Satish Kaushik Car Collection: सतीश कौशिक को ये 3 कारें बेहद पसंद थी, जाने

बॉलीवुड जाने माने एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक अब हमारे बिच नही रहे| सिर्फ 66 वर्ष की आयु में वे इस दुनिया को छोड़ के चले गये सतीश कैशिक फ्लिमी दुनिया का एक जाना माना नाम है बता दे की सतीश कौशिक पिछले 35 वर्ष से अपने दर्शको को मनोरंजन कर रहे थे| यह अपने बेहतरीन कॉमेडी से लोगो के दिलो पर र्ज करते थे|

इसकी एक्टिंग का हर कोई दीवाना तो था ही साथ ही इनकी सादगी भी लोगो को खासा भाती थी| सतिश कौशिक को कार का भी बेहद सौक था और आज की इस पोस्ट में हम आपको उनके कार कलेक्शन के बारे में बताने वाले है|

Audi Q7

सबसे पहले बात करते है इनके पास मौजूद इनकी Audi Q7 कार के बारे में तो इस कार की शुरूआती कीमत करीब 82.49 लाख रूपये है| इस कार में 3liter turbo पेट्रोल इंजन दिया गया है और यह इंजन 340ps की पावर और 500 neuton meter का टौर्क विकसित करता है| इसमें आपको 8 आटोमेटिक गिएर बॉक्स देखने को मिलता है|

MG Hector

सतीश कौशिक के पास एक MG Hector भी मौजूद थी जिसकी शुरूआती कीमत 14.73 लाख रूपये है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 21 लाख 73 हजार रूपये है| इस suv कार में आपको 1.5 लीटर टर्बो इंजन और 2 लीटर डीजल इंजन देखने को मिलता है जिन्हें 6 स्पीड गिएर मौनुअल बॉक्स से जोड़ा गया है

Audi Q3

उनकी एक और पसंदीदा कार थी AudiQ3 जिसकी शुरूआती कीमत करीब 44.89 लाख रूपये है| इस कार में आपको A4 सेडान की तरह ही 2 liter टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है और यह इंजन 190ps की पावर और 320 nm का टौर्क विकसित करता है

Leave a Reply

%d bloggers like this: