OLA electric Scooter: खरीदने वालों को मिलेगा 50,000 रुपए तक का सब्सिडी, जानिए कैसे? 

अगर आप OLA electric Scooter खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आप इस पर 50 हजार रुपए तक की सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं। ये लाभ आपको FAME-2 और स्टेट सब्सिडी के माध्यम से मिलेगा। ओला के इस स्कूटर पर आप कैसे सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं तथा इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानने के लिए हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े। 

OLA electric Scooter का फीचर्स

OLA electric Scooter होम चार्जर के साथ लॉन्च किया गया है। इस Scooter की सबसे बड़ी खासियत  यह है की ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर तक चल सकता हैं। इसके अलावा इसमें आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की भी सुविधा मिलेगी। 

OLA electric Scooter Buyers will get subsidy of up to Rs 50,000, know how

OLA electric Scooter का स्पेसिफिकेशन

इसके निम्न स्पेसिफिकेशन हैं-

  • मोटर पॉवर – 8500w
  • मोटर टाइप – Mid Drive IPM
  • चार्जिंग टाइम – 5 hours
  • फ्रंट ब्रेक – Disc
  • रियर ब्रेक – Disc
  • बॉडी टाइप – Electric Bikes
  • रेंज- 128 km/charge इत्यादि। 

कैसे मिलेगा सब्सिडी का लाभ

पिछले साल जून महीने में केंद्र सरकार द्वारा FAME-2 स्कीम के तहत मिलने वाले फायदे को संशोधन किया गया था, जिसके तहत अब customers को प्रति per kWh पर 15,000 रुपए सब्सिडी देने की बात कही जा रही है। अब इस नियम के तहत आपको बेस वेरिएंट पर 30,000 रुपए और टॉप वेरिएंट पर 50,000 रुपए से अधिक का सब्सिडी लाभ मिल सकता है। कुछ राज्यों में OLA electric scooter खरीदने पर आपको अतिरिक्त सब्सिडी का भी लाभ मिल सकता है। 

Leave a Reply

%d bloggers like this: