Tourist Places In Dharamshala In Hindi-धर्मशाला हिमाचल प्रदेश का एक प्रसिद्ध हिल स्टेशन है जहाँ पर्यटक गर्मियों और सर्दियों दोनों ही मौसम में आते है क्योंकि में हम सबको पता है की हिमाचल सर्दियों में बर्फ के सफ़ेद चादर से ढक जाता है और गर्मियों में भी यहाँ का मौसम ठंडा ही रहता है
यही कारण है की पर्यटक यहाँ दोनों सीजन में आना पसंद करते है यहाँ की प्रकिर्तिक सौंदर्य पर्यटकों अपनी ओर खीच लेती है धर्मशाला को पूरी दुनिया में तिबती बौद्ध गुरु दलाई लामा के निवास स्थान के रूप में जाना जाता है|
तो आज के हमारे इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहें है की धर्मशाला में आप कहाँ पर घूम सकते है, यहाँ घुमने लायाक सबसे अच्छी जगहें कौन सी है, आपको यहाँ पर कब आना चाहिए और कैसे आप यहाँ तक पहुँच सकते है
तो आप से एक निवेदन है की इसे एंड तक जरुर पढियेगा मै आपसे वादा करता हूँ की इसे पढ़ लेने के बाद आपको सब कुछ अच्छे से समझ में आ जाएगा और दुबारा आपको धर्मशाला के लिए किसी अन्य आर्टिकल को पढने की जरूरत नही पड़ेगी|
Table of Contents
1. धर्मशाला में घूमने की 10 सबसे अच्छी जगह – Best Places To Visit In Dharamshala In Hindi
हिमाचल प्रद्देश में स्थित धर्मशाला पर्यटन के नजरिये से एक काफी खुबसूरत जगह है जहाँ साल भर पर्यटक घूमने के लिए आते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको धर्मशाला में स्थित सबसे बेस्ट पर्यटन स्थलों के बारे में बताने जा रहे हैं
1.1 डल झली, धर्मशाला – Dal Lake Dharamshala In Hindi

इसे सुनकर तो आपको जम्मू कश्मीर में स्थित डल झील की याद आ गई होगी परन्तु यह अलग डल झील है जो हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में ऊँचे देवदार पेड़ो के बिच स्थित है इस डल झील का वातावरण इतना शांत और मनोरम है की इसी वजह से यहाँ अधिकतर पर्यटक आते है
और झील के किनारे अपना टाइम स्पेंट करते है और बोटिंग के मजे लेते हैं इसके अलावा यहाँ पास ही में स्थित ऋषि दुर्वासा का मंदिर है जिसके दर्शन के लिए काफी लोग जाते है|
आप भी कोशिश करियेगा की डल झील के साथ इस मंदिर के दर्शन भी हो आए आपको बहुत अच्छा महसूस होगा
1.2 धर्मशाल में घूमने की जगह त्रिउंड हिल – Dharamshala Me Ghumne Ki Jagah Triund Hill In Hindi

धर्मशाला से लगभग 14 किलोमीटर की दुरी पर स्थित त्रिउंड हिल एक ऐसी जगह है जो ट्रेकिंग के सौकीन लोगो के लिए बहुत खास है यह जगह पुरे भारत में अपनी ट्रेकिंग और कोम्पनिंग के लिए जानी जाती है
साथ ही यह पिकनिक मानाने के लिए भी एक अच्छी जगह है यहाँ की शान्ति और सुकून हर किसी को पसंद आती है|
तो अगर आप भी धर्मशाला घूमने के लिए आए है और कुछ एडवेंचरस करना चाहते है तो आप त्रिउंड ही जरुर आए|
इसे भी पढ़ें:- कश्मीर में घूमने की 10 सबसे खुबसूरत जगह
1.3 धर्मशाला का प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल नामग्याल मठ – Dharamshala Ka Prasidh Darshniya Sthal Namgyal Math In Hindi

धर्मशाला में बौद्ध धर्म को मानने वाले काफी लोग रहते है इसलिए यहाँ पर कई सारे बौद्ध मठ है और उन्ही में से एक है नामग्याल मठ जिसकी स्थापना 16वीं सदी में दलाई लामा दुतिये के द्वारा की गई थी
यह बौद्ध धर्म को मानने वाले लोगो के लिए बहुत खास जगह है क्योंकि की यहाँ तिबती बौध गुरु दलाई लामा रहते है यह उनका निवास स्थान है|
यह मठ धर्मशाला में घूमने लायक सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है जहाँ काफी श्रद्धालु आते हैं
1.4 ज्वालामुखी देवी मंदिर, धर्मशाला – Jwalamukhi Devi Temple, Dharamshala In Hindi

धर्मशाला में स्थित ज्वालामुखी देवी मंदिर की काफी मान्यता है इस प्राचीन मंदिर में माता के दर्शन के लिए काफी लोग आते हैं इसके अलावा यह मंदिर पांडओ से भी सम्बंधित है
क्योंकि की ऐसा कहा जाता है की यहाँ पर पांडओ भी आए थे| इसलिए आप यहाँ पर भी दर्शन करना न भूले|
इसे भी पढ़ें:- मैक्लोडगंज के 7 प्रमुख पर्यटन स्थल
1.5 धर्मशाला का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कांगड़ा आर्ट संग्राहलय – Kangda Art Museum Tourist Places In Dharamshala In Hindi

धर्मशाला बस स्टैंड के पास में स्थित कांगड़ा आर्ट म्यूजियम यहाँ घुमने और देखने लायक सबसे अच्छी जगह मानी जाती है यहाँ तिब्बतियों और बौध की शानदार आकृतियाँ और उनके इतिहास को दर्शाया गया है
इस म्यूजियम में आप कई पुराने गहने, दुर्लाव सिक्के, पेन्टिंग, मूर्तियाँ और पुराने मिट्टी के बर्तन देख सकते है तो काफी अच्छा ये आर्ट म्यूजियम है आपको ज्यादतर यहाँ बौद्ध धर्म से जुड़ी हुई कई चीजे देखने को मिल जाएगी
1.6 धर्मशाला में देखने लायक जगह मसरूर रॉक कट मंदिर – Masroor Rock Cut Temple Dharamshala Tourist Places In Hindi

धर्मशाला में स्थित मसरूर रॉक कट मंदिर भी काफी प्रसिद्ध स्थान है जिन लोगो को ऐतिहासिक चीजो को देखने का सौक है उन के लिए ये जगह किसी स्वर्ग से कम नही क्योंकि 10वीं शताब्दी में यहाँ इंडो आर्यन शैली की वास्तुकला में डिजाईन किये गये 15 रॉक कट मंदिर है जो पत्थरों के ठोस तुकडे से बना हुआ भगवान शिव और विष्णु को समर्पित है|
तो अगर आप धर्मशाला में आए है तो इस अदभुत मंदिर को देखना बिलकुल भी न भूले क्योकि ऐसी चीजे हर जगह देखने को नही मिलती
इसे भी पढ़े:- दिल्ली के 12 सबसे प्रमुख आकर्षण
1.7 धर्मशाला में घूमने की जगह धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम – Dharamshala Me Ghumne Ki Jagah Dharamshala Cricket Stadium In Hindi

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम दुनिया का सबसे ऊंचाई पर बना क्रिकेट स्टेडियम है जो समुद्र तल से लगभग 1457 मीटर की ऊंचाई पर अपने चारो ओर से ऊँचे हिमालय की पर्वत शिन्खालाओ से घिरा हुआ है यहाँ का मौसम हमेश खुशनुमा रहता है तो आप चाहे तो यहाँ पर भी घुमने आ सकते है|
1.8 धर्मशाला में देखने वाली जगह युद्ध स्मारक – Dharamshala Me Ghumne Ka Place War Memorial In Hindi

यह मेमोरियल धर्मशाला में घुसते ही आपको दिख जाएगा जो वीर भारतीय सैनिको की याद में बनया गया है यहाँ पर भारतीय सेना की वीरता और सौर्य को भी दर्शाया गया है तथा यहाँ पर उन सभी सैनिको के नाम पत्थरों पर लिखे गये है
जिन्होंने युद्ध में लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी तो आप युद्ध स्मारक में भी जाना न भूले
1.9 धर्मशाला की सबसे लोप्रिय जगह भाग्सू झरना – Bhagsu Waterfall Best Places To Visit In Dharamshala In Hindi

भागसू वॉटरफॉल धर्मशाला के सबसे खुबसूरत जगहों में से एक है जो प्रकीर्त प्रेमियों को अपनी और काफी आकर्षित करता है यहाँ पहुँचने के लिए आपको 1 से 2 किलोमीटर का ट्रेक करना पड़ता है जो मैक्लोडगंज और धर्मशाला को जाने वाली सड़क पर स्थित है|
यह पर्यटकों का एक पसंदीदा जगह है जहाँ हर साल हजारों की संख्या में पर्यटक घुमने जाते है इस वाटर फॉल के पास ही में भागसुनाथ मंदिर भी है जो भगवान शिव को समर्पित है यहाँ आने वाले लगभग सभी पर्यटक इस मंदिर में भगवान शिव के दर्शन करना नही छोड़ते|
भागसू झरने के आस पास कई रेस्टुरेंट और कैफ़े मौजूद हैं जहाँ पर बैठ कर कॉफ़ी पिने के दौरान इस झरने के मजे ले सकतें है
इसे भी पढ़ें:- जम्मू कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल
1.10 धर्मधाला का पवित्र दर्शनीय स्थल दलाई लामा मंदिर – Dalai Lama Temple Dharamshala Tourist Places In Hindi

दलाई लामा मंदिर धर्मशाला के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में से एक है जो काफी श्रधालुओ को अपनी और आकर्षित करती है जब आप इस मंदिर के अन्दर जाएंगे तो आपको एक अलग सी शांति का अनुभव होगा यहाँ का वातावरण काफी शांत रहता है
बौद्ध धर्म को मानने वाले लोग यहाँ आकर प्राथना करते है कहा जाता है की इस मंदिर में सुबह की प्राथना का विशेष महत्व है मंदिर के अन्दर भगवान बुध की प्रतिमा बैठे हुए आकार में स्थापित है जिसके चारो तरफ श्रध्लू परिक्रमा करते है|
यह मंदिर सुबह 8 बजे से लेकर रात 8 बजे तक खुला रहता है
1.11 धर्मशाला में देखने लायक जगह कांगड़ा किला – Dharamshala Me Dekhne Layak Jagah Kangda Fort In Hindi

हिमाचल प्रदेश राज्य के धर्मशाला से करीब 20 किलोमीटर और कांगड़ा शहर से 3 किलोमीटर की दुरी पर स्थित कांगड़ा किला भारत के प्राचीन किलों में से एक माना जाता है ऐसा कहा जाता है की जब एलेग्जेंडर ने भारत पर आक्रमण किया था तभ भी यह किला मौजूद था
इस विशाल किले का निर्माण एक राजपूत परिवार द्वारा करवाया गया था जिसकी वास्तुकला को एक बार देख लेने से आपका मन इसे बार बार देखने का करेगा इस किले में आप वाच टावर, लक्ष्मी नारायण मंदिर और आदित्यनाथ मंदिर भी देख सकते है
इसे भी पढ़े:- हिमाचल प्रदेश के 5 प्रमुख राष्ट्रीय उद्दान
2. धर्मशाला कैसे पहुंचे – How To Reach Dharamshala In Hindi
धर्मशाला हिमाचल प्रदेश का एक बेहद खुबसूरत हिल स्टेशन है जहाँ देश विदेश से हजरों की संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते है लेकिन धर्मशाल पहुँचने के लिए केवल सड़क मार्ग को छोड़ कर वायु और रेल मार्ग से कोई भी डायरेक्ट कनेक्टिविटी उपलब्द नही है
इसलिए हम आपको निचे इन तीनो माध्यम से धर्मशाला पहुंचे ने की विस्तार पूर्वक जानकारी देने जा रहे हैं|
2.1 हवाई मार्ग से धर्मशाला कैसे पहुंचे – How To Reach Dharamshala By Flight In Hindi

अगर आप वायु मार्ग के जरिये धर्मशाला आना चाहते है तो यहाँ का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा गग्गल हवाई अड्डा है जो धर्मशाला से 13 किलोमीटर दूर है लेकिन यह हवाई अड्डा भी कुछ सिमित शहरो से ही जुड़ा है
यदि फिर भी आप हवाई जहाज से ही आना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले दिल्ली एअरपोर्ट आना होगा फिर यहाँ से गग्गल एअरपोर्ट तक की फ्लाइट पकडनी होगी|
आपको गग्गल एअरपोर्ट के बाहर धर्मशाला के लिए टैक्सी मिल जाएगी जिसका किराया 300 से 350 रूपये तक पड़ेगा|
2.2 रेल मार्ग से धर्मशाला कैसे पहुंचे – How To Reach Dharamshala By Train In Hindi

धर्मशाला का नजदीकी रेलवे स्टेशन पठानकोट रेलवे स्टेशन है जो धर्मशाला से तक़रीबन 85 किलोमीटर की दुरी पर है
तो आप यहाँ उतरकर स्टेशन के बाहर बस या टैक्सी के जरिये धर्मशाला पहुँच सकते है पठानकोट रेलवे स्टेशन देश के सभी प्रमुख शहरो से अच्छी तरह जुड़ा है
2.3 सड़क मार्ग से धर्मशाला कैसे पहुंचे – How To Reach Dharamshala By Flight In Hindi

अगर आप सड़क मार्ग के जरिये धर्मशाला आना चाहते है तो हम अपको बता दें की सड़क मार्ग द्वारा धर्मशाला के लिए बसों की बहुत अच्छी सुविधा उपलब्द है| दिल्ली, पंजाब और चंडीगढ़ से धर्मशाला के लिए लक्ज़री वॉल्वो बसें भी उपलब्द है जिनका किराया कम से कम 1600 रूपये प्रतेक व्यक्ति है
इसके अलवा आप चाहे तो अपने निजी वाहन से भी आ सकते हैं धर्मशाला जाने के लिए काफी अच्छी सड़के मौजूद है दिल्ली से धर्मशाला 475 किलोमीटर दूर है यहाँ पहुँचने के लिए आपको 10 से 12 घंटे लगेंगे यहाँ की सड़के इतनी शानदार है की आप खुद भी ड्राइव कर सकते है
3. धर्मशाला घूमने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Dharamshala In Hindi

अगर आप धर्मशाला घूमने का प्लान बना रहे है तो आपके लिए यह जानना बेहद जरुरी है की वहां जाने का सही समय कौन सा है तो हम आपको बता दें की धर्मशाला में आने सही समय गर्मियों और सर्दियों दोनों मौसम में रहता है
आप किसी में भी मौसम में आ सकते है लेकिन यहाँ बरसात में आने से बचें|
4. धर्मशाला का प्रसिद्ध व्यंजन और रेस्टुरेंट – Famous Foods Of Dharamshala In Hindi
तिब्बत से काफी सटे होने के कारण धर्मशाला में तिब्बती व्यंजन काफी लोकप्रिय है खास तौर पे यहाँ के लोगो द्वारा ‘मोमोज’(Momos) को काफी पसंद किया जाता है लगभग हर धर्मशाला आने वाला पर्यटक इसे जरुर जखता है
और हम भी आप से यहीं कहेंगे की अगर धर्मशाला घूमने के लिए गये हैं या कभी जाए तो यहाँ के मोमोज को ट्राई करना तो बनता है
इसे खाए बिना धर्मशाला की यात्रा ही अधूरी है इसके अलवा यहाँ पर कई रेस्टुरेंट भी उपलब्द है जहाँ आप अपने पसंद का खाना खा सकते है|
5. धर्मशाला की लोकेशन – Dharamshala Location Map
6. धर्मशाला की कुछ तस्वीरें – Some Local Images Of Dharamshala




अगर आपको हमारा यह आर्टिकल (धर्मशाला में घूमने की 10 सबसे अच्छी जगह –Tourist Places In Dharamshala In Hindi) पढ़ कर अच्छा लगा तो कृप्या इसे उन दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी अवश्य शेयर करें जो धर्मशाला घूमने के बारे मे सोच रहें हों और वहां के प्रमुख दर्शनीय स्थलों के बारे मे जानने को उत्सुक हैं|
आपकी धर्मशाला की यात्रा शुभ हो
और पढ़े:-