय उद्दानो मे से एक है जहाँ आप विभिन्न प्रकार के पशु-पक्छी जैसे लंगूर, तेंदुआ, जंगली सूअर, गोरल और रीसस मकाक को देख सकते है

सिम्बलवाडा नेशनल पार्क की स्थापना वर्ष 1958 मे एक वन्यजीव अभयारण्य(wildlife Santuary) के रूप मे किया गया था लेकिन बाद मे वर्ष 1974 इसे एक राष्ट्रीय उद्दान के रूप मे स्थापित किया गया था| यह उद्दान अपनी विभिन्न वन्यजीव और पशुओं के लिये बहुत प्रसिद्ध है

5. पिन वैली नेशनल पार्क – Pin valley National Park In Hindi

पिन वैली नेशनल पार्क 
 Pin valley National Park In Hindi
image source- google image by vishrutpandey from commons.wikimedia

यह नेशनल पार्क हिमाचल प्रदेश राज्य मे स्थित एक खुबसूरत और आकर्षक राष्ट्रीय उद्दान है जिसकी स्थापना वर्ष 1987 मे हुइ थी पिन वैली नेशनल पार्क कोर जोन मे 675 वर्ग किमी और बफर जोन मे 1150 वर्ग किमी मे फैला हुआ है और इस तरह यह कुल 1825 वर्ग किमी के विशाल छेत्रफल मे फैला हुआ है

इस पार्क को हिम तेंदुओं का घर भी कहा जाता है लगभग 20 से भी अधिक प्रजातियाँ जिसमे साइबेरियन इबेक्स, रेड फॉक्स, भराल, विजल, चकोर, गिद्ध और गोल्डन ईगल देखे जा सकते है इन सब से हट के यह नेशनल पार्क ट्रेक के लिये भी काफी प्रसिद्ध है|

पिन वैली नेशनल पार्क मे प्रवेश के लिये कोई चार्ज नही लगता आप यहाँ फ्री मे घुम सकते है

6. खिरगंगा नेशनल पार्क – Khirganga National Park In Hindi

खिरगंगा नेशनल पार्क 
 Khirganga National Park In Hindi
image source- google image by yywilk from commons.wikimedia

खिरगंगा नेशनल पार्क जमीन कि सतह से 5500 मीटर की ऊंचाई पर कुल्लू नमक जिले मे ऊँचे पेड़ो और घने जंगलो के बिच स्थित है जो लगभग 710 किमी के बड़े छेत्र मे फैला हुआ है खिरगंगा नेशनल पार्क कुल्लू जिले के सबसे आकर्षक पर्यटक स्थलों मे से एक है

जहाँ पर्यटक जिव-जन्तुओ की विभिन्न प्रजातियों को देख सकते है हर साल हजारो की तदात मे पर्यटक खिरगंगा राष्ट्रीय उद्दान को घुमने और यहाँ की शांत वातावरण को महसूस करने आते है जो प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुला  रहता है

6.1 खिरगंगा नेशनल पार्क कि एंट्री फीस – Entry Fees Of Khirganga National Park In Hindi

खिरगंगा राष्ट्रीय उद्दान घूमने के लिये आपको किसी प्रकार की एंट्री फीस देने की जरूत नही यह बिलकुल फ्री है

7. इन्देरकिल्ला नेशनल पार्क – Inderkilla National Park In Hindi

इन्देरकिल्ला नेशनल पार्क 
Inderkilla National Park In Hindi

इन्देर्किल्ला नेशनल पार्क हिमाचल प्रदेश के कुल्लू नमक जिले मे स्थित एक नव निर्मित राष्ट्रीय उद्दान है जिसकी स्थापना 2010 मे हुइ थी यह पार्क कुल 104 वर्ग किमी के छेत्र मे फैला हुआ है जो विभिन्न प्रकार के वनस्पतियों और वन्यजीव क घर है

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल (हिमाचल प्रदेश के प्रमुख राष्ट्रीय उद्दान Major National Parks Of Himachal Pradesh In Hindi) पढ़ कर अच्छा लगा तो कृप्या इसे उन दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी अवश्य शेयर करें जो हिमाचल नेशनल पार्क् घूमने के बारे मे सोच रहें हों|

आपकी हिमाचल यात्रा शुभ हो|

Leave a Reply

%d bloggers like this: