Mathura Tourist Places In Hindi– मथुरा यानि भगवान श्री कृष्ण की नगरी वो नगरी जहाँ भगवान विष्णु के आठवें अवतार भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ यमुना नदी के तट पर बसा ये सुंदर धर्मिक नगरी अति प्राचीन है जिसका उल्ल्खे ‘रामायण‘ में भी मिलता है
मथुरा को हिन्दुओं का प्रसिद्ध तीर्थस्थल माना जाता है तीर्थ यात्रियों के लिए सबसे पसंद आने वाला धर्मिक स्थान मथुरा जहाँ आपको कई भव्य प्राचीन मंदिर और सरोवर आदि देखने को मिलते है दिल्ली से तरिबन 150 किलोमीटर की दुरी पर स्थित मथुरा जहाँ दुनिया भर से पर्यटक भगवान श्री कृष्ण के दर्शन के लिए यहाँ आते है मथुरा में भगवान श्री कृष्ण के कई मंदिर है इसलिए इसे मंदिरों का शहर भी कहा जाता है
अगर आप मथुरा जाने की योजना बना रहे है और जानना चाहते हैं की क्या है यहाँ के प्रमुख पर्यटन स्थल तो ये आर्टिकल अवश्य ही आपकी मदद करेगा आज इस आर्टिकल में हम आपको मथुरा के इन्ही प्रमुख स्थलों के बारे में बताने जा रहे है|
Table of Contents
1. मथुरा का इतिहास – History Of Mathura In Hindi

मथुरा भारत की एक अत्यंत प्राचीन नगरी मानी जाती है जो भगवान श्री कृष्ण की जन्म स्थली रही है इतिहास में इस नगरी को अनेको नाम से संबोधित किया गया जैसे मथुपुरी, सुरसेन और मधुनगरी इसके अलावा मथुरा हिन्दुओं के सात सबसे पवित्र स्थानों में से एक है
जो कुछ इस तरह से है काशी, अयोध्या, द्वारका, हरिद्वार, कांचीपुरम, उज्जैन और खुद मथुरा यह शहर इतना पुराना है की इसका उल्लेख रामायण में भी मिलता है जहाँ इस नगर को मथुपुर कहा गया है|
बाद में मथुरा कुषाण शासकों के अधीन रहा जहाँ ये शहर मुख्य रूप से उभरा कुषाण शासकों और उनके उतरा अधिकारीयों में सबसे प्रसिद्ध शासक कनिस्क ने कई बौद्ध स्मारकों का निर्माण करवाया जिसे आज भी मथुरा संग्राहलय में देखा जा सकता है कुषाण शासकों के बाद मथुरा गुप्त वंश के अधिन चला गया|
इसके बाद मुस्लिम आक्रान्ताओं ने मथुरा पर अपना कब्ज़ा जमा लिया और इस बिच उन्होंने कई बार हमारे मंदिरों को तोड़ा और उस स्थान पर मस्जिद या मजारें बनवा डाली जिसका आज भी एक बहुत बड़ा उदहारण श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर है इस मंदिर के सटे एक मस्जिद है जो की असली श्री कृष्ण जन्मभूमि है
2. मथुरा के प्रमुख दर्शनीय स्थल – Mathura Tourist Places In Hindi
2.1 मथुरा का प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर – Mathura Prasidh Darshniya Sthal Shri Krishna Janmbhoomi In Hindi

मथुरा भगवान श्री कृष्ण की जन्म स्थली है ऐसे में जब भी आप मथुरा आए तो सबसे पहले श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर देखने जाए मान्यता है की भगवान श्री कृष्ण मथुरा की एक जेल की कोठरी में पैदा हुए थे जहाँ उसी स्थान पर अब भगवान श्री का एक भव्य मंदिर है जिसे कृष्ण जन्मभूमि के नाम से जाना जाता है|
यह मथुरा का सबसे खास आकर्षण है जहाँ हर साल लाखो की संख्या में श्रद्धालु इस मंदिर के दर्शन के लिए आते है प्रतिवर्ष होली और जन्माष्टमी पर यहाँ भक्तो की आपर भीड़ देखने को मिलती है
श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर दर्शन के लिए सुबह 5:30 बजे से दोपहल 12 बजे तक खुला रहता है उसके बाद तिन घंटे के लिए बंद हो जाता है फिर दोपहर 3 बजे से संध्या 8:30 बजे तक खुला रहता है
इसे भी पढ़े:- अयोध्या के 15 प्रमुख दर्शनीय स्थल
2.2 मथुरा में घूमने की जगह प्रेम मंदिर – Prem Temple Mathura Me Ghumne Ki Jagah In Hindi

यह मथुरा के वृन्दावन शहर में स्थित एक हिन्दू मंदिर है जो भगवान श्री कृष्ण और राधाजी को समर्पित है इसका निर्माण सद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज द्वारा करवाया गया था सफ़ेद संगमरमर से बने इस मंदिर के निर्माण में करीब 100 करोड़ रूपये की लागत और 11 साल का समय लगा था
मंदिर परिसर में झांकियों की मदद से बड़ी ही खुबसुरती से भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का वर्णन किया गया है इसके अलवा इस मंदिर के खम्बो पर गोपियों की मूर्तियाँ बनी हुई है
शाम के समय इसकी रंग बिरंगी लघ्टिंग के कारण ये दस गुना ज्यादा खुबसूरत और आकर्षक दिखाई देता है इसलिए आप मंदिर की असली खूबसूरती को देखने के लिए दिन के वजय रात में ही जाने की कोशिश करें
प्रेम मंदिर खुलने का समय सुबह 8:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम 4:30 से संध्या 8:30 बजे तक रहता है
2.3 अयोध्या के पर्यटन स्थल द्वारकाधिश मंदिर – Dwarkadish Temple Tourist Places In Mathura In Hindi

इस मंदिर का निर्माण गोकुल दास पारीख द्वारा वर्ष 1814 ईस्वी में विश्राम घाट के निकट करवाया था ये मंदिर अपने अद्भुत झूले उत्सव के लिए जाना जाता है जिसे मानसून महीने की शुरुआत में आयोजित किया जाता है
इस मंदिर में एक खास बात है की भगवान श्री कृष्ण को यहाँ द्वारका के राजा के रूप में दिखाया और सजाया गया है यहाँ श्री कृष्ण की मूर्ति बिना मोर पंख और बांसुरी के देखेंगे
द्वारकाधिश मंदिर खुलने का समय सुबह 6:30 से 10:30 बजे तक और फिर दोपहर 3:30 से शाम 7:00 बजे तक का रहता है
इसे भी पढ़े:- वाराणसी के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल
2.4 मथुरा के प्रसिद्ध मंदिर बांके बिहारी मंदिर – Baanke Bihari Temple Places To Visit In Mathura In Hindi

मथुरा स्टेशन लगभग 13 किलोमीटर की दुरी पर स्थित श्री बांके बिहारी मंदीर पुरे भारत वर्ष के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है यहाँ भगवान श्री कृष्ण की काले रंग की मूर्ति विराजमान है मंदिर के सामने के दरवाज़े पर एक पर्दा लगा रहता है
जो हर दो मिनट के अंतर पर खुलता एवं बंद होता रहता है मथुरा का प्रसिद्ध दर्शनीय स्थान होने के कारण हर समय यहाँ भक्तों की अपार भीड़ देखने को मिलती है
बांके बिहारी मंदिर सुबह 8:30 बजे से दोहपर 1 बजे तक दर्शन के लिए खुलता है उसके बाद साढ़े तीन घंटे के लिए यह बंद रहता है फिर संध्या 4:30 बजे रात 8:30 बजे तक खुला रहता है
2.5 मथुरा में घुमने वाली जगह विश्राम घाट – Mathura Me Ghumne Wali Jagah Vishram Ghat In hindi

द्वारकाधिश मंदिर से कुछ ही दुरी पर स्थित विश्राम घाट को मथुरा के कुल 25 घाटों में सबसे प्रमुख घाट माना जाता है इस घाट को इसलिए भी सबसे पवित्र माना जाता है क्योंकि पौराणिक कथा के अनुसार भगवान श्री कृष्ण ने कंस का वध कर इसी घाट पर विश्राम किया था|
शाम को इस घाट पर यमुना महारानी जी की आरती होती है जिसमे काफी भक्त शामिल होते है
2.6 मथुरा का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मथुरा संग्राहलय – Mathura Museum Mathura Tourist Places In Hindi

मथुरा जंक्शन से केवल 2.5 किलोमीटर की दुरी पर स्थित मथुरा संग्राहलय काफी पुराना संग्राहलय है इसका निर्माण 1874 ईस्वी में करवाया गया था अब यह संग्राहलय देश के अनेक संग्राहलय में बट चूका है लेकिन इसका सबसे बड़ा भाग मथुरा संग्राहलय में ही स्थित है
इसमें कुषाण और गुप्त वंश से कई क्लाकिर्तियों को आज भी संजोकर रखा गया है इसके अलावा मथुरा संग्राहलय से आप मथुरा के इतिहास की अधिक जानकारी ले सकते है यहाँ मिट्टी से बनी कई प्राचीन मॉडल को दर्शाया गया है|
मथुरा संग्राहलय सुबह 10:30 से 4:30 बजे तक खुला रहता है जबकि सोमवर के दिन ये बंद रहता है यहाँ का प्रवेश शुल्क भारतियों के लिए 5 रूपये और विदेशियों के लिए 25 रूपये है|
इसे भी पढ़े:- भारत के सबसे प्रसिद्ध मंदिर
2.7 मथुरा घूमने की जगह कंस किला – Mathura Me Ghumne Ki Jagah Kans Kila In Hindi
अकबर के नवरत्नों में शामिल राजा मान सिंह ने इस किले का निर्माण करवाया था जो कंस मामा यानि भगवान श्री कृष्ण के मामा कंस को समर्पित है यमुना नदी के किनारे स्थित यह एक विशाल किला है और काफी बड़े छेत्र में फैला हुआ है जो हिन्दू और इस्लामिक वस्तुकला के मिश्रण को दर्शाता है|
हालाकिं अब ये किला एक खंडहर में बदल चूका है इसके बावजूद लोग यहाँ आना और इसे देखना काफी पसंद करते है इसलिए जब भी आप मथुरा जाए तो कंस किला देखना न भूले
कंस किला पर्यटकों के लिए सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 तक खुला रहता है और इसे देखने के लिया यहाँ कोई प्रवेश शुल्क नही लगता है आप फ्री में इसका भ्रमण कर सकते हैं|
2.8 मथुरा में देखने लायक जगह राधा कुंड – Mathura Me Ghumne Ki Jagah Radha Kund In Hindi

मथुरा में स्थित इस कुंड के बारे में ऐसा कहा जाता है की ये राधा और कृष्ण के समय का कुंड है जो आज भी उनके प्रेम को दर्शाता है हिन्दू धर्म को मानने वालों के लिए यह एक पवित्र जगह है इसलिए हजारों की तादात में श्रद्धालु इसे देखने तथा इसमें स्नान करने हेतु आते है|
इसे भी पढ़े:- जयपुर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल
2.9 मथुरा का धार्मिक स्थल कुसुम सरोवर – Mathura Ka Dharmik Sthal Kusum Sarovar In Hindi

राधा कुण्ड के बेहद समीप और गोवर्धन पर्वत से करीब 2 किलोमीटर की दुरी पर स्थित कुसुम सरोवर एक पावन स्थल है मान्यता ऐसी है की इसी सरोवर के पास राधा जी भगवान श्री कृष्ण से मिलने आया करती थीं
इस सरोवर के आस पास आपको कई कदम के पेड़ दिखाई देंगे ऐसा कहा जाता है की भगवान श्री कृष्ण को कदम के पेड़ काफी अच्छे लगते थे शाम को यहाँ भी आरती होती है जो एक मुख्य आकर्षण का केंद्र रहता है
2.10 मथुरा टूरिस्ट प्लेस गोवर्धन पर्वत – Govrdhan Parvat Tourist Places In Mathura In HIndi

मथुरा से लगभग 22 किलोमीटर की दुरी पर स्थित गोवर्धन पर्वत का नाम तो सुना ही होगा आपने जी हाँ वही पर्वत जिसे भगवान श्री कृष्ण ने इंद्र के वर्षा और आंधी के प्रकोप से गाँव वालो को बचाने के लिए अपने हाथ की सबसे छोटी ऊँगली पर उठा लिया था|
इस पर्वत का हिन्दू साहित्य में काफी महत्व है तभी तो लोग यहाँ दूर दूर से इसकी परिक्रमा करने के लिए आते है परिक्रमा छेत्र लगभग 21 किलोमीटर का है जिसे कई लोग खली पैर पैदल चलकर पूरी करते है और कुछ लोग तो अपनी वाहन से ही पूरी कर लेते है गोवर्धन पर्वत को गिरिराज पर्वत भी कहा जाता है
2.11 मथुरा के दर्शनीय स्थल चामुंडा देवी मंदिर – Chamunda Devi Temple Mathura Ke Darshniya Sthal In Hindi
चामुंडा देवी मंदिर देश के 51 शक्ति पीठों में से एक है ऐसी मान्यता है की इस स्थान पर माता सती के केस गिरे थे यह मंदिर मथुरा और विर्न्दावन के बीचो बिच स्थित है|
द्वापर युग में भगवान श्री कृष्ण ने कालिया नाग को मारने के बाद माँ चामुंडा के दर्शन किये थे|
2.12 मथुरा में घूमने की जगह पागल बाबा मंदिर – Mathura Me Ghumne Ki Jagah Pagal Baba Mandir In Hindi
इस अदभुत मंदिर का निर्माण हाल ही के दिनों में पागल बाबा द्वारा करवाया गया था इसलिए इसका नाम पागल बाबा मंदिर पड़ा सफ़ेद पत्थरों से निर्मित इस मंदिर की वास्तुकला इतनी गजब की है की जब आप देखेंगे तो हैरान रह जाएंगे|
पूर्णिमा के दिन इस मंदिर में भक्तों की अपार भीड़ देखने को मिलती है जो यहाँ दर्शन के लिए आते है
2.13 मथुरा के पर्यटन स्थल कृष्ण बलराम मंदिर – Mathura Ke Paryatan Sthal Krishan Balram Temple In Hindi

वृन्दावन में स्थित इस मंदिर को इस्कॉन मंदिर के नाम से भी जाना जाता है ऐसी मान्यता है की द्वापर युग में भगवान श्री कृष्ण अपने दोस्तों के साथ इसी स्थान खेला करते थे इसमें राधे कृष्ण की भव्य एंव काफी सुंदर मूर्तियाँ स्थापित है वही इसके दीवारों पर खुबसूरत नक्काशी और पेंटिंग की गई है|
यहाँ भारतियों से अधिक विदेशी महिला एंव पुरुष केसरिया वस्त्र को धारण किये हरे राम हरे कृष्ण का जांप करते देखे जाते है जो ज्ञान की प्राप्ति के लिए आते है इसलिए इसे अंग्रेजो के मंदिर के नाम से भी जाना जाता है
यह मंदिर सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक और फिर शाम को 4 बजे से रात 8:30 बजे तक खुला रहता है|
3. मथुरा के स्थानीय भोजन – Locals Foods Of Mathura In Hindi

अगर आप मथुरा आये है और यहाँ के कुछ प्रसिद्ध व्यंजनों के स्वाद नही चखे तो समझिये आपकी मथुरा यात्रा अधूरी रह गई यहाँ की होली गेट पर आपको मथुरा की सबसे प्रसिद्ध मिठाई की दुकान मिल जाएगी जिसका नाम ब्रिजवासी है
यह दुकान मथुरा में मिठाई के पेड़ो के लिए बहुत ही मशहूर है इसके अलावा यहाँ कचौड़ी, लस्सी और जलेबी सब कुछ मिल जाएगी|
4. मथुरा जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Mathura In Hindi

अगर आप भगवान श्री की जन्म स्थली मथुरा के इस पावन भूमि को घुमने का मन बना रहे है तो आपके लिए यहाँ जाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च का महीना है क्योंकि इस समय यहाँ का मौसम बड़ा अच्छा रहता है|
ये एक ऐसा समय है जब मथुरा में आपको नाही ज्यादा गर्मी और नाही ठंडी देखने को मिलती है मौसम बिलकुल संतुलित रहता है
5. मथुरा कैसे पहुंचे – How To Reach Mathura In Hindi
मथुरा उत्तरप्रदेश राज्य का एक बड़ा शहर माना जाता है यहाँ पहुँचने के लिए आप किसी भी माध्यम का प्रयोग कर सकते है लगभग हर माध्यम से मथुरा पहुँचने की काफी अच्छी सुविधा उपलब्द है जिसके सहारे आप बड़ी आसानी से यहाँ पहुँच सकते है|
5.1 फ्लाइट से मथुरा कैसे पहुंचे – How To Reach Mathura By Flight In Hindi

अगर आप हवाई मार्ग से मथुरा के लिए सीधे प्रस्थान करना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें की मथुरा में किसी प्रकार का हवाई अड्डा नही है हालाँकि यहाँ का सबसे निकटतम हवाई अड्डा आगरा है इसलिए आपको सबसे पहले आगरा आना होगा मथुरा से आगरा करीब 58 किलोमीटर की दुरी पर है
नही तो दूसरा बिकल्प दिल्ली का इंदिरा गाँधी अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा है यहाँ पहुँचने के लिए आपको देश के किसी भी जगह से फ्लाइट मिल जाएगी इसके बाद दिल्ली से मथुरा पहुँचने के लिए आप ट्रेन, टैक्सी या फिर बस की मदद ले सकते है
5.2 रेल मार्ग से मथुरा कैसे पहुंचे – How To Reach Mathura By Train In Hindi

मथुरा जंक्शन से देश की सभी प्रमुख शहरों के लिए ट्रेन चलती है लगभग सभी शहरों से बहुत अच्छी तरह जुड़ा हुआ है ऐसे में आप रेल के माध्यम से बड़ी आसानी से माथुरा पहुँच सकते है|
5.3 सड़क मार्ग से मथुरा कैसे पहुंचे – How To Reach Mathura By Road In Hindi

मथुरा सड़क मार्ग द्वारा भी बड़ी आसानी से आया जा सकता है जो जुड़ा है यमुना एक्सप्रेसवे और NH 2 से|
1 thought on “मथुरा के प्रमुख दर्शनीय स्थल – Mathura Tourist Places In Hindi”