शिमला में घूमने की 10 सबसे खास जगह – Shimla Tourist Places In Hindi

Shimla Tourist Places In Hindi-शिमला एक खुबसूरत हिल स्टेशन है जो भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य की राजधानी है समुद्र ताल से लगभग 2200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित शिमला को हिल ‘स्टेशनों की रानी’ के रूप में भी जाना जाता है

यहाँ घूमने के लिए काफी बेहतरीन जगहें मौजूद है इसके अलावा शिमला अपने खुबसूरत पहाड़ो और अद्भुत दृश्यों के लिए भी जाना जाता है तथा अपने टॉय ट्रेन के लिए भी शिमला पुरे भारत वर्ष में प्रसिद्ध है जिसके कारण लोग यहाँ आने से खुद को रोक नही पते|

अकसर नव विवाहित जोड़े शिमला जैसे खुबसूरत हिल स्टेशन पर घूमना और अपना ‘हनीमून’ मनाना पसंद करते है

अगर आप शिमला घूमने के लिए आ रहें हैं तो हमारे इस आर्टिकल को एक बार जरुर पढ़ें हमने इस में शिमला में कहाँ घुमे, शिमला घूमने की सबसेअच्छी जगह, शिमला कैसे पहुंचे कहाँ रुके और शिमला जाने का सबसे अच्छा समय क्या है ये सारी जानकारी दी है इसे पढ़ लेने के बाद आपको किसी अन्य आर्टिकल को पढने की जरूरत नही पड़ेगी|

Table of Contents

1.1 शिमला का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कुफरी – Kufri Places To Visit In Shimla In Hindi

Places To Visit In Shimla In Hindi

शिमला से लगभग 13 किलोमीटर की दुरी पर स्थित कुफरी एक ऊँचा, ठंडा और कम भीड़ भाड़ वाला हिल स्टेशन है जो अक्सर अपनी प्रकिर्तिक सौन्दर्य और बर्फ़बारी के लिए  जाना जाता है अगर ठंडी जगह आपको पसंद आती हो तो सच में यह जगह आपको आनंदित कर देगी

यहाँ होने वाली बर्फबारी के दौरान आइस बोटिंग काफी प्रसिद्ध है शिमला आने वाले लगभग हर पर्यटक कुफरी को अपनी सूची में जरुर शामिल करते है क्योंकि यह शिलमा की No. 1 टूरिस्ट डेस्टिनेशन है जहाँ साल भर पर्यटक आते हैं

इसे भी पढ़ें:- धर्मशाला में घूमने की 10 सबसे अच्छी जगह

1.2 शिमला का दर्शनीय स्थल जाखू मंदिर – Jakhu Temple Shimla Tourist Places In Hindi

Jakhu Temple Shimla Tourist Places In Hindi
image source- google from- commons.wikimedia.org

जाखू मंदिर शिमला की सबसे ऊँची चोटी जाखू हिल पर स्थित है जो समुद्र ताल से लगभग 8000 फिट की ऊंचाई पर है इस मंदिर में भगवान हनुमान जी की सबसे बड़ी प्रतिमा स्थापित है जो काफी लोकप्रिय है|यह इतनी ऊँची प्रतिमा है की आप इसे शिमला के कई हिस्सों में देख सकते है

ऐसा माना जाता है की जब भगवान राम के छोटे भाई लक्षमण जी जब मूर्छित हो गये थे तब उनके उपचार के लिए संजीवनी की खोज में भगवान हनुमान जी ने इसी स्थान पर विश्राम किया था|इस मंदिर में हनुमान जी के दर्शन के लिए आपको थोड़ी ट्रेकिंग करनी पड़ सकती है जो काफी अच्छा भी है क्योंकि हर भक्त को अपने भगवान के पास पहुँचने के लिए थोड़ी मेहनत तो करनी चाहिए|

जाखू मंदिर शिमला के सबसे प्रमुख आकर्षणों में शामिल है तो आपको यहाँ अवश्य जाना चाहिए इस मंदिर में हर मंगलवार और शनिवार को भंडारा होता है

इसे भी पढ़ें:- भारत के सबसे प्रसिद्ध मंदिर कौन कौन से हैं

1.3 शिमला में घूमने की जगह शिमला राज्य संग्राहलय – Shimla Me Ghumne Ki Jagah Shimla State Museum In Hindi

Shimla Me Ghumne Ki Jagah Shimla State Museum In Hindi
image source- google from- commons.wikimedia.org

यह संग्रहालय शिमला के मॉल रोड पर स्थित जिसे सन् 1947 में स्थापित किया गया था इस संग्रहालय में प्राचीन मूर्तियाँ, सिक्के, मुग़ल और राजस्थानी पंटिंग का संग्रह देखने को मिलता है तथा यहाँ के समूर्ण ईतिहास को करीब से जानने का एक अच्छा जरिया है|

अगर आप एक इतिहास प्रेमी है तो आपको यहाँ जरुर जाना चाहिए पर एक बात का ध्यान रखें की यह संग्राहलय सोमवार को बंद रहता है तो इसे छोड़ कर किसी भी अन्य दिन जा सकते हैं

1.4 शिमला का खुबसूरत आकर्षण समर हिल्स – Summer Hills Tourist Places In Shimla In Hindi

Summer Hills Tourist Places In Shimla In Hindi

संमुद्र तल से लगभग 1283 मीटर की ऊंचाई पर स्थित समर हिल्स एक छोटी सी बस्ती है जहाँ से घाटी की हरियाली के सुन्दर दृश्य दीखते है यह रिज से 5 किलोमीटर की दुरी पर है जहाँ काफी बड़ी मात्र में पर्यटक घूमने आते हैं|

समर हिल्स अपने चारो तरफ ऊँचे देवदार के पेड़ो से घिरे होने के कारण प्रकिर्तिक प्रेमियों को यह जगह काफी पसंद आता है

इसे भी पढ़ें:- मैक्लोडगंज के 7 प्रमुख पर्यटन स्थल

1.5 शिमला का प्रसिद्ध मंदिर तारा देवी मंदिर – Shimla Ke Darshniya Sthal Tara Devi Temple In Hindi

Shimla Ke Darshniya Sthal Tara Devi Temple In Hindi
image source- google from- commons.wikimedia.org

तारा देवी मंदिर शिमला कालका रोड पर स्थित तारो की देवी माँ तारा को समर्पित है जिसे करीब 250 साल पहले बनवाया गया था प्रचलित कथाओ के अनुसार देवी  तारा अपने भक्तों पर नज़र रखती है और उन पर अपने आशीर्वाद की बारिश भी करती है

तारा देवी को दुर्गा माँ से भी संबंधित माना जाता है यह मंदिर शिमला के रिज से 12 किलोमीटर की दुरी पर है टूरिस्ट इस मंदिर के आस पास प्रकिर्तिक के खुबसूरत दृश्य का आनंद ले सकते है|

तारा देवी मंदिर प्रतिदिन सुबह 7 बजे से शाम 6:30 बजे तक खुला रहता है इस बिच आप कभी भी मंदिर के दर्शन के लिए जा सकते है 

इसे भी पढ़े:- मथुरा के प्रमुख दर्शनीय स्थल

1.6 शिमला की सबसे मनमोहक जगह चाद्विक झरना – Shimla Me Ghumne Ki Jagah Chadwik Waterfall In Hindi

Shimla Me Ghumne Ki Jagah Chadwik Waterfall In Hindi

शिमला के घने जंगलो और देवदार के पेड़ो के बिच स्थित जैद्विक वाटर फॉल 100 मीटर की ऊंचाई से गिरता है यह शिमला का लोकप्रिय वीकेंड डेस्टिनेशन( weekend Destination) है

जहाँ जाकर आपको ऐसा महसूस होगा की मनो स्वर्ग का सारा सुख धरती पर हही मिल गया हो इस झरने को देखने के लिए काफी पर्यटक आते है जसमे देश ही नही बल्कि विदेशी पर्यटक भी काफी रहेते है

1.7 शिमला में देखने लायक जगह हरी घाटी – Shimla Me Dekhne Layak Jagah Green Valley In Hindi

Shimla Me Dekhne Layak Jagah Green Valley In Hindi
image source- google from- commons.wikimedia.org

हरी घाटी शिमला से कुफरी जाने वाले रास्ते में पड़ती है जो एक बेहद सुन्दर पर्वत श्रंखला है और यह अपने चारो तरफ से ऊँचे जंगली पहाड़ो और देवदार के पेड़ो से घिरी हुई है जो लोग शहर के भीड़ भाड़ से दूर किसी शांत और सुखद वातावरण की तलाश में है

तो उनके लिए यह एक आदर्श जगह है ऐसे लोगो को ग्रीन वैली जरुर आना चाहिए साथ ही फोटोग्राफी के लिए भी ग्रीन वैली एक अच्छी जगह मानी जाती है

इसे भी पढ़ें:- जम्मू कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल

1.8 शिमला की सबसे खुबसूरत जगह द रिज – Shimla Ghumne ki Jagah The Ridge In Hindi

Shimla Ghumne ki Jagah The Ridge In Hindi
image source- google from- commons.wikimedia.org

द रिज शिमला का एक बहुत प्रसिद्ध पॉइंट है जहाँ से हिमालय का व्यू देख कर आपकी आँखे खुली की खुली रह जाएगी क्योंकि यह नज़ारा ही इतना अद्भुत होता है साथ ही यहाँ से दिखने वाली सनसेट(Sunset) और सनराइज(Sunrise) भी पर्यटकों को मंत्र मुग्द्द कर देती है

आप शिमला में रिज पॉइंट पर जाकर इन नजारों को अपने कैमरे में कैद करना बिलकुल भी न भूलें|मई के महीने में यहाँ समर फेस्टिवल(Summer Festival) मनाया जाता है इसके अलावा सरकार द्वारा इस रिज पर कई कार्य कर्म आयोजित किये जाते है

1.9 शिमला में घूमने का प्रमुख स्थान क्राइस्ट चर्च – Christ Church Tourist Places In Shimla In Hindi

Christ Church Tourist Places In Shimla In Hindi

यह चर्च भी मॉल रोड पर ही स्थित है और ऐसा मन जाता है की यह उत्तरी भारत की सबसे पुरानी चर्च है जिसका निर्माण वर्ष 1846 से 1857 के बिच किया गया था इस चर्च की असली खूबसूरती तो शाम ढलते देखने को मिलती है

जब इसकी लाइटिंग पर्यटकों अपनी ओर बार बार देखने के लिए मजबूर कर देती है यह शिमला की एक बहुत ही फेमस टूरिस्ट स्पॉट है जो फोटोग्राफी के लिए भी एक प्रसिद्ध जगह है|

क्राइस्ट चर्च हर दिन सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक पर्यटकों के लिए खुला रहता है जो बिलकुल फ्री है

इसे भी पढ़े:- कश्मीर में घूमने की 10 सबसे खुबसूरत जगह

1.10 शिमला में घूमने वाली जगह राष्ट्रपति निवास – Shimla Mein Ghumne Ki Jagah Rashtrapati Niwas In Hindi

Shimla Mein Ghumne Ki Jagah Rashtrapati Niwas In Hindi

राष्ट्रपति निवास की दुरी रिज से 3 किलोमीटर है जिसका निर्माण सन् 1888 में करवाया गया था जो अंग्रेजी वाईस रॉय लार्ड डफ्रिंग का निवास स्थान हुआ करता था राष्ट्रपति निवास में ब्रिटिश काल की कई दिलचस्प चीजे भी प्रदर्शित कर के राखी गई है जिनको आप यहाँ जेक देख भी सकते है

राष्ट्रपति निवास देखने का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे का है और यह सोमवार के दिन पर्यटकों के लिए बंद रहता है|बात करें यहाँ के प्रवेश शुल्क की तो कविड के बाद इसमें कुछ बदलाव आये है पहले जहाँ टिकेट के दाम बड़ो के लिए 50, बचो के लिए 30 और विदेशियों के लिए 100 रूपये हुआ करते थे

वे फ़िलहाल कुछ इस तरह हैं जिसमे बड़ो के लिए 200, बचो के लिए 100 और विदेशियों के लिए 500 हो गये है

1.11 शिमला की सबसे प्रमुख आकर्षण शिमला टॉय ट्रेन – Toy Train Shimla Tourist Places In Hindi

Toy Train Shimla Tourist Places In Hindi

शिमला आने वाले पर्यटकों की सबसे ज्यादा जिस चीज की डिमांड(Demand) रहती है वह कालका – शिमला टॉय ट्रेन है जो कालका से शिमला के बिच हरी भरी वादियों से हो कर गुजरती है इस पुरे सफ़र में आपको 350 से ज्यादा टनल मिलेंगी इसी वजह से काफी सारे पर्यटक डायरेक्ट शिमला न जाकर पहले कालका आते है और फिर यहाँ से अपने इस सफ़र को टॉय ट्रेन के जरिये पूरा करते हैं तो काफी अच्छा यह सफ़र रहता है

हम भी आप से यही कहेंगे की अगर आप शिमला घूमने के लिए जा रहे हैं तो पहले कालका आये और यहाँ से टॉय ट्रेन के मजे लेते हुए शिमला पहुंचे| क्योंकि मंजिल से ज्यादा सफ़र में मजा आना चाहिए दोतों

इसे भी पढ़े :- केरल के 10 लोकप्रिय पर्यटन स्थल

2. शिमला कैसे पहुंचा जाये – How To Reach Shimla In Hindi

2.1 शिमला हवाई मार्ग द्वारा कैसे पहुंचे – How To Reach Shimla By Flight In Hindi

शिमला में जुब्बडहट्टी नमक हवाई अड्डा है जो शहर से लगभग 20 किलोमीटर की की दुरी पर स्थित शिमला का निकटतम गरेलू हवाई अड्डा है

तो अगर आप हवाई जहाज से शिमला आना चाहते है तो वो भी आप कर सकते हैं|दिल्ली और चंडीगढ़ से शिमला के लिए आपको निरंतर अंतराल पे फ्लाइट(Flight) मिल जाएगी

2.2 शिमला रेल मार्ग द्वारा कैसे पहुंचे – How To Reach Shimla By Train In Hindi

ट्रेन से शिमला का सफ़र सबसे ज्यादा इंट्रेस्टिंग रहता है तो अगर आप ट्रेन के जरिये शिमला पहुंचना चाहते है तो आपको सबसे पहले कालका रेलवे स्टेशन आना होगा कालका रेलवे स्टेशन देश के सभी बड़े शहरो से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है

आप चाहे तो न्यू दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आ जाये और फिर यहाँ से कालका तक जाये|कालका रेलवे स्टेशन आने के बाद आपको 5 अलग अलग टॉय ट्रेन मिलती है जो शिमला तक जाती हैं तो इन मे से किसी में भी बैठकर शिमला पहुँच सकते है

2.3 शिमला सड़क मार्ग द्वरा कैसे पहुंचे – How To Reach Shimla By Road In Hindi

अगर आप सड़क मार्ग के द्वारा शिमला आना चाहते है तो ये भी एक अच्छा आप्शन है क्योंकि शिमला सड़क मार्ग के जरिये देश के कई प्रमुख शहरों जैसे दिल्ली, चंडीगढ़ और देहरादून से काफी अच्छी तरह जुड़ा हुआ है|

आप दिल्ली के कश्मीरी गेट बस टर्मिनल से शिमला की डायरेक्ट बस से भी जा सकते है

3. शिमला जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Shimla In Hindi

वैसे शिमला घूमने के लिए आप किसी भी समय यहाँ आ सकते है क्योंकि शिमला का मौसम साल भर घूमने के लिए एकदम अनुकूल रहता है लेकिन फिर भी अगर बात करे की साल के कौन से महीनो में जाना सबसे अच्छा रहेगा तो नवम्बर से फ़रवरी एक ऐसा समय है जब शिमला में आपको अच्छी बर्फ़बारी देखने को मिलती है|

अगर शिमला में आप बर्फ को देखने और बर्फ में मजे लेने के इरादे से आ रहें है तो नवम्बर से फ़रवरी का महिना सबसे अच्छा माना जाता है

4. शिमला में कहाँ ठहरे – Where To Stay In Shimla In Hindi

शिमला में आपको प्राइवेट से लेकर कम बजट वाले होटल मिल जाएंगे आप अपने बजट के अनुसार कही भी रुक सकते ह|अगर प्राइवेट होटल्स की हम बात करे तो इनके चार्जेज है 1500 से 2000 रूपये जिन्हें आप ऑनलाइन या डायरेक्ट वहां जाकर भी बुक कर सकते हैं

लेकिन अगर आप शिमला कही सस्ते में रुकना चाहते है तो वहां पर आपको मिल जाती है लक्ष्मी नारायण मंदिर अग्रवाल धर्मशाला इसकी अगर हम प्राइस की बात करे तो यहाँ आपको 2 बेडरूम बिना Ac के 400 रूपये और 4 बेडरूम बिना Ac के 800 रूपये में मिल जाएगी लेकिन यहाँ कोई पार्किंग उपलब्द नही है तो इसका आप ध्यान रखें|

शिमला में कम Price में होटल बुकिंग के लिए यहाँ Click करे

5. शिमला के स्थानीय खान पान – Local And Street Foods Of Shimla In Hindi

शिमला के लोगो के बिच लाल मांस एक प्रसिद्ध व्यंजन है यहाँ के लोग इसे काफी पसंद करते है इसके अलवा यहाँ कुछ स्ट्रीट फूड्स की दुकाने जैसे सीता राम एंड संस की दुनका पुरे शिमला में अपने छोले भठूरे के लिए प्रसिद्ध है शेरेएपंजाब रेस्टुरेंट में आपको हर तरह का भोजन मिल जाएगा

6. शिमला की लोकेशन – Map Of Shimla

7. शिमला की कुछ तस्वीरें – Some Local Images Of Shimla

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल (शिमला में घूमने की 10 सबसे खास जगह – Shimla Tourist Places In Hindi) पढ़ कर अच्छा लगा तो कृप्या इसे उन दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी अवश्य शेयर करें जो शिमला घूमने के बारे मे सोच रहें हों और वहां के प्रमुख दर्शनीय स्थलों के बारे मे जानने को उत्सुक हैं|

आपकी शिमला की यात्रा शुभ हो

और पढ़े:-

Leave a Reply

%d bloggers like this: