TVS iQube EV scooter चलाने के बाद आने वाली दिक्कतें, जिससे ग्राहक है बेखबर

TVS ने मार्केट में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन वेरिएंट में पेश किया है जिसमें स्टैंडर्ड iQube, iQube S और iQube ST आते हैं। नया TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर पहले से अधिक रेंज और दमदार इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है लेकिन 1 साल तक चलाने के बाद इसमे कुछ समस्या आने लगती हैं जिससे ग्राहकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। तो आईये जानते हैं इस लेख के माध्यम से 1 साल के बाद 20,000 से 22,000 km की दूरी तय कर लेने के बाद TVS iQube EV scooter में कौन सी दिक्कतें आ रही हैं। 

चार्जिंग में आ रही दिक्कतें

TVS iQube EV scooter को चार्ज करने के लिए स्मार्ट चार्जर की जरूरत पड़ती है स्मार्ट चार्जिंग के लिए अर्थिंग की भी जरूरत पड़ती है। जिससे ग्राहकों को थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

Problems coming after driving TVS iQube EV scooter, from which the customers are anaware
Problems coming after driving TVS iQube EV scooter, from which the customers are anaware

सर्विसेज प्रॉब्लम

TVS iQube EV scooter खरीदने समय कंपनी द्वारा यह दावा किया गया था की सर्विसेज में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नही होगी । सर्विस सेंटर में काम करने वाले स्टाफ को संपूर्ण knowledge नही होने के वजह से ग्राहकों को काफी दिक्कतें आ रही हैं। 

एलॉय व्हील का मुड़ जाना

TVS iQube EV scooter के पीछे वाले चक्के के पास हब मोटर लगा होता है जिसके कारण पीछे वाले चक्के का एलॉय व्हील मुड़ जाता हैं जिसे ठीक करवाने के लिए कागजी वर्क कराने में महीनों तक का समय लग जा रहा है। सर्विस सेंटर का बार-बार चक्कर भी लगना पड़ रहा है जो की ग्राहकों के लिए बहुत बड़ी परेसानी हैं। 

Leave a Reply

%d bloggers like this: