इस समय EV मार्किट दुनिया के हर कोने में फैलता जा रहा है जिसके कारण अब इवी इंडस्ट्री में विकास काफी तेज़ी से हो रहा है| इवी इंडस्ट्री में अब हर तरह के फीचर्स के साथ इलेक्ट्रिक कार आने लगी है| तो आज की इस पोस्ट में ऐसी ही एक इलेक्ट्रिक कार के बारे में जानकरी देने जा रहे है जो लांच के बाद से ही काफी धमाल मचा रही है| बता दे की इस इलेक्ट्रिक कार का नाम Quantino Twenty Five रखा गया है जो और कारो से काफी हट के है
Quantino Twenty Five Electric Car
इस इलेक्ट्रिक कार को 2023 में ही पेश किया गया है आपको बता दे की इलेक्ट्रिक कार किसी बैटरी से चलने के बजाये समदर के पानी या इंडस्ट्रियल वाटर वेस्ट से चलता है मतलब की इस इलेक्ट्रिक कार को पेट्रोल डीजल के जगह समंदर के पानी या इंडस्ट्रियल वाटर से चलाया जा सकता है
2000km की रेंज

दोस्तों आपको जानकारी कर दे की इस इलेक्ट्रिक कार में आपको गजब का रेंज देखन को मिलता है जो एक नार्मल इलेक्ट्रिक कार से कई गुना है जी हाँ इसमें 2000km की लम्बी रेंज दी गई है| यह पानी Biofuel की तरह काम करता है जो जीरो % कार्बन को विकसित करने का काम करता है जिससे बिजली पैदा होती है जो मोटर को चलाता है और फिर मोटर इलेक्ट्रिक कार को चलाता है|
फीचर्स क्या होगी
अगर बात करे इस इलेक्ट्रिक कार की फीचर्स की तो इसमें भी आपको अन्य कारो के जैसे ही फीचर्स दिए गये है इस कार को 0 से 100 की स्पीड पकड़ने में 3 सेकंड से भी कम का वक्त लगता है| वही इसकी प्राइसिंग को लेकर अब तक कंपनी ने कुछ भी कहा नही है