Tourist Places In Ayodhya In Hindi– अयोध्या वो धरती जिस पर प्रभु श्री राम का जन्म हुआ भगवान राम कि जन्म स्थली और सरयू नदी के किनारे स्थित अयोध्या देश के सबसे और हिन्दू धर्म के सात पवित्र शहरों जिन्मे अयोध्या, मधुरा, काशी, हरिद्वार, उज्जैन, कांचीपुरम और द्वारका शामिल है
अयोध्या को घाटों और मंदिरों का शहर भी कहा जाता है क्या आपको पता है अयोध्या मे कुल 5 हजार से भी अधिक छोटे बड़े मंदिर उपस्थित है इसके अलावा यहाँ कई पवित्र घाट है जिन्मे राम घाट, लक्ष्मण घाट, गुप्तार घाट और जानकी घाट प्रमुख है जिसमे स्नान कर आप जाने अनजाने मे किये गए पापों से छुटकारा पा लेते है|
अयोध्या का इतिहास करीब 9 हजार साल पुरना है जो ढेरो मंदिरों और पर्यटन स्थलों को समेटे हुए है जहाँ जाकर आप हमारी संस्कृति को न केवल करीब से देख सकते है बल्कि खुद के हिन्दू होने पर भी गर्व की अनुभूति करेंगे पहले इसका नाम फैजाबाद हुआ करता था
लेकिन बाद मे योगी जी ने इसका नाम बदलकर पुनः अयोध्या कर दिया अगर आप भी अयोध्या घूमने कि सोच रहे हैं फिर तो यह आर्टिकल आपको जरुर पढ़ना चाहिए क्योंकि इसमें हमने अयोध्या के सभी प्रमुख दर्शनीय स्थलों के बारे मे बिस्तर पूर्वक जानकारी दी है
अयोध्या में कम Price में होटल बुकिंग के लिए यहाँ click करे
Table of Contents
1. अयोध्या दर्शनीय स्थल – Top 15 Tourist Places In Ayodhya In Hindi
1.1अयोध्या के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल श्री राम जन्मभूमि – Ayodhya Ke Prasidh Mandir Shri Ram Janmbhumi In Hindi

श्री राम जन्मभूमि अयोध्या का सबसे पवित्र दर्शनीय स्थल है जो रामवाट नामक पर्वत पर स्थित अयोध्या रेलवे स्टेशन से मात्र 2 किलोमीटर की दुरी पर है दोस्तों यह वही जगह है जहाँ भगवान श्री रामचंद्र जी का जन्म हुआ था
बहुत पहले यहाँ भगवान श्री राम का मंदिर भी हुआ करता था जिसे राजा विक्रमादित्य ने बनवाया था लेकिन बाद मे इस मंदिर को अफगान से आया हुआ मुग़ल शासक बाबर ने तोड़वा दिया और उस जगह मस्जिद बना डाली
जिसे 1992 मे कारसेवको द्वरा पुनः धवस्त कर दिया गया जिसके लिये बहुत विवाद भी चला और करीब 500 वर्षो के लंबे इंतजार के बाद आज उसी स्थान पर रामलला का भव्य मंदिर बनने की शुरुआत हो चुकी है
जो आने वाले कुछ वर्षो मे बन कर तयार भी हो जाएगा दोस्तों यह हम हिन्दुओं के लिये एक बड़े ही गर्व की बात है आपको एक बार तो अपने जीवन मे इस जगह के दर्शन करने ही चाहिए
इसे भी पढ़ें:- बनारस के प्रमुख दर्शानिये स्थल
1.2 अयोध्या दर्शनीय स्थल हनुमान गढ़ी – Ayodhya Ke Darshaniya sthal Hanuman Garhi In Hindi

हनुमान गढ़ी अयोध्या के सबसे महत्वपूर्ण मंदिरों मे से एक माना जाता है जो अयोध्या रेलवे स्टेशन से केवल 1 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी की चोटी पर स्थित है जहाँ कुल 76 सीढियाँ चढ़ने के बाद मंदिर मे हनुमान जी के दर्शन होते है
इस मंदिर मे आपको हनुमान जी अपने बाल स्वरूप मे माता अंजनी के गोद मे बैठे नजर आएंगे ऐसी मान्यता है की जब प्रभु श्री राम लंका से वापस लौटे तब उन्होंने अपने प्रिय भक्त हनुमान जी को रहने के लिये यही स्थान दिया था
और साथ ही यह अधिकार भी दिया की जो भी भक्त प्रभु श्री राम के दर्शन के लिये अयोध्या आएंगे उसे सबसे पहले हनुमान जी के दर्शन पूजन करने होंगे
इसलिए जो कोई भी श्रद्धालु अयोध्या आते है वे सबसे पहले हनुमान जी के इस मंदिर के दर्शन करतें है उसके बाद ही श्री राम जन्मभूमि के लिये आगे प्रस्थान करते है
1.3 अयोध्या मे घूमने लायक जगह दशरथ महल – Ayodhya Mein Ghumne Ki Jagah Dashrath Mahal In Hindi

दशरथ महल अयोध्या शहर के बीचो-बिच स्थित हनुमान गढ़ी से बस थोड़ी ही दुरी पर है राजा दशरथ अयोध्या के राजा और प्रभु श्री राम के पिता थे इस महल के अंदर एक मंदिर भी है जहाँ भगवान श्री राम, लक्ष्मण और माता सीता के साथ-साथ भरत और शत्रुघन कि मूर्तियाँ स्थापित है|
आज यह महल एक पवित्र मंदिर के रूप मे तप्दिल हो चूका है जहाँ हर समय रामायण के पाठ और गीत संगीत होते रहते है दशरथ महल को बड़ा स्थान या बड़ी जगह के नाम से भी जाना जाता है
इसे भी पढ़े – जोधपुर मे घूमने की जगह
1.4 अयोध्या के प्रमुख पर्यटन स्थल कनक भवन – Kanak Bhavan Ayodhya Tourist Places In Hindi

जिसे ‘सोने का घर’ नाम से भी जाना जाता है क्योंकि इस मंदिर मे माता सीता और प्रभु श्री राम के सोने के मुकुट वाली प्रतिमा स्थापित है इसी कारण लोग इसे सोने का घर कहते है कनक भवन अयोध्या मे सबसे अच्छे और प्रसिद्ध मंदिरों मे से एक है
जहाँ की अदभुत वास्तुकला हर पर्यटक को आकर्षित करती है|ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर को भगवान राम की माता कैकई ने विवाह के बाद सीता जी को मुह दिखाई मे दिया था
यह महल भगवान राम और माता सीता का निजी महल था जो की समय के साथ खंडर होत गया
बाद मे राजा विक्रमादित्य और उनके बाद टिकम गढ़ की महारानी ने पुनः इसका निर्माण करवाया था यह मंदिर भी हनुमान गढ़ी से बेहद करीब है जहाँ आप पैदल चल कर भी जा सकते है
इसे भी पढ़े – जयपुर के 10 दर्शनीय स्थल
1.5 अयोध्या दर्शनीय स्थल राम की पौड़ी – Ayodhya Ke Tirth Sthal Ram Ki Paudi In Hindi

सरयू घाट के उपर ही स्थित है ‘राम की पौड़ी‘ जहाँ स्नान करने मात्र से ही जाने अनजाने मे किये गये सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है पौराणिक कथा के अनुसार एक बार लक्षमण जी सभी तीर्थ स्थलों का भ्रमण करना चाहते थे
तभी प्रभु श्री राम ने सरयू नदी के किनारे इस पौड़ी की स्थापना कि थी की संध्या के समय सभी तीर्थ यहाँ पर स्नान करने के लिए प्रस्तुत होंगे और उस समय जो भी इसमें स्नान करेगा उसे सभी तीर्थ के समान ही पुन्य कि प्राप्ति होगी|
जब प्रभु श्री राम ने जल समाधि ली उसके बाद यह पौड़ी हजारो वर्षो तक सुखी रही जिसे बाद मे कई लोगो ने इसका पुनः निर्माण करवाया आज के समय सरयू नदी का पानी पंप द्वरा राम की पौड़ी मे डाला जाता है| अगर आप राम की पौड़ी देखने आए हैं तो इसमें स्नान भी अवश्य करें
1.6 अयोध्या के प्रसिद्ध मंदिर नागेश्वरनाथ मंदिर – Ayodhya Ke Prasidh Mandir Nageshwarnath Mandir In Hindi

राम की पौड़ी पर ही स्थित है भगवान शिव का यह मंदिर जो देश के कुल 12 जोतिर्लिंगो मे से एक है पौराणिक कथा के अनुसार इस मंदिर का निर्माण भगवान राम के जेस्ट पुत्र कुश द्वरा किया गया था माना जाता है की जब कुश सरयू मे स्नान कर रहे थे
उसी समय उनका बाजूबंद कही खो गया था जो एक नाग कन्या के हाथ लगा और इसी नाग कन्या से कुश को प्रेम हो गया था नाग कन्या को शिव जी मे अथाह भक्ति थी जिसके कारण कुश ने उस नाग कन्या के लिये इस मंदिर का निर्माण करवाया था
इसे भी पढ़ें:- मथुरा के प्रमुख धार्मिक स्थल
1.7 अयोध्या दर्शनीय स्थल स्थल गुप्तार घाट – Ayodhya Ke Pramukh Darshaniy Sthal Guptar Ghat In Hindi

वो स्थान जहाँ प्रभु श्री राम ब्र्ह्मलिन हुए थे जी हाँ सरयू नदी के तट पर स्थित गुप्तार घाट एक बहुत ही पवित्र स्थान है क्योंकि ऐसा माना जाता है कि प्रभु श्री राम ने अपना राज पाट अपने पुत्र लव कुश को समर्पित कर के इसी गुप्तार घाट पर गुप्त रूप से जल समाधि ली थी
और अपने चत्रभुज विष्णु रूप मे आकर अपने परम धाम ‘वैकुण्ड’ को पधारे थे तभी से यह एक पवित्र तीर्थ स्थल बन गया जहाँ एक बार स्नान करने से मनुष्य के सारे दुखो और जाने अनजाने मे किये गये पापों से छुटकारा मिल जाता है
गुप्तार घाट पर ‘राम जानकी’ नामक मंदिर और कई अन्य मंदिर स्थित है
1.8 अयोध्या मे घूमने लायक जगह त्रेता के ठाकुर – Ayodhya Me Ghumne Layak Jagah Treta Ke Thakur In Hindi

अयोध्या मे नया घाट के पास स्थित त्रेता के ठाकुर एक बहुत ही प्राचीनं मंदिर है इस मंदिर के अन्दर प्रभु राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान, भरत और शत्रुघ्न की प्राचीन मुर्तिया रखी गई है जो काले बलुआ पत्थरों से निर्मित है|
ऐसी भी मान्यता है कि इसी स्थान पर प्रभु श्री राम ने अश्वमेघ यज्ञ किया था अगर आप अयोध्या के पावन सफ़र पे हैं तो इस जगह को बिलकुल भी मीस न करें
इसे भी पढ़ें:- भारत के सबसे प्रसिद्ध मंदिर
1.9 फैजाबाद के पर्यटन स्थल गुलाब बाड़ी – Gulab Barhi Tourist Places In Ayodhya In Hindi

फैजाबाद रेलवे स्टेशन से महज 3 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है गुलाब बाड़ी जिसका निर्माण सन् 1750 ईस्वी मे अवध के नवाब शुजा-उद-दौला के मकबरे के रूप मे किया गया था पहले यह गार्डन विभिन्न प्रकार के फूलों से भरा हुआ था
जिसके कारण इसे गुलाब बाड़ी का नाम दिया गया पर अब यह सिर्फ नाम का रह गया है क्योंकि यहाँ पहले कि तरह हर प्रकार के गुलाब के फूल बिलकुल नही रहे
यह मकबरा भारतीय पुरात्तव विभाग द्वरा संरछित है
इसे भी पढ़ें:- कोलकाता घूमने की सम्पूर्ण जानकारी
1.10 अयोध्या मे घुमने वाली जगह सीता कि रसोई – Ayodhya Me Ghumne Wali Jagah Sita Ki Rasoi In Hindi

अयोध्या मे राजकोट के पास उतारी पश्चिमी छोर पर स्थित सीता कि रसोई काफी प्रसिद्ध जगह है क्योंकि ऐसा माना जाता है की इसी स्थान पर माता सीता खाना बनाया करती थी आपको बता दें की यह एक मंदिर है
जिसके एक कोने मे किचन का मॉडल बना हुआ है जिसे सीता कि रसोई का नाम दिया गया है इसके अलवा मंदिर मे भगवान राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न के साथ-साथ उनकी की मूर्तियाँ भी विराजमान है
1.11अयोध्या मे देखने लायक जगह तुलसी स्मारक भवन – Tulsi Smarak Bhavan Best Places To Visit In Ayodhya In Hindi

16वीं शताब्दी के संत कवि गोस्वामी तुलसीदास जी ने रामचरितमानस की संरचना कि थी उनकी ही की याद मे तुलसी स्मारक भवन को सन् 1969 मे स्थापित किया गया था
यह भवन आज के मे एक विशाल पुस्तकालय और अयोध्या रिसर्च संस्थान है
इसे भी पढ़ें:- उदयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थल
1.12 अयोध्या दर्शनीय स्थल मर्णी पर्वत – Ayodhya Ke Famous Tourist Place Madi Parvat In Hindi

अयोध्या मे बसे इस पर्वत को लेकर ऐसी मान्यता है की यह उसी पर्वत के एक छोटे से तुकडे का हिस्सा है जिसे लक्ष्मण जी के मुर्छित होने पर संजिवनी की तलाश मे हनुमना जी पुरे पर्वत को उठा लाए थे
जिसका एक छोटा सा टुकड़ा रास्ते मे लाते समय यही अयोध्या मे गिर गया|था यह पर्वत अयोध्या आकर्षण का एक बहुत बड़ा केंद्र बन चूका है|
1.13 अयोध्या में घूमने की जगह राजा दशरथ समाधि स्थल – Ayodhya Me Ghumne Ki Jagah Raja Dashrath Smadhi Sthli In Hindi
अयोध्याजी से लगभग 15 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है मर्यादा पुरुषोतम भगवान श्री राम चंद्र जी के पूज्य पिताजी चक्रवर्ती सम्राट दशरथ जी की समाधी स्थली है जब राजा दशरथ ने अपने प्राण त्यागे उस समय प्रभु श्री राम वनवास को चले गये थे
तब भरत और शत्रुगन जी ने इसी स्थान पर अपने पिता का अंतिम संस्कार किया|यहाँ पे राजा दशरथ का एक मंदिर भी है जिसके अंदर महाराजा दशरथ, पुत्र भरत और शत्रुगन तथा उनके कुल गुरु गुरु वशिस्ट जी की प्रतिमा स्थापित है
1.14 अयोध्या घूमने की जगह सूरज कुण्ड – Ayodhya Ghumne Ki Jagah Suraj Kund In Hindi
राजा दशरथ जी की समाधि स्थली से थोड़ी ही दुरी पर स्थित है सूरज कुण्ड जो एक प्रकिर्तिक जल का कुण्ड है और इसमें ऐसा कहा जाता है की भगवान श्री राम के जितने भी वंशज हुए सब लोग आ के यहाँ स्नान ध्यान करते थे
और भगवान की ‘सूर्य उपासना’ करते थे ऐसा मन जाता है की इस जल में स्नान करने वालो के चर्म रोग ठीक हो जाते है भगवान श्री राम और उनकी सभी पीडिया यहाँ इस स्थान पे आके अपने ‘कुल देवता’ भगवान सूर्य का दर्शन किया करते थे
इसे भी पढ़े:- दिल्ली के 10 सबसे प्रमुख आकर्षण और घूमने की जगह
1.15 अयोध्या के फेमस पर्यटन स्थल बहु बेगम का मकबरा – Bahu Begam Ka Makbara Ayodhya Tourist Places In Hindi

इस मकबरे का निर्माण सन् 1816 ईस्वी मे शुजा-उद-दौला ने अपनी प्रिय पत्नी बहु बेगम की याद मे बनवाया था जो कि पूर्व के ताजमहल के रूप मे भी चर्चित है|यह मकबरा मुग़ल वास्तुकला मे सफ़ेद संगमरमर से बनाया गया है जिसकी ऊंचाई लगभग 42 मीटर है
इसके अलावा यह मकबरा अपने चारो तरफ हरे भरे बगीचों से घिरा हुआ है जहाँ जा कर अप्क्को आनंद की अनुभूति प्राप्त होगी
1.16 अयोध्या मे घूमने की जगह मोती महल – Ayodhya Me Ghumne Ki Jagah Moti Mahal In Hindi

यह ‘पर्ल्स महल‘ के नाम से भी जाना जाता है मोती महल फैजाबाद मे अयोध्या शहर से कुछ ही किलोमीटर देर स्थित है जिसका निर्माण सन् 1743 ईस्वी मे किया गया था
ये महल रानी उन्म्तुजौरा का निवास स्थान था जो कि नवाब शिजा – उद – दौला की पत्नी थेए यह महल मुग़ल वास्तुकला मे निर्मित है जहाँ रोजाना पर्यटकों कि भीड़ लगी रहती है|
अयोध्या मे घूमने के लिये मोटी महल एक शानदार आकर्षण है
इसे भी पढ़ें:- जम्मू कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल
1.17 अयोध्या मे देखने लायक जगह राम कथा पार्क – Ayodhya Me Dekhne Layak Jagah Ram Katha Park In Hindi
एक विशाल छेत्र मे फैला हुआ अयोध्या का यह एक सुन्दर पार्क है जिसमे ओपन एयर थिएटर और लौन है साथ ही यहाँ भक्ति के कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम, धार्मिक कार्यक्रम और कथा के लिये उपियोग मे लिय जाता है
अगर आप अयोध्या आये है तो अपने परिवार के साथ इस पार्क का भ्रमण अवश्य करे यहाँ जा कर आप बहुत रोमांचित महसूस करेंगे|
2.अयोध्या कैसे पहुंचा जाये – How To Reach Ayodhya In Hindi
2.1 हवाई मार्ग से अयोध्या कैसे पहुँचे – How To Reach Ayodhya By Flight In Hindi

अगर आप हवाई मार्ग द्वरा अयोध्या जाना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि अयोध्या मे किसी प्रकार हवाई अड्डा तो नही है पर हाँ अयोध्या से लगभग 130 किलोमीटर की दुरी पर लखनऊ हवाई अड्डा है
जो प्रदेश का सबसे प्रमुख हवाई अड्डा है जो देश के सभी बड़े शहरों से जुड़ा हुआ है यहाँ से आप टैक्सी या कैब बुक कर के अयोध्या पहुँच सकते है|
अभी पिछले दिनों दिवाली के दिन उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा किया कि जल्द ही अयोध्या मे एक भव्य हवाई अड्डा बनने जा रहा है और यह हवाई अड्डा प्रभु राम के नाम पर होगा|
2.2 रेल मार्ग से अयोध्या कैसे पहुँचे – How To Reach Ayodhya By Train In Hindi

अयोध्या रेलवे स्टेशन देश के सभी बड़े शहरों से काफी अच्छी तरह जुड़ा हुआ है आप किसी भी रेलवे स्टेशन से अयोध्या के लिये ट्रेन लेकर बड़े ही आराम से पहुँच सकते है यह सबसे बढ़िया माध्यम है अयोध्या जाने के लिये
2.3 सड़क मार्ग द्वरा अयोध्या कैसे पहुँचे – How To Reach Ayodhya By Road In Hindi

अगर आप उतर प्रदेश के किसी अगल बगल राज्य से है तो आप बस से अयोध्या आराम से जा सकते है इसके अलावा राज्य मे अयोध्या के लिये नियमित रूप से सरकारी और निजी बसें तो चलती ही है
2.4 अयोध्या मे स्थानीय परिवहन – Local Transport In Ayodhya In Hindi

अयोध्या शहर मे टैक्सी, रिकशा और बस इन तीनो कि सुविधा काफी अच्छी है आप इन मे से किसी कि भी मदद लेकर कर अयोध्या मे आराम से घुम सकते है
3. अयोध्या घूमने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Ayodhya In Hindi

अयोध्या मे भ्रमण करने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से दिसम्बर के बिच रहता है जब हलकी हलकी ठण्ड पड़ती है नही तो अन्य समय मे यहाँ का मौसम काफी गर्म और शुष्क रहता है
4.अयोध्या यात्रा मे कहाँ रुके – Where To Stay In Ayodhya In Hindi

आमतौर पर अयोध्या मे रुकने के लिए आपको कई धर्मशाला मिल जाएंगे जिन्मे श्री जानकी महल ट्रस्ट धर्मशाला और विरला धर्मशाला प्रमुख है जहाँ आपको काफी सस्ते मे Ac और Non Ac कमरे मिल जाएंगे
इसके अलावा अगर आप किसी होटल मे रुकना चाहते हैं तो वो भी यहाँ मौजूद है लगभग 500 से 800 रूपये के बिच आपको अच्छे होटल्स मिल जाएंगे
अयोध्या में कम Price में होटल बुकिंग के लिए यहाँ click करे
5. अयोध्या का नक्शा – Map Of Ayodya
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल (अयोध्या मे घूमने वाली जगह और प्रसिद्ध मंदिर Tourist Places In Ayodhya In Hindi) पढ़ कर अच्छा लगा तो कृप्या इसे उन दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी अवश्य शेयर करें जो अयोध्या घूमने के बारे मे सोच रहें हों और वहां के प्रमुख दर्शनीय स्थलों के बारे मे जानने को उत्सुक हैं|
जय श्री राम
आपकी अयोध्या की यात्रा शुभ हो
और पढ़े :