मार्किट में लांच हुई Okinawa Okhi 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में मिलता है 160km रेंज

इस टाइम पर इंडिया में हर कोई इलेक्ट्रिक वाहन का दीवाना होता जा रहा है जिसे देखो वे आज कल इलेक्ट्रिक वाहन खरीद रहा है|क्योकि इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने का एक सबसे बड़ा फायदा तो यह है इसे खरीदते समय ही आपके पैसे लगने है उसके बाद आपको इसमें कोई खर्चा नही करना पड़ता है और नाही पेट्रोल डलवाने की टेंशन रहती है|

आज कल मार्किट में बहुत सारी कंपनियों के इलेक्ट्रिक वाहन लांच हो चुके है और उसी में से एक कंपनी ओकिनावा भी है जिसने अबतक कई इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्किट में पेश किया है|लेकिन आज की इस पोस्ट में हम आपको ओकिनावा की अबतक की सबसे खास इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में विस्तार में बताने वाले है

Okinawa Okhi 90 Electric Scooter की रेंज,बैटरी और मोटर

आपको बता दे की कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Okinawa Okhi 90 रखा है जिसे अभी थोड़े टाइम पहले ही मार्किट में पेश किया गया है|कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में ये दावा करती है की इसे सिंगल चार्ज में 160km तक चलाया सकता है|

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.6kwh की लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है और साथ में 3800w का इलेक्ट्रिक मोटर भी लगया गया है|इसे 0 से 80% तक चार्ज होने में केवल 1 घंटे का वक़्त लगता है

Okinawa Okhi 90 Electric Scooter की टॉप स्पीड, ब्रेक और फीचर्स

okinawa okhi90 electric scooter with 160km range

अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड की बात करे तो इसकी टॉप स्पीड 90 km/hr की है|वही इसमें ब्रेकिंग सिस्टम की बात करे तो इसके दोनों ही पहियों में डिस्क ब्रेक लगा हुआ है

अब बात करे फीचर्स की तो इसमें आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, ब्लूटूथ, मोबाइल कनेक्टिविटी, बूट लाइट, डिजिटल ट्रिपमीटर और WIFI जैसे शानदार फीचर्स मिलते है

Okinawa Okhi 90 Electric Scooter की कीमत और ऑफर

अब बात करते है सबसे दिलचस्प टॉपिक की यानि इसकी कीमत को लेकर तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अबतक की मार्किट आने वाली सबसे महँगी इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी कीमत करीब 1.86 लाख रूपये है|लेकिन कंपनी ने इसपे EMI की सुविधा दे रखी है जिसके चलते आप इसे सिर्फ 5,577 रूपये के मंथली emi पर घर ला सकते है

Leave a Reply

%d bloggers like this: