हमारे देश में electric scooter की भारमार पड़ी हुई हैं लेकिन आज हम इस अर्टिकल में बात करने वाले हैं
Okaya Fast F2T E-Scooter के बारे में। यह स्कूटर काफी एडवांस फीचर्स के साथ लांच हुआ है। इसमे पॉवरफुल बैटरी के साथ 1200w का हब मोटर लगा रहता है। इसके अलावा इसे एक सिंगल चार्ज से 90km तक चलाया जा सकता हैं। अगर आप इसके बारे में और अधिक जानकारी पाना चाहते हैं तो इस अर्टिकल को अंत तक पढ़े।
Table of Contents
Okaya Fast F2T electric scooter कीमत
भारतीय बाजार में कंपनी ने अपने इस Okaya Fast F2T electric scooter को 81,856 रूपये की एक्सशोरूम कीमत पर लांच किया है।
Okaya Fast F2T electric scooter का emi plan
कंपनी द्वारा इस electric scooter पर फाइनेंस प्लान भी दिया गया है। इस पर मिलने वाले फाइनेंस प्लान का लाभ उठाकर आप इसे आसानी से माशिक किस्तों में खरीद सकते हैं। कंपनी द्वारा दिये जा रहे इस फाइनेंस प्लान के अनुसार 2,898 रुपये की मंथली emi पर यह electric scooter ले सकते हैं।
Okaya Fast F2T फीचर्स

Okaya Fast F2T इलेक्ट्रिक स्कूटर को 70km प्रति घंटा की तेज रफ्तार से चला सकते हैं। इसमें आपको कॉम्बी ब्रेक सिस्टम, डिजीटल क्लॉक, डीजीटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर के साथ ही फास्ट चार्जिंग जैसे कई आधुनिक फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Okaya Fast F2T specification
इसके निम्न स्पेसिफिकेशन हैं-
- रेंज- 80 – 85 Km/charge
- मोटर पॉवर- 1200 W
- मोटर टाइप- BLDC
- चार्जिंग टाइम- 3 – 4 Hours
- फ्रंट ब्रेक – Drum
- रियर ब्रेक – Drum
- बॉडी टाइप – Electric Bikes