140km रेंज वाली इस इलेक्ट्रिक बाइक को खरीदे महज 5,127 रूपये में

Odysse Electric Evoqis Electric Bike Emi Plan: इस टाइम पर भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है आज जिसे देखो वो इलेक्ट्रिक वाहन खरीद रहा है या खरीदने चाहता है जिसके कारण इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बहुत बढ़ गई है| इसी डिमांड को देखते हुए बहुत सारी कम्पनियां अब अपना इलेक्ट्रिक बाइक पेश कर रही है| इन इलेक्ट्रिक बाइक का लुक और डिजाईन हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है| इसके अलावा आपको इसमें बेहतरीन फीचर्स भी दिए गये है| तो चलिए आपको डिटेल में इस बाइक के बारे में बताते है|

Odysse Electric Evoqis बाइक में मिलती है 140km की रेंज

जिस इलेक्ट्रिक बाइक की बात हो रही है उसका नाम Odysse Electric Evoqis है| इस इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर कंपनी का ये कहना है की यह सिंगल चार्ज में 140km की रेंज देने में सक्षम है| इसमें 4.32 kwh की लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है और साथ ही में 3,000w का इलेक्ट्रिक मोटर को भी जोड़ा गया है जो मदद करता है बेहतर टौर्क प्रोड्यूज करने में|

फाइनेंस प्लान के जरिये इसे मात्र 5,127 में अपना बना सकते है

odysse electric evoqis electric bike em plan

इस बाइक पे कंपनी अपने ग्राहकों के लिए बेहद खास ऑफर लेकर आई है जिसके तहत आप इस इलेक्ट्रिक बाइक को बेहद कम कीमत में ले पाएंगे| वैसे इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत की बात करे तो इसकी ex-showroom कीमत करीब 1.7 लाख रूपये है और इतना मोटा रकम एक बार में पे करना हर किसी के लिए संभव नही है| तो इसी को देखते हुए कंपनी के तरफ से इस इलेक्ट्रिक बाइक पर फाइनेंस की सुविधा दी जा रही है जिसके तहत इस बाइक को आप महज 5,127 रूपये की मंथली EMI पर अपना बना सकते है|

बैटरी4.32 kwh lithium ion बैटरी
रेंज140km
इंजनइलेक्ट्रिक
मोटर3000w
टॉप स्पीड80km/hr
कीमत1.7 लाख रूपये (ex-showroom)

80km/hr की टॉप स्पीड के साथ मौजूद है कई खास फीचर्स

अगर इस बाइक की टॉप स्पीड की बात करे तो 80km/hr की इसकी टॉप स्पीड रहने वाली है| वही इस इलेक्ट्रिक बाइक के दोनों ही पहियों में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है| यह इलेक्ट्रिक बाइक एक नार्मल चार्जर से फुल चार्ज होने में करीब 6 घंटे का वक्त लेती है| इसके अलावा इसमें कई नए फीचर्स को भी ऐड किया गया है|

Leave a Reply

%d bloggers like this: