एमजी मोटर इंडिया कंपनी ने भारत में अपनी शानदार इलेक्ट्रिक एसयूवी MG zs Ev फेसलिफ्ट का वेरिएंट जेडएस ईवी एक्साइट लॉन्च कर दिया है। एमजी जेडएस ईवी बेस वेरिएंट की कीमत 23.38 लाख रुपये है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया था तो इसकी कीमत 21.99 लाख रुपये रखी गई थी, लेकिन अब इसकी बिक्री शुरू करते हुए कंपनी ने इसके दाम भी बढ़ा दिए हैं। अगर आप भी इस कार को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़े इसके द्वारा हम आपको इसके फीचर्स, कीमत, रंग और स्पेसिफिकेशन के बारे में पूरी जानकारी देंगे।
Table of Contents
MG zs Ev फीचर्स
zs Ev को पहली बार भारत में 2022 में पेश किया गया था इसमे 50.2kWh का बैटरी का पैक मिलता है जो कार को एक सिंगल चार्ज में 461 किमी तक के रेंज का दावा करता है। zs Ev सिंगल फ्रंट-एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित है। इसके अलावा इसमे मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, टचस्क्रीन तथा ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम उपलब्ध हैं।

MG zs Ev स्पेसिफिकेशन
zs Ev के निम्न स्पेसिफिकेशन-
- चार्जिंग टाइम- 9 hours
- बैटरी कैपेसिटी- 50.3 kwh
- अधिकतम पावर- 174.33bhp
- अधिकतम टॉर्क- 280 nm
- सीटिंग कैपेसिटी-5
- रेंज- 461 km
- बॉडी टाइप- एसयूवी
MG zs Ev रंग
एमजी जेडएस ईवी कुल 4 रंगो में उपलब्ध है।
- कॉलोरेड ग्लेज़ रेड
- कैंडी व्हाइट कलर
- स्टेर्री ब्लैक
- औरोरा सिल्वर इत्यादि।
MG zs Ev कीमत
ZS Ev की क़ीमत ₹ 23.38 लाख से शुरू होती है और ₹ 27.40 लाख एक्स-शोरूम तक जाती है। मार्केट में ZS ईवी 3 वेरीएंट्स में उपलब्ध हैं।