भारतीय ईवी मार्किट में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड में काफी तेजी आई है| इस टाइम पर बहुत सारी कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्किट में लांच कर दिया है| मगर Ola की बराबरी इनमे से कोई नही कर पाया है| Ola इस समय भारत की नंबर 1 इलेक्ट्रिक स्कूटर सेल्लिंग कंपनी है| लेकिन बहुत सारे कस्टमर्स के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना थोडा कठीन भरा काम होता है|
स्कूटर की बुकिंग का टेंशन खत्म
ऐसा इसलिए क्योकि ओला अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर का ऑनलाइन अपने साइट से ही बेचने का कार्य शुरू कर दी है| इसका ऑफलाइन एक्सपिरियंस सेंटर भी मौजूद है लेकिन वो भी केवल कुछ ही शहरो में अभी ओपन हुआ है| यही कारण है की जो लोग खरीदना भी चाहते है वे थोडा खरीदने से हिचकते है|
फ्लिप्कार्ट से खरीदे ओला स्कूटर

लोगो की इस प्रॉब्लम को देखते हुए अब ओला कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को देश की सबसे फेमस ऑनलाइन E-commerce वेबसाइट फ्लिप्कार्ट पर लिस्ट कर दिया है| flipkart पर लिस्ट करने पीछे कंपनी का ये सोच है की इनका इलेक्ट्रिक स्कूटर ज्यादा से ज्यादा लोगो तक आसानी से पहुंचे और फ्लिप्कार्ट देश के कोने – कोने तक सामान को डिलीवर करने में सक्षम है
अब आपके लिए ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना बेहद आसान हो गया है अब आप इसे Flipkart से ऑर्डर कर सकते है और एक दो दिन में आपको इसकी डेलिवरी भी मिल जाएगी| अभी ओला के तीन इलेक्ट्रीक स्कूटर मार्किट में मौजूद है जिन्मे Ola s1, Ola s1 pro और Ola s1 air है|