150km रेंज के साथ Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक को मात्र 15,000 रूपये के डाउन पेमेंट पर घर लाएं

अगर आप भी एक ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक की तलाश में है जो कीमत के साथ डिस्काउंट में भी हो और जिसके लिए बहुत कम डाउनपेमेंट देना पड़े तो इस पोस्ट में इसी के बारे में जानकारी देने वाले है| जिस बाइक की बात हो रही है उसका नाम Revolt Rv 400 है इसमें आपको जबरदस्त बैटरी के साथ लम्बा रेंज देखने को मिलता है| तो आइए इस इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में विस्तार में जानते है|

Revolt RV 400 Electric Bike

इस इलेक्ट्रिक बाइक को पेश करने वाली कंपनी का नाम Revolt है| आपको इस इलेक्ट्रिक बाइक में एक से बढकर एक फीचर्स देखने को मिलने वाला है| साथ ही इस पोस्ट में बात करने वाले इस इलेक्ट्रिक बाइक के डाउन पेमेंट और फीचर्सके बारे में विस्तार में|

बैटरी परफॉरमेंस

revolt rv 400 electric bike with 15000 rs down payment

इसमें 3.4kwh की पावर वाला लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है इसके साथ ही 3000w का इलेक्ट्रिक मोटर को भी जोड़ा गया है जो 170nm का टौर्क विकसित करने में सक्षम है| बात करे इसकी रेंज की तो इसे सिंगल चार्ज में 150km की दुरी तक चलाया जा सकता है| यह इलेक्ट्रिक बाइक फुल चार्ज होने में करीब 4.5 घंटे का वक्त लेती है वही अगर इस इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड देखी जाए तो 85km/hr की इसकी टॉप स्पीड है|

कीमत और डाउनपेमेंट

इसके दोनों ही पहियों में अप्पको डिस्क ब्रेक देखने को मिलता है| वही कीमत की बात करे तो करीब 1,24,999 रूपये इसकी ex-showroom कीमत है वही on-road इसका कीमत 1,53,460 रूपये तक चला जाता है|

बैटरी3.4kwh lithium ion
इंजनइलेक्ट्रिक
रेंज150km
मोटर3000w इलेक्ट्रिक मोटर
टॉप स्पीड85km/hr
कीमतकीमत 1,53,460रूपये (ex-showroom)

लेकिन इस इलेक्ट्रिक बाइक पर आपको डाउन पेमेंट की सुविधा दी जाती है जिसके तहत आप इसे सिर्फ 15 हजार के डाउन पेमेंट पर अपने घर ला सकते है| खरीद लेने के बाद बचे हुए पैसे आपको EMI के जरिये चुकाने होंगे|

अब बात करे की कितना EMI देना होगा तो आपको अगले 3 साल तक हर महीने 4,448 रुपुये EMI के तौर पर भरने होंगे

Leave a Reply

%d bloggers like this: