अभी कुछ समय पहले ही मार्किट में इस नई इलेक्ट्रिक कार को पेश किया गया है जहाँ इसके सारे फीचर्स भी अब हमें देखने को मिलते है, इस कार में कई खूबियाँ है जो आपको आगे पता चलने वाला है| अगर आप एक इलेक्ट्रिक कार खरीदने चाहते है लेकिन बजट उतना नही है तो आपको बता दे की MG comet ev बेहद कम बजट की कार है जिसे आप खरीद सकते है इसमें आपको कंपनी के तरफ से फाइनेंस की सुविधा भी दी जा रही है जिसके बारे में आप इसके शोरूम पर जाकर अच्छे से समझ सकते है|
आइए अब बात करते है इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में, तो यह एक फोर सीटर इलेक्ट्रिक कार है जो पूरी तरह फ्यूल पर दौड़ती है वैसे तो साइज़ में यह कार काफी छोटी है लेकिन आपको इसमें अच्छा खासा स्पेस देखने को मिल जाता है, यह सिंगल चार्ज पे 230km की रेंज देने में पूरी तरह सक्षम है|वही यह इलेक्ट्रिक कार फुल चार्ज होने में करीब 5 से 7 घंटे का वक़्त लेती है| इसे DC माध्यम से चार्ज करने पर यह मात्र 1 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है|

इसमें आपको 17.3 kwh की बैटरी देखने को मिलती है जो इस कार को हर समय पावर प्रधान करती है| इसमें मिलने वाली बैटरी के ऊपर आपको 5 से 7 साल का वारंटी भी दिया जाता है ताकि कस्टमर्स का इस कार के प्रति भरोसा और बढे| इस कार में permanent magnet synchronous motor को जोड़ा गया है जो 42ps की पावर और 110nm का टौर्क विकसित करने में सक्षम है| अगर इसकी ब्रेकिंग सिस्टम की बात करे तो इसके सामने वाले पहियों में डिस्क ब्रेक और पीछे वाले में ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल हुआ है