आज के समय इंडिया में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच हो रही हैऔर हो भी क्यों ना इस टाइम पर इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड जो इतनी हो गई है| यही कारण है की अब सभी कम्पनियां अपना-अपना इलेक्ट्रिक वाहन बनाने में लग गई ताकि मार्किट में इसकी हाई डिमांड को पूरा किया जा सके| तो आज की इस पोस्ट में हम आपको एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने वाले है जो अभी हाल ही में लांच हुई है और इसका लुक और डिजाईन भी काफी आकर्षक है और कीमत भी कम है|
Okaya Freedum Electric Scooter की रेंज, बैटरी और मोटर
दोस्तों okaya द्वारा अबतक कई इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्किट में लांच किया जा चूका है और इसी में से एक इलेक्ट्रिक स्कूटर Okaya Freedum है| यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 75 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है| इसकी बैटरी की बात करे तो इसमें 1.4kwh की छमता वाली लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है और साथ ही इसमें 250w की BLDC मोटर को भी लगया गया है|
Okaya Freedum Electric Scooter की टॉप स्पीड, वारंटी और फीचर्स

इसकी टॉप स्पीड केवल 25km/hr की है जो की इसमें एक सबसे निराश करने वाली चीज है| इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में जो आपको वारंटी मिलने वाली है वो सबसे खास है जी हाँ कंपनी आपको इसपे पूरे 3 साल की वारंटी दे रही है इस बिच अगर इसमें कोई भी दिक्कत आती है तो वो कंपनी द्वारा ही आपको ठीक करके दिया जायेगा| अब बात करते है इसके फीचर्स की तो इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल स्पीडोमीटर, पुश बटन, डिजिटल ओडोमीटर और LED लाइट जैसे फीचर्स दिए गये है|
बैटरी | 1.4kwh लिथियम आयन |
मोटर | 250 वाट |
रेंज | 75km |
इंजन | इलेक्ट्रिक |
टॉप स्पीड | 25km/hr |
कीमत | 74,900 रूपये (Ex showroom) |
Okaya Freedum Electric Scooter की कीमत और ऑफर
अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की बात करे तो इसकी Ex- showroom कीमत अक्रिब 74,900 रूपये है| लेकिन कंपनी ने इसपे EMI का ऑप्शन रखा है जिसके तहत आप केवल 2,268 रूपये के मंथली EMI पर इसे घर ले जा सकते है